Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Search This Blog

Recent PostAll the recent news you need to know

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने FMDA के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश

CABINET-MINISTER-VIPUL-GOYAL-HARYANA

चंडीगढ़/फरीदाबाद, 06 नवंबर- हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फ़रीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) के अधिकारियों साथ बैठक करते हुए काम में कोताही न बरतने और तय समय में विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और तय समय में काम पूरा न होने पर जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए। हमारा लक्ष्य तय समय में विकास कार्यों को पूरा कर फरीदाबाद को और आगे बढ़ाना है और आमजन को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान करना है।

कैबिनेट मंत्री गोयल ने बैठक में अधिकारियों को सड़कों से संबंधित विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि काम को पूरा करने के लिए दैनिक कार्यक्षमता को बढ़ाया जाए, ताकि फरीदाबाद निवासियों को आवागमन में असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी संबंधित क्षेत्र का दौरा कर समस्याओं को जाने और उनका निदान करें। उन्होंने मल्टी लेवल पार्किंग से जुड़े विकास कार्यों की भी समीक्षा की।

उन्होंने सीवरेज और बारिश से होने वाले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए और बेहतर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां भी पानी निकासी की समस्या है, उसका जल्द और स्थायी समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने एसटीपी के पानी का सिंचाई के लिए ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की कार्ययोजना पर बल दिया ताकि पानी का सदुपयोग किया जा सके।

कैबिनेट मंत्री गोयल ने कहा कि फरीदाबाद में आगे आने वाले समय में पीने के पानी की किल्लत न हो, उसके लिए अधिकारियों को अभी से ही योजना पर काम करने की जरूरत है। क्योंकि पानी की खपत दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। उन्होंने अधिकारियों को पेयजल सप्लाई को एक समान और निर्बाध आपूर्ति करने के भी निर्देश दिए।

कल 7 नवंबर को नई दिल्ली में होगा ‘‘सशक्त युवा विकसित भारत’’ विषय पर वॉकथॉन का आयोजन

Walkathon-on-the-topic-“Strong Youth Developed India”-in-Delhi

फरीदाबाद, 6 नवंबर- भारत स्काउटस एवं गाइडस के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ के.के. खंडेलवाल ने कहा कि कल यानि 7 नवंबर, 2024 को भारत स्काउटस एवं गाइडस के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं और इस दिशा में हीरक जयंती वर्ष में नई दिल्ली में ‘‘सशक्त युवा विकसित भारत’’ विषय पर एक भव्य वॉकथॉन को आयोजित किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में ‘‘सशक्त युवा विकसित भारत’’ विषय पर भव्य वॉकथॉन में लगभग एक हजार बच्चे भाग लेंगें। 

वे आज नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वॉकथॉन रन फॉर बीएसजी को गौरव गौतम, युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), हरियाणा सुबह 7.00 बजे (रिपोर्टिंग सुबह 5.45 बजे, इंडिया गेट, नई दिल्ली) इंडिया गेट से झंडी दिखाकर रवाना करेंगें। उन्होंने बताया कि यह वॉकथॉन प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी द्वारा प्रचारित मिशन लाइफ पहल का समर्थन करती है, जो स्थिरता, फिटनेस और युवा सशक्तिकरण पर केंद्रित है। इस यादगार कार्यक्रम के लिए देश भर से प्रतिभागी एकत्रित होगे तथा बीएसजी राज्य, जिला और स्थानीय संघ देश भर में आंदोलन के लिए एकता को बढ़ावा देने के लिए इसी प्रकार के वॉकथॉन का आयोजन करेंगे।

*वर्तमान में इस संस्था के माध्यम से 65 लाख सदस्य प्रशिक्षण ले रहे हैं - खंडेलवाल*

उन्होंने बताया कि भारत स्काउटस एवं गाइडस दुनिया की अकेली ऐसा संस्था है जिनके सदस्य तीन प्रतिक्षा लेते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस संस्था के माध्यम से 65 लाख सदस्य प्रशिक्षण ले रहे हैं तथा अब तक लगभग 4.5 करोड इस संस्था के साथ जुड चुके हैं। उन्होंने बताया कि भारत स्काउटस एवं गाइडस में स्काउटिंग में प्रतिज्ञा ली जाती है कि मैं ईश्वर व देश के प्रति कर्तव्य का पालन करूंगा अर्थात सारी मानवता के प्रति कर्तव्य करना, बीमार की तिमारदारी करना, प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में सहयोग करना, पशु व पक्षियों के देखभाल तथा पेड व पौधों इत्यादि का सरंक्षण करना शामिल है। 

उन्हांेने देश के प्रति प्रतिज्ञा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि एक स्काउट को वतन के वास्ते जीना सिखाया जाता है तथा सार्वजनिक रक्षा करना, सदभाव बनाए रखना, मेलजोल बनाए रखना तथा दूसरों की सहायता बनाए रखना भी सिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि कभी दूसरों की सहायता करना व्यर्थ नहीं जाता है क्योंकि यह प्राकृतिक प्रवृति बन जाती है। 

*भारत स्काउटस एवं गाइडस को अब नई चुनौतियों के साथ आगे बढना होगा- खंडेलवाल*

डॉ खंडेलवाल ने बताया कि एक स्काउट को अच्छा नागरिक भी बनाया जाता है और इस संबंध में नौ नियम का पालन करना एक स्काउट को बताया जाता है जिसमें क्रेडिविलिटी, अनुशासन, सहासी होना, विनम्र होना इत्यादि हैं। उन्होंने बताया कि स्काउट एक अच्छे नागरिक को तैयार करना एक नींव हैं ताकि एक अच्छा नागरिक तैयार हो सकें। 

उन्होंने बताया कि इसमें जीवन को जीने का कौशल, नैतिक कर्तव्यों के साथ-साथ भौतिकता को ध्यान में रखते हुए सहायता करना, प्रबंधन जैसी कुशलता सिखाई जाती है। उन्होंने कहा कि भारत स्काउटस एवं गाइडस को अब नई चुनौतियों के साथ आगे बढना होगा क्योंकि नई शिक्षा नीति के अनुरूप हमें आगे बढना होगा और इस कडी में भारत स्काउटस एवं गाइडस ने कक्षा एक से 12वीं तथा 12वीं के बाद पढने वाले छात्रों के लिए नए पाठयक्रम तैयार किए हैं ताकि नई युवा पीढि को ओर भी अधिक सशक्त बनाया जा सकें। 

*भारत स्काउटस एवं गाइडस को आज के युवा के अनुरूप ढालना होगा- खंडेलवाल*

उन्होंने कहा कि भारत स्काउटस एवं गाइडस को आज के युवा के अनुरूप ढालना होगा क्योंकि आज का युवा आईटी, एआई और नोलेज आधारित है और इसलिए आज के युवा को सक्रिय रूप से भागीदारी करने के लिए भारत स्काउटस एवं गाइडस को नए रूप में काम करना होगा। उन्होंने जम्बूरी के बारे में बताया कि जम्बूरी एक प्रकार से एकत्रित होकर रहकर काम करने की प्रणाली है और जमूरी में 25 से 30 हजार युवा एक साथ टेंटेड एरिया में 7 से 10 दिन तक रहते हैं ताकि उनमें टीम भावना का विकास हो सकें और वे अपने कौशल को दिखा सकें। 

इस संबंध में उन्होंने बताया कि आने वाली 28 जनवरी, 2025 से 3 फरवरी, 2025 के बीच तमिलनाडु की त्रिचुरापल्ली में जमूरी का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी और वहां पर एक ट्राइवल फेयर भी आयोजित किया जाएगा। इस जमूरी में विदेशों से 5 हजार बच्चे शामिल होगें और तमिलनाडु सरकार द्वारा लगभग 30 करोड रूपए खर्च किए जाएंगें। 

इस मौके पर भारत स्काउटस एवं गाइडस के कार्यकारी निदेशक व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

*भारत स्काउट्स एवं गाइड्सः* 

स्वतंत्रता-पूर्व भारत (1907-1947) में स्काउटिंग और गाइडिंग गतिविधियों का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय स्काउटिंग और गाइडिग  परिषदों से संबद्ध विभिन्न संघों द्वारा किया जाता था। भारत में स्वतंत्रता के बाद, भारत सस्कार के शिक्षा मंत्रालय ने इन आंदोलनों को मूल्यवान शैक्षिक कार्यक्रमों के रूप में मान्यता दी और बॉय स्काउट्स ऑफ इंडिया हिंदुस्तान स्काउट एसोसिएशन गर्ल गाइड्स एसोसिएशन और सेवा समिति जैसे संगठनों को एकीकृत करने के प्रयास आरम्भ किस तत्कालीन शिक्षा सचिव डी ताराचंद के नेतृत्व में इन प्रयासों के परिणामस्वरूप भारत में स्काउटिंग और गाइडिंग गतिविधियों के लिए एकीकृत संगठन के रूप में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का गठन हुआ।

सभी राशन डिपो पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे : राजेश नागर

Haryana-Civil-Supplies-and-Consumer-Affairs-Minister-Rajesh-Nagar

चंडीगढ़ , 6 नवंबर - हरियाणा के खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी डिपो होल्डर से राशन का वितरण जल्द से जल्द करवाना सुनिश्चित करें। जानबूझकर देरी करने वाले डिपो होल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी राशन डिपुओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि गरीबों के राशन में गड़बड़ी कतई सहन नहीं की जाएगी।

नागर आज यहां खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर तक के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा भी उपस्थित थी।

हरियाणा के खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री ने विभाग की प्रथम बैठक लेते हुए सभी कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं  कि कोई भी गरीब पात्र व्यक्ति अपने हक़ से वंचित न रहे , हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री के उसी सपने को साकार करने में लगी हुई है। ग़रीबों को एएवाई तथा बीपीएल कार्ड के माध्यम से दिए जाने वाले राशन की समुचित मात्रा समय पर पहुँचाने के लिए उन्होंने जहां अधिकारियों से सहयोग करने का आह्वान किया वहीं गड़बड़ी करने वाले डिपो होल्डरों को संरक्षण देने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर दोषी पाए जाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी राशन डिपुओं पर राशन एक तारीख से पहले पहुंच जाना चाहिए ताकि गरीब लोग समय पर अपने अनाज का प्रबंध कर सकें। उन्होंने सभी डिपुओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि इन कैमरों से निगरानी जिला स्तर और मुख्यालय स्तर पर की जाएगी। इससे डिपों होल्डरों के कार्य में पारदर्शिता आएगी और गरीब व्यक्तियों के राशन में धांधली होने से भी बचा जा सकेगा।

राजेश नागर ने राशन वितरण का ऑनलाइन डाटा अपडेट रखने के निर्देश देते हुए कहा कि जब भी डिपो पर राशन पहुंचता है तो इसकी सूचना उपभोक्ताओं तक मुनादी के माध्यम से करवाने के साथ -साथ व्हाट्सअप्प और टैक्सट-मैसेज के माध्यम से तुरंत पहुंचनी चाहिए। डिपुओं के लिए निर्धारित समय में डिपो को पूरा महीना या तब तक खोलकर रखना अनिवार्य होगा जब तक उसके क्षेत्र में शत -प्रतिशत राशन का वितरण न हो जाये।

उन्होंने यह भी कहा कि एक परिवार के केवल एक व्यक्ति को ही राशन डिपो का लाइसेंस मिलना चाहिए , मिलीभगत से कई डिपुओं का लाइसेंस लेने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी और लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। 

DC हरीश कुमार वशिष्ठ ने हथीन व होडल के गांवों में जाकर जलभराव वाले क्षेत्रों का लिया जायजा

DC-Harish-Kumar-Vashisht-Palwal

पलवल, 6 नवंबर। डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बुधवार को जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उपमंडल हथीन के अंतर्गत आने वाले गांव मंडकोला, मढनाका, आलूका, कोंडल, नौरंगाबाद आदि गांवों व होडल के गांव गढ़ीपट्टïी में पहुंचकर जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा संबंधित विभाग के विभागाध्यक्षों को जल निकासी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अधिकारी जलभराव वाले क्षेत्रों में से पानी की निकासी के लिए ठोस व प्रभावी कदम उठाएं ताकि ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रपोजल तैयार करें। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हुई बरसात के कारण उपमंडल हथीन के कई गांवों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। 

इससे पहले उपायुक्त  डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने मंडकोला स्थित विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक लेते हुए जल निकासी बारे विस्तार से चर्चा की और जल भराव की समस्या का प्रॉपर तरीके से समाधान करवाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि संबंधित अधिकारी जल भराव से संबंधित समस्या के समाधान के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि समस्या का जल्द से जल्द स्थाई समाधान हो सके। इस अवसर पर उपायुक्त ने ग्रामीणों से जल निकासी के लिए सुझाव भी लिए। ग्रीमीणों ने उपायुक्त को अपने विभिन्न प्रकार के सुझाव देते हुए इस कार्य के लिए किसी विशेषज्ञों की सलाह लेने का भी सुझाव दिया ताकि समस्या का स्थाई समाधान हो सके और ग्रामीणों व किसानों को समस्या से छुटकारा मिल सके। 

सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल स्थापित करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि खेतों में जलभराव होने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा पंप सेट चलवाकर भी खेतों से पानी की निकासी करवाई जा रही है। भविष्य में किसानों को ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए भी जिला प्रशासन कार्य कर रहा है।

निरीक्षण के दौरान गांवों के सरपंचों व ग्रामीणों ने डीसी को जलभराव व अन्य समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। डीसी ने ग्रामीणों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ट्यूबवैल पर पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने सहित अवैध ट्यूबवैल कनेक्शन कटवाने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान होडल के विधायक हरिंद्र सिंह, पूर्व विधायक प्रवीण डागर, मनोज रावत, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, रश्मि सहरावत, एसडीएम हथीन संदीप अग्रवाल, एसडीएम होडल रणवीर सिंह, जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह, बीडीपीओ नरेश कुमार, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता मोहित कुमार, सिंचाई विभाग के मकैनिकल अनुभाग के कार्यकारी अभियंता हितेश धारीवाल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता, गांवों के पंच-सरपंच सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

स्वरोजगार के लिए विधवा महिलाओं को मिलेगा 3 लाख तक का ऋण : DC

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD

फरीदबाद, 06 नवंबर। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि विधवा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए हरियाणा महिला विकास निगम (एलडब्लयूडीसी) की ओर से राज्य की विधवा महिलाओं को स्वयं का व्यवसाय करने के लिए बैंक के माध्यम से तीन लाख रुपए तक का ऋण आसान किस्तों में कम ब्याज पर उपलब्ध करवाया जाता है। 

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि विधवा महिलाओं को बैंकों के माध्यम से 3 लाख रूपये तक के बैंक ऋण के ऊपर ब्याज की प्रतिपूर्ति हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा अनुदान के रूप में अदा की जाएगी। जिसकी अधिकतम सीमा 50 हजार रुपये व लोन की अवधि 3 वर्ष जो भी पहले होगी ब्याज सब्सिडी दी जाती है। इन पैसों से महिला अपना खुद का गुजारा कर सकती है। उन्होंने बताया है कि महिला की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि इसके लिए पात्र महिला को मसाला यूनिट, डोना बनाना, रेडीमेड गारमेंट्स, ब्यूटी पार्लर व ऑटो रिक्शा, परचून दुकान, कोसमेटिक दूकान, बुटीक, स्कुल युनिफोर्म, बैग बनाना व अचार बनाना इत्यादि का प्रशिक्षण लिया होना चाहिए। आवेदन करने के लिए हरियाणा महिला विकास निगम के कार्यालय पते हरियाणा महिला विकास निगम, छठी मंजिल, उपायुक्त कार्यालय, सेक्टर-12, फरीदाबाद तथा दिए गए फोन नंबर :- 7015487239 पर जानकारी ले सकती है।

जयहिन्द के तम्बू में अपनी समस्या लेकर पहुंचे PGI के सैकड़ों कर्मचारी

NAVEEN-JAIHIND-ROHTAK-HARYANA

5 नवंबर को पीजीआई के सैकड़ों कर्मचारी अपनी तनख्वाह, एरियर और इंक्रीमेंट बढ़वाने जयहिन्द के तम्बू में पहुंचे। कर्मचारियों ने जयहिन्द को बताया कि हमें नौकरी करते लगभग 5 से 10 साल हो गए है। जब तक हमें एचकेआरएन में नहीं डाला जाता तब तक हमें ठेकेदार के अंडर ही रखा जाए। इसी पर जयहिन्द ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिन कर्मचारियों को नौकरी करते 5 साल से कम का समय हुआ है उनकी नौकरी पर भी आंच नहीं आनी चाहिए।

साथ ही जयहिन्द ने पीजीआई के वॉइस चांसलर, डायरेक्टर, रजिस्ट्रार और ठेकेदार को चेतावनी दी के सभी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो जाना चाहिए वरना सड़क पर उतरकर हम अपनी आवाज उनके कानो तक पहुंचाने का काम करेंगे।

जयहिन्द ने बताया कि ये कर्मचारी मेरे पास अपनी समस्या लेकर आते है मैं कोई विधायक या सांसद नहीं हूं और न ही विपक्ष में हूं। पूछने पर कर्मचारियों ने बताया कि हम सब जगह जा चुके है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर जयहिन्द ने सवाल उठाया कि विपक्ष के नेता कब जागेंगे क्योंकि पक्ष व विपक्ष को इन लोगों की आवाज उठानी चाहिए और समाधान करवाना चाहिए।

जयहिन्द ने कहा यह संयोग की ही बात है कि आज भी रोहतक पीजीआई में कच्चे कर्मचारियों की समस्या व बहुत से भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे है। इस पर मुख्यमंत्री नायब सैनी जी व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव जी को संज्ञान लेना चाहिए। क्योंकि पीजीआई को भी इलाज की जरूरत है।

पीजीआई भर्ती के कोर्ट केस मामल पर रोहतक कोर्ट में पेश हुए जयहिन्द

जैसा कि आप सभी जानते है कि कुछ समय पहले जब रोहतक पीजीआई भर्तियों में चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर कुछ अभ्यर्थी नवीन जयहिन्द के पहुंचे थे तो जयहिन्द ने रोहतक पीजीआई में पहुंचकर भ्रष्टाचार का विरोध किया जिसके बाद जयहिन्द व उनके साथियों पर केस कर दिया जिसकी तारीख पर 5 नवंबर को नवीन जयहिन्द रोहतक कोर्ट में पहुंचे। जयहिन्द ने कहा कि हम जनता की आवाज उठते रहेंगे चाहे कितने भी कोर्ट कैसे क्यों न हो। इस मौके पर एडवोकेट गौरव भारतीय भी कोर्ट में मौजूद रहे।

पलवल में 18 व 19 नवंबर को होगा 2 दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन

Youth-festival-organized-in-Palwal

पलवल, 5 नवंबर। खेल एवं युवा मामले मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर 12 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन सोमवार 18 नवंबर व मंगलवार 19 नवंबर 2024 को पलवल स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम के इन्डोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

प्रधानाचार्य एवं जिला युवा समन्वयक अधिकारी इंद्राज सिंह ने बताया कि युवा महोत्सव में पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर मंगलवार 12 नवंबर कर दी गई है। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 2100 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1500 रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में भाग लेने वाले किसी भी संस्थान के प्रतिभागी इसमें आवेदन और पंजीकरण करवा सकते हैं तथा फॉर्म भरकर जिला के किसी भी नजदीकी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 12 नवंबर तक जमा करवा सकते हैं। युवा महोत्सव में 15 से 29 साल के युवा ही प्रतिभागी बन सकते हैं। प्रतिभागियों के पास आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो का होना आवश्यक है।

प्रतिभागी इन कार्यक्रमों में कर सकते में भागीदारी :

जिला स्तरीय युवा महोत्सव के दौरान प्रतिभागी साइंस मेला इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, समूह लोक नृत्य, एकल लोक नृत्य, समूह लोकगीत, एकल लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी, तत्कालीन व्याख्यान आदि कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं।

वायु गुणवत्ता के मद्देनजर ग्रेप का दूसरा चरण किया जाए लागू : DC

DC-Harish-Kumar-Vashishth-Palwal

पलवल, 5 नवंबर। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में हवा की बिगड़ती दशा को को सुधारने के लिए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने जीआरएपी (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) का दूसरा चरण लागू करने का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया, हवा की गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने की कोशिश में उप-समिति ने निर्णय लिया है कि सभी संबंधित एजेंसियां एनसीआर में जीआरएपी की स्टेज ॥ के तहत सभी पाबंधियों को लागू करेंगी, इसके अलावा पहले से लागू स्टेज-। की पाबंधियां भी जारी रहेंगी। यह कदम दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए उठाया गया है ताकि लोगों को स्वस्थ और स्वच्छ हवा मिल सके

उपायुक्त ने बताया कि जीआरएपी-॥ के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण उपायों को शामिल किया जाएगा, जो वायु गुणवत्ता में सुधार लाने में सहायक होंगे. इसमें तात्कालिक उपाय, जैसे कि सडक़ धूल नियंत्रण और यातायात प्रबंधन, के साथ-साथ दीर्घकालिक रणनीतियां भी शामिल हैं, जैसे कि स्वच्छ ऊर्जा और परिवहन को बढ़ावा देना। दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी-॥ (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू करने का निर्णय खराब वायु गुणवत्ता के मद्देनजर लिया गया है। एक्यूआईसीएन वेबसाइट के अनुसार, राजधानी के कई स्थानों पर वायु गुणवत्ता खराब से बेहद खराब दर्ज की गई है।

जीआरएपी में इन उपायों को किया जाएगा लागू :

1. मैकेनिकल स्वीपिंग और जल छिडक़ाव : रोजाना सडक़ों की मैकेनिकल या वैक्यूम स्वीपिंग और जल छिडक़ाव करके सडक़ धूल को कंट्रोल करना।

2. हवा के कणों को फैलने से रोकने वाली मशीनों का इस्तेमाल: मुख्य सडक़ों पर, खासकर हॉटस्पॉट्स और भारी ट्रैफिक रास्तों पर धूल के कणों को बढऩे से रोकने की कोशिश करने वाले यंत्रों का प्रयोग करना, और जमा धूल को सही तरीके से निपटाना।

3. सी व डी साइट्स पर धूल नियंत्रण की सख्त निगरानी: निर्माण और ध्वस्त करने वाली साइट्स सी व डी पर धूल नियंत्रण उपायों के अनुपालन की निगरानी को तेज करना।

4. हॉटस्पॉट्स में वायु प्रदूषण कंट्रोल : चिन्हित किए गए हॉटस्पॉट्स में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए लक्षित उपाय लागू करना, उन क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता पर सबसे अधिक असर डालने वाले इलाकों पर ध्यान केंद्रित करना।

5. निर्बाध बिजली आपूर्ति : डीजल जनरेटर (डीजी सेट्स) पर निर्भरता कम करने के लिए स्थिर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना.

6. डीजी सेट्स के संचालन का नियमन : एनसीआर के सभी क्षेत्रों में ष्ठत्र सेट्स के संचालन के लिए निर्धारित समय-सारणी का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना, जैसा कि नवीनतम निर्देशों में कहा गया है।

7. ट्रैफिक मैनेजमेंट : यातायात की गति को सुगम बनाने के लिए यातायात को समकालिक करना और जाम वाले स्थानों पर स्टाफ की तैनाती करना।

8. जन जागरूकता अभियान : समाचार पत्रों/टीवी/रेडियो के माध्यम से लोगों को वायु प्रदूषण स्तरों के बारे में सूचित करना और प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों को कम करने के लिए क्या करना है और क्या नहीं करना है की सलाह देना।

9. वाहन पार्किंग शुल्क में वृद्धि : निजी परिवहन को हतोत्साहित करने के लिए वाहन पार्किंग शुल्क में वृद्धि करना।

10. सर्दियों में सुरक्षा कर्मचारियों को खुले में बायो-मास/कचरा जलाने से बचाने के लिए इलेक्ट्रिक हीटर प्रदान करना अनिवार्य करना।

उपायुक्त ने बताया कि यह कार्रवाई वायु गुणवत्ता को सुधारने और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार की व्यापक योजना का हिस्सा है। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए निजी वाहनों की बजाए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें, तकनीक का प्रयोग करें, ऐसे रूट का प्रयोग करें जो बेशक लंबा हो लेकिन खुला हो, ऑटोमोबाइल में एयर फिलटर नियमित रूप से बदलें, जनवरी तक धूल उत्पन्न करने वाले निर्माण कार्य करने व खुले में सोलिट वेस्ट व बायोमास जलाने से बचें।

दिल्ली बॉर्डर से केली बाईपास तक ट्रायल बेसिस पर शुरू होगा दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस वे

dc-vikram-singh-faridabad

फरीदाबाद, 05 नवंबर। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि शहरवासियों को जल्द ही जाम से मुक्ति मिलेगी। दिल्ली बॉर्डर से केली बाईपास तक दिल्‍ली-मुंबई-वडोदरा लिंक एक्सप्रेस वे का काम लगभग पूरा हो चुका है और इसके लिए एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को भी कहा गया है कि ट्रायल बेसिस पर इसको जल्द ही आमजन के लिए खोला जाए ताकि पता चल सके कि कहीं कोई कमी तो नहीं और आमजन को भी इसका लाभ मिल सकें।

डीसी ने कहा कि अभी मथुरा रोड पर ट्रैफिक का काफी लोड है और बल्लभगढ़ में अनाज मंडी और रेलवे ओवरब्रिज पर भी जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में दिल्‍ली-मुंबई-वडोदरा लिंक एक्‍सप्रेसवे जो कि बाईपास के साथ साथ जा रहा है उसके शुरू होने से मथुरा रोड पर भी ट्रैफिक का दवाब कम हो जाएगा और साथ ही कनेक्टिविटी होने से नहर पार से पलवल और गुरुग्राम जाने के लिए इस बाईपास रोड का इस्तेमाल वाहन चालक कर सकते है।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि लोग सर्विस लाइन पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग करते है जिसकी वजह से वह अपने साथ साथ दूसरों के जीवन को भी खतरे में डाल देते है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह गलत दिशा में ड्राइविंग न करें। 

उन्होंने पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए कि  कोई भी व्यक्ति गलत दिशा में गाड़ी चलाता है तो तुरंत उसका चालान करें। उन्होंने कहा कि जिला फरीदाबाद को एक बहुत अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर मिला है और इस पर दुर्घटना न हो इसके लिए आमजन का सहयोग भी बेहद जरूरी है।

आज राजभवन में हर वर्ष की तरह उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया हरियाणा दिवस

Haryana-Day-celebrated-at-Raj-Bhawan

चंडीगढ़, 4 नवंबर, 2024- हरियाणा दिवस आज राजभवन में हर वर्ष की तरह उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया, जिसमें राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शाया गया।

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, लेडी गवर्नर बंडारू वसंथा, हरियाणा के मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती सुमन सैनी भी इस अवसर में उपस्थित रहे।

कलाकारों द्वारा हरियाणवी संस्कृति और लोक गीतों के साथ-साथ कार्यक्रम में हरियाणा का रसिया, पंजाब का भंगड़ा, राजस्थान का काल बेलिया, हिमाचल प्रदेश का गद्दी नवाला नृत्य की झलक भी देखने को मिली। सभी शानदार लोक नृत्यों की प्रस्तुति मनमोहक और लाजवाब रही। जिससे उन्हें राज्य के समृद्ध इतिहास, जीवंत संस्कृति और गतिशील प्रगति की याद आ गई। दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा दिवस राज्य की अनूठी संस्कृति, परंपराओं और विरासत का उत्सव है।

राज्यपाल दत्तात्रेय ने समारोह के उपरांत मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि देश की हरित क्रांति में अहम भूमिका निभाने वाला हरियाणा आज सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी-2020) के विभिन्न प्रावधानों को लागू करने में भी हरियाणा काफी आगे है। राज्यपाल  दत्तात्रेय ने कलाकारों को पांच लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।

इस अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई देते हुए दत्तात्रेय ने कहा कि राज्य का गहरा ऐतिहासिक महत्व है, जिसमें महाभारत महाकाव्य से जुड़े कुरुक्षेत्र जैसे स्थल इसे एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक स्थल बनाते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने कई शीर्ष स्तर के एथलीट दिए हैं, जिन्होंने ओलंपिक सहित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन किया है।

हरियाणा दिवस कार्यक्रम के समापन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा ने तेजी से प्रगति की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में हरियाणा अहम भूमिका निभाएगा। हरियाणा की जनता को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हम हरियाणा की चहुंमुखी प्रगति के लिए और अधिक मेहनत करेंगे। 

हमने हरियाणा में बेहतर खेल नीति दी है, ताकि राज्य के युवा खेलों में आगे बढ़ सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा हरियाणा दूध-दही वाला प्रदेश है। हरियाणा के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हरियाणा व देश का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष  हरविन्द्र कल्याण, ऊर्जा मंत्री अनिल विज, विकास एवं पंचायत मंत्री  कृष्ण पंवार, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा तथा सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय (सेवा) मंत्री  कृष्ण कुमार बेदी भी उपस्थित थे। इनके अलावा, विधानसभा उपाध्यक्ष कृष्ण लाल मिड्ढा, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर तथा युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्य मंत्री  गौरव गौतम भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव  विवेक जोशी, राज्यपाल के सचिव  अतुल द्विवेदी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।