New Delhi 16 September 2016: रियो ओलम्पिक के दौरान हरियाणा के पहलवान नरसिंह यादव डोपिंग टेस्ट के मामले में फंस गए थे जिस कारण ओलंपिक से बाहर हो गए थे । उस समय हरियाणा में बवाल मचा था । नरसिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सहायता माँगी थी । अब पहलवान नरसिंह यादव के केस के पूरे मामले की जांच सीबीआई करेगी । इंडियन रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजभूषण शहरान सिंह ने इसकी पुष्टि की है उन्होंने आज कहा कि भारतीय रेसलर के डोपिंग मामले की जाँच सीबीआई करेगी ।
भारतीय कुश्ती महासंघ से स्वीकार किया है कि वह खेल पांचाट को यह यकीन नहीं दिला सका कि पहलवान नरसिंह साजिश का शिकार हुए हैं । इस वजह से फैसला उनके पक्ष में नहीं गया और नरसिंह को रियों ओलंपिक से बाहर होना पड़ा और चार साल का प्रतिबन्ध झेलना पड़ा । इस फैसले के बाद नरसिंह फूट फूट कर रोये थे बाद में उन्होंने बयान दिया था कि साजिशकर्ताओं को छोड़ूंगा नहीं ।
Post A Comment:
0 comments: