लखनऊ: जितेंद्र प्रताप सिंह। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर विवादित बयान देकर सुर्ख़ियों में आये पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह अब साइकिल पर सवार हो सकते हैं । मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें समाजवादी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है । बयान के बाद भाजपा से निकाले गए दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह को हाल में बीजेपी ने महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष बनाया था अगर दयाशंकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाते हैं तो मिया बीवी में जंग संभव है । स्वाति सिंह भाजपा के लिए प्रचार करेंगी कही से चुनाव भी लड़ सकती हैं, दयाशंकर सपा के लिए प्रचार करेंगे वो भी कहीं से चुनाव लड़ सकते हैं दिन भर मिया बीवी अपने अपने विपक्षी पार्टियों के खिलाफ बोलेंगे, रात में घर पहुंचेंगे तो????
अखिलेश ने दया शंकर को खुला निमंत्रण दिया है उन्होंने कहा कि अगर दयाशंकर हाँ बोलते हैं तो उसी समय उन्ही पार्टी में शामिल कर लिया जाएगा और जिस समय अखिलेश ये बोल रहे थे उस समय दयाशंकर भी एक आवार्ड समारोह में मौजूद थे । वर्तमान समय में अखिलेश अपनी पार्टी का जमकर प्रचार कर रहे हैं । दो दिन पहले हुई परिवार की महाभारत भूलकर अखिलेश भाजपा पर जमकर निशाना साध रहे हैं । कल अखिलेश ने कहा कि अमित शाम ने इटावा में कहा कि प्रदेश में विकास नहीं हुआ है जबकि उन्हें नहीं मालुम कि जहाँ उनका हेलीकाफ्टर उतरा उसे हमने बनवाया था जिस मंच से अमित शाह ने रैली को संबोधित किया उसे नेताजी ने तैयार करवाया था ।
Post A Comment:
0 comments: