फरीदाबाद: एक पीडिता बा उम्र 27 साल निवासी फरीदाबाद की षिकायत पर महिला थाना सैक्टर 16 फरीदाबाद में अभियोग न0 161/16 धारा 323,451,354ए.506 आई.पी.सी. के अधीन अंकित हुआ जिसमे षिकायतकर्ता ने बतलाया कि मेरी बहन का रिस्ता नेहा पुत्री सतीष निवासी फरीदाबाद के साथ तय हुआ था। फिर दोनो के बीच आपस में कोई गलत फैमी हो गई थी फिर दोनों ने अपना रिस्ता तोड दिया था। दिनांक 29.10.16 को समय 8ः00 बजे नेहा अपने परिवार के साथ हमारे घर आई। वो लोग हमारी बैठक मे बैठ गये में उनके लिए पानी लेकर गई तो नेहा के भाई सतनाम ने मेरा कमीज पकड लिया और अन्दर हाथ डालकर मेरी छाती पकड ली और कहा सबके सामने तुझे नंगा करता हूॅ। सतनाम ने मुझे थप्पड मारे और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावे। जिस पर पुलिस ने अभियोंग अकित कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Post A Comment:
0 comments: