पलवल, 21 फरवरी। हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य पलवल को साफ और स्वच्छ बनाकर देशभर में नंबर वन बनना है, जिसके लिए सरकार व जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पलवल जिला को साफ और सुंदर बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी, जिसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है।
उन्होंने पलवल को स्वच्छता और सुंदरता के मामले में आगे लाने के लिए आमजन सहित सामािजक संस्थाओं से सहयोग का आह्वïान करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर पलवल को देश का सबसे सुंदर और स्वच्छ जिला बनाएंगे।
खेल मंत्री गौरव गौतम शुक्रवार को जिला नगर आयुक्त कार्यालय पलवल से कूड़ा-कर्कट एकत्रित करने के लिए लगभग एक दर्जन ट्रेक्टर-ट्रालियों को नारियल फोडक़र व हरी झंडी दिखाकर पलवल शहर की जनता को समर्पित करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पलवल की सफाई व्यवस्था बिल्कुल दुरूस्त नजर जाएगी। नगर परिषद को पलवल को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
अधिकारी और जन प्रतिनिधि पलवल को साफ, स्वच्छ और ग्रीन बनाने के लिए प्रतिबद्ध : खेल मंत्री
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल की जनता से चुनाव से पहले किए गए एक-एक वादे को पूरा किया जाएगा, पलवल को साफ और स्वच्छ बनाना भी एजेंडे में शामिल है। उन्होंने कहा कि जिला के प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जन प्रतिनिधि तक पलवल को साफ, स्वच्छ और ग्रीन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। पलवल का सौंदर्यीकरण करने के उद्देश्य से शहर के अंडरपास और चौक-चौराहों को ऐतिहासिक धरोहरों और महान विभुतियों की वॉल पेंटिंग से सजाया जा रहा है।
शहर के प्रमुख स्थानों पर ऐतिहासिक धरोहरों जैसे लाल किला, गेटवे ऑफ इंडिया, अन्य प्रसिद्ध इमारतें और महान व्यक्तियों के चित्र बनाए गए हैं। इस पहल न केवल हमारी वर्तमान पीढ़ी बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलेगी। सेल्फी प्वाइंट, वॉल पेंटिंग, ग्रीनरी और क्लॉक टॉवर से से शहर की सुंदरता में चार चांद लगे हैं। आने वाले समय में पलवल सुंदरता और स्वच्छता के मामले में और भी भव्य और दिव्य नजर आएगा।
भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा : गौरव गौतम
खेल मंत्री ने गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जीरो टोलरेंस की नीति पर आगे बढ़ते हुए हरियाणा प्रदेश में विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है। प्रदेश सरकार का मानना है कि कोई भी प्रदेश तभी विकास कर सकता है, जब वहां कोई भ्रष्टाचार न हो।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों व जनता को परेशान करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की खून-पसीने की कमाई पर नजर रखने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
पलवल को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए सभी आएं आगे : उपायुक्त
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिले को साफ और स्वच्छ रखने के लिए आमजन से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि सभी जिलावासियों को पलवल को साफ और सुंदर बनाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी सफाई अभियान तभी सफल हो सकता है जब इसमें सब मिलकर सहयोग करें।
यह कार्य केवल सरकार, जिला प्रशासन या सफाई कर्मचारी का नहीं बल्कि यह एक जन आंदोलन है, जिसमें सभी को मिलकर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने आमजन से आह्वान किया वे कूड़े को इधर-उधर न डालकर कूड़ेदान में ही डालें। इसके अलावा आमजन अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, चेयरमैन नगर परिषद यशपाल, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।