फरीदाबाद 24 October 2016: पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर निरीक्षक नवीन कुमार प्रभारी क्राइम ब्रांच बदरपुर ने टीम ने तीन साल से भगोडा चल रहे भवानी पुत्र सुदेश कुमार निवासी मकान न0 260 पर्वतीय कालोनी फरीदाबाद को बडखल चौक से धर दबौचा।
क्राइम ब्रांच बदरपुर ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने फर्जी कागजात तैयार करके बैंको को चुना लगाना अपना प्रोफेशन बना रखा था, मार्च 2013 से भगोड़ा चल रहे भवानी पुत्र सुदेश कुमार निवासी मकान न. 260 गली न० 3 पर्वतीय कालोनी फरीदाबाद के दो साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है। लेकिन अपनी चतुराई से भवानी सिंह लगातार फर्जी कागजात तैयार करके बैंकों और फाईनेन्स कंपनियों को चुना लगाते आ रहा था। पुलिस से बचने के लिए अपना नाम बदल बदल कर अलग अलग जगहों पर रह रहा था। जिसको आज दिनाक 24-10-16 को अदालत फरीदाबाद में पेश किया जायेगा।
Post A Comment:
0 comments: