Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

VIDEO: देश की भलाई के लिए एक बड़े सफर पर निकला उद्योगपति राजीव चावला का चेला

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)



फरीदाबाद: देश के जाने माने उद्योगपति राजीव चावला से प्रेरणा लेकर उनका ही एक दोस्त जो उद्योगपति भी है । एक बड़े अभियान पर निकला है । राजीव चावला को गुरु बताने वाला ये युवक बेटी बचाओ, बेटी बढाओ, स्वच्छ भारत अभियान और देश की सेना का साथ दो, सेना की इज्जत करो सहित कई मुद्दे को लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक की साइकिल यात्रा पर निकला है । युवक का कहना है कि राजीव चावला उसके आदर्श हैं और उनसे प्रेरणा लेकर वो देश के लिए कुछ करने के लिए निकल पड़ा ।

युवक का नाम पंकज है जो नोयडा की एक फ़ूड कंपनी का डायरेक्टर है । युवक सात आठ  देशों का भ्रमण कर चुका है । युवक को कश्मीर में सेना के कई जवान मिले जिनका भारतीयों के लिए सन्देश था कि हम बार्डर पर दुश्मन से लड़ रहे हैं आप देश में आपस में न लड़ें । दो वीडियो हैं देखें ,,,छोटा भाई धर्मेंद्र प्रताप सिंह जो सच खबर डॉट  काम, बेस्ट हिंदी न्यूज़ डॉट काम और फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज़ डॉट काम के मुख्य संपादक भी है, उसने पंकज से बात किया ,,,
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: