Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

जनता के 1 करोड़ 43 लाख डकारने वाला हरियाणा का बैंक मैनेजर गिरफ्तार

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
कैथल 24 नवम्बर ( राजकुमार अग्रवाल ) कार्पोरेशन बैंक के जोनल कार्यालय
पंचकूला के डिप्टी जरनल मैनेजर की शिकायत पर दर्ज मामले में बेईमानी व
धोखाधडी पुर्वक किसान, दुकानदार तथा व्यापारी के एक करोड़ 43 लाख 26 हजार
500 रुपए का गबन करने के आरोप अंतर्गत थाना प्रबंधक पुंडरी द्वारा
कार्पोरेशन बैंक की पुंडरी शाखा के सिनियर मैनेजर को गिरफ्तार किया गया
है। डिप्टी जीएम के अनुसार आरोपी के कृत्य से जंहा आमजन में बैंक की शाख
को बट्टा लगा है, वहीं उनके उपभोक्ताओं को बेवजह परेशानी का सामना करना
पड़ा।  व्यापक पुछताछ के लिए आरोपी का न्यायालय से 26 नवम्बर तक 3 दिन का
पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। घोटाले की रकम बढऩे की संभावना जताई जा
रही है, जिस बारे कार्पोरेशन बैंक भी व्याकप जांच पड़ताल कर रहा है।
पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप ङ्क्षसह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएचओ
थाना पुंडरी इंस्पेक्टर सतीश कुमार द्वारा 23 नवम्बर को आरोपी वतनदीप
छौक्कर वासी सैक्टर 12 फेस 2 हुड्डा पानीपत को गिरफ्तार किया है। व्यापक
पुछताछ व नगदी बरामद करने के लिए आरोपी का 23 नवम्बर को ही अदालत से 26
नवम्बर तक 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गयाा। 

एसपी ने बताया कि 13नवम्बर को थाना पुंडरी में कार्पोरेशन बैंक के जोनल कार्यालय पंचकूला के
डिप्टी जरनल मैनेजर एच.एस. नागेंद्रा की शिकायत पर भादसं. की धारा 406,
409, 420 अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। डिप्टी जीएम के आरोप अनुसार
आरोपी द्वारा स्वीकृत हुए ऋण / लिमिट में से बोगस तरीके द्वारा हस्ताक्षर
युक्त ब्लैक चैक की मार्फत धोखाधड़ी करते हुए प्रीतम singh  हरसौला,
रामकला ब्राहमणीवाला, कृष्कांन लाल हरसौला, शिबाराम काकौत, ललित सेगा,
मनीष बालु, हरीश पुंडरी, मोनु पुंडरी, सतपाल कोटडा, नरेंद्र पुंडरी,
राजपाल ढ़ांड, शलैंद्र हजवाना, ईशम ङ्क्षसह कौल, जरनैल ङ्क्षसह भाणा,
विकाश कुमार रामगढ़ पांडवा, कर्मबीर ङ्क्षसह तितरम, गुरबचन ङ्क्षसह खेडी
सिकंदर, महेंद्र ङ्क्षसह फ्रांसवाला, शमशेर ङ्क्षसह पबनावा, नरेश कुमार
मंडी टाउनशीप कैथल, सतपाल नीमवाला-किच्छाना, प्रवीन पुंडरी, दयानंद
पुंडरी सहित 23 किसान, दुकानदार तथा व्यापारी वर्ग के साथ धोखाधडी करना
पाया गया है। इस सबंद्ध में कार्पोरेशन बैंक तथा पुंडरी पुलिस द्वारा
गहनता पुर्वक व्यापक जांच की जा रही है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: