Faridabad: हरभजन पुत्र उजियारे निवासी सैक्टर 5 गुडगाॅव की षिकायत पर थाना सैक्टर 7 फरीदाबाद में अभियोग न0 832/16 धारा 392, 34 आई.पी.सी. धारा 25/54/59 Arms Act के अधीन अंकित हुआ जिसमे षिकायतकर्ता ने बतलाया कि मैं ड्राईवरी करता हूॅ दिनांक 24.10.16 को गुडगाॅव कम्पनी से गाडी लेकर बल्लबगढ़ सैक्टर 2 के लिए निकला था समय 4ः30 बजे मैं बाटा चैक के पास पहुचा तो बाटा चैक पर दो नौजवान लडके खडे थे। उन्होने मुझे रूकने का इषारा किया किया मैने गाडी रोक दी। तो उन्होने कहा हमें पलवल जाना है मैने कहा मै सैक्टर 2 तक जाउंगा उन्होने कहा ठीक है हमें वही छोड देना।
दोनों नौजवान लडके मेरी गाडी में बैठ गये। जब मैं सैक्टर 7 मार्किट से होता हुआ सेक्टर 8 बाई पास पर पहुंचा तो उनमें से एक लडके ने कहा कि मुझे बाथरूम जाना है। मैने गाडी रोकी दी जैसे ही वो नीचे उतरा उसने मेरे पास आकर मुझे पिस्टल लगा दिया और गाडी में बैठे दुसरे लडके ने मेरी गर्दन पकड कर मुझे पीछे खीच लिया और कहा षोर मचाया तो गोली मार देंगे। पिस्टल वाला लडका मुझे सीट के बीच में दबाकर बैठ गया और दुसरा लडका गाडी चलाने लगा। जो मेरा मोबाईल व पर्स छीन लिया फिर मुझे हीरापुर रोड पर जंगल में फैककर गाडी लूट कर ले गये। आरोपीयों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावे। जिस पर पुलिस ने अभियोंग अंकित कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
दोनों नौजवान लडके मेरी गाडी में बैठ गये। जब मैं सैक्टर 7 मार्किट से होता हुआ सेक्टर 8 बाई पास पर पहुंचा तो उनमें से एक लडके ने कहा कि मुझे बाथरूम जाना है। मैने गाडी रोकी दी जैसे ही वो नीचे उतरा उसने मेरे पास आकर मुझे पिस्टल लगा दिया और गाडी में बैठे दुसरे लडके ने मेरी गर्दन पकड कर मुझे पीछे खीच लिया और कहा षोर मचाया तो गोली मार देंगे। पिस्टल वाला लडका मुझे सीट के बीच में दबाकर बैठ गया और दुसरा लडका गाडी चलाने लगा। जो मेरा मोबाईल व पर्स छीन लिया फिर मुझे हीरापुर रोड पर जंगल में फैककर गाडी लूट कर ले गये। आरोपीयों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावे। जिस पर पुलिस ने अभियोंग अंकित कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
Post A Comment:
0 comments: