Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अजय देवगन बोले नहीं करूंगा पाक कलाकारों के संग काम, काजल बोलीं अपने पति पर मुझे गर्व है

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


मुम्बई 09 October: मेरी फ़िल्में पाकिस्तान में रिलीज हों या न हों मुझे इसकी चिंता नहीं है ये समय देश के साथ खड़े होने की है इसलिए मैं फिलहाल पाकिस्तान के कलाकारों के साथ काम नहीं करूंगा । ये कहना है अभिनेता अजय देवगन का जिनकी फिल्म शिवाय और करण जौहर की फिल्म ये दिल है मुश्किल एक साथ रिलीज होने वाली हैं । जौहर की फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के ख़ास भूमिका है । 

अजय देवगन ने कहा कि सबसे पहले मैं एक भारतीय हूँ इसलिए अगर मेरे फिल्म पकिस्तान में नहीं भी रिलीज होती तो मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है । अजय देवगन ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकार कमाते यहां हैं साथ अपने देश का देते हैं हम लोगों को उनसे कुछ सीखना चाहिए । अजय देवगन की इस बात पर उनकी पत्नी काजोल ने एक ट्वीट कर उनकी तारीफ़ की । काजोल ने लिखा कि गैर राजनीतिक और सही निर्णय लेने पर मुझे अपने पति पर बहुत गर्व है । 

So proud of my husband for taking a non political and absolutely correct stand .

मालुम हो कि उडी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की गई थी । कई कलाकारों ने पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन किया था तो कई कलाकारों ने पाकिस्तानी कलाकारों को देश छोड़ने की बात की थी । 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: