फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच फरीदाबाद ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है । ACP क्राइम राजेश चेची की टीम के CIA Sector 30 के प्रभारी सतेंद्र की टीम ने एक शातिर अपराधी को उस समय दबोच लिया है जब दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरजकुंड फरीदाबाद में आने वाले हैं । गिरेन्द्र उर्फ़ टिल्लू पुत्र धर्मबीर गांव बेछोटा जिला हापुड़ का रहने वाला टिल्लू फरीदाबाद में काफी दिनों से रह रहा है अवैध शराब के व्यापार के साथ साथ अवैध असलहे भी बेंचता था । टिल्लू उत्तर प्रदेश से पिस्टल लाकर एनसीआर में बेंचता था और अब तक लगभग दो दर्जन पिस्टल बेंच चुका है । पुलिस टिल्लू से पूंछतांछ कर रही है कई और खुलासे संभव हैं ।
Haryana Abtak
Post A Comment:
0 comments: