फरीदाबाद: त्यौहार हमेशा भाईचारा बढ़ाते हैं वो चाहे किसी भी धर्म के त्यौहार हों, फरीदाबाद में पत्रकारों की संस्था सिटी प्रेस क्लब ने शहर में दूसरी बार इतिहास रच डाला हैं जिसके प्रोग्राम में भाग लेने वाले न कांग्रेस के होते हैं न भाजपा के, न कोई खुद को पुलिस कमिश्नर न समझता है न जिला अधिकारी, न कोई खुद को मंत्री विधायक समझता है न कुछ और सब खुद को सिर्फ फरीदाबाद का आम नागरिक समझते हैं और जिले के विकास की बात करते हैं । कल शाम क्लब ने दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया था जहाँ सभी नेता अधिकारी मौजूद थे ।
इसके पहले क्लब ने ऐतिहासिक होली मिलन समारोह आयोजित किया था जिसमे शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए थे । कल दीवाली मिलन समारोह में फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर डाक्टर हनीफ कुरेशी भी अपनी बेगम के साथ पहुंचे थे कमिश्नर कुरेशी ने होली की तरह दिवाली मिलन समारोह की महफ़िल में अपने मधुर गीतों से चार चाँद लगा दिया देखें एक वीडियो,,,
Post A Comment:
0 comments: