Faridabad 15 September 2016: महेन्द्र प्रताप पुत्र श्री गिराज भडाना निवासी 6 गली नं0 1 संजय इन्कलेव पर्वतीया कालोनी एन.आई.टी फरीदाबाद की षिकायत पर थाना सारन फरीदाबाद में अभियोग न0 610/16 धारा 323,341,506,34 आई.पी.सी. के अधीन अंकित हुआ जिसमे षिकायतकर्ता ने बतलाया कि दिनांक 13.09.16 को देवेन्द्र, अमित, योगेष, राहूल द्वारा षिकायत कर्ता के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने बारे अंकित कराया। आरोपीयों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावे।
जिस पर पुलिस ने अभियोंग अकित कर आरोपी देवेन्द्र पुत्र नहेरू निवासी गांव सिहा पलवल को गिरफतार करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है
Post A Comment:
0 comments: