Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Search This Blog

Recent PostAll the recent news you need to know

2 बदमाशों को ठोंकने वाले फरीदाबाद के पुलिसकर्मियों की पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह ने ठोंकी पीठ 

फरीदाबाद- 20 दिसम्बर 2024-वो समय चला गया जब बदमाश बदमाशी कर , बड़े अपराध कर बच जाते थे , फरीदाबाद में जबसे सौरभ सिंह पुलिस कमिश्नर बने हैं तबसे बड़े -बड़े अपराध मिनटों और घंटों में सुलझाए जा रहे हैं , आज फरीदाबाद पुलिस ने दो बड़े बदमाशों को ठोंक दिया है। 

 बता दें कि आरोपी रवि (36) पुत्र राम मेहर वासी गांव जागसी सोनीपत जिसके विरुद्ध 28 मुकदमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अपरहण व शास्त्र अधिनियम के मामले दिल्ली, सोनीपत, रोहतक, जींद, फतेहाबाद व झज्जर के विभिन्न थानों में दर्ज है। आरोपी रवि फरीदाबाद की नीमका जेल में बंद था। जिसकी आज जिला फतेहाबाद में अदालत श्री हेमंत यादव ASJ में सुनवाई थी। 


आज फरीदाबाद पुलिस की टीम ASI अनिल,HC दीपक, सिपाही सरजीत व नरेन्द्र आरोपी को फतेहाबाद जिला की अदालत में पेश करके वापस नीमका जेल के लिए आ रहे थे तो शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर समय करीब 1.30 से 2.00 बजे के बीच पुलिस टीम शौचालय का प्रयोग करने के बाद सरकारी गाडी में आरोपी के साथ बैठ रही थी तभी 4 हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और उन्होने आरोपी को छुडाने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान सिपाही सरजीत के हाथ में गोली लगी और आरोपी वहां से भागने लगा, जिसपर फरीदाबाद पुलिस की टीम ने अपनी जान की परवाह किए बिना जबावी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की,  इस जवाबी कार्रवाई के दौरान एक हमलावर अंकित पुत्र नरेन्द्र वासी सांघी रोहतक व आरोपी रवि को गोली लगी। हमलावर अंकित मौके पर ही ढेर हो गया तथा घायल आरोपी रवि को पुलिस टीम अस्पताल ले गई जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। हमलावर अकिंत पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अपरहण व शास्त्र अधिनियम जैसे संगीन अपराधों के 14 मामले दर्ज थे। घायल सिपाही सरजीत सिविल अस्पताल फतेहाबाद में उपचाराधीन है।    


पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह ने फरीदाबाद पुलिस की टीम द्वारा अपराधियों पर की गई सहासिक कार्रवाई की सराहना की है। 


राज्य चुनाव आयुक्त ने हथीन नगर निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर की बैठक

municipal-corporation-election-hathin

पलवल, 20 दिसंबर। राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में हथीन में होने वाले नगर पालिका चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि नगर निकाय चुनाव में मतदाता सूची तैयार करने के कार्य में पूर्ण पारदर्शिता होनी चाहिए।

बैठक में राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि मतदाता सूचियों के लिए पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। संबंधित अधिकारी दावे और आपत्तियों का निपटान समय पर करें। इस दौरान उन्होंने ईवीएम की मांग और उसके रख-रखाव के बारे में भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध होने चाहिए। इस बारे में पुलिस विभाग का सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रयास किया जाए कि सभी मतदान केंद्र सरकारी भवनों में स्थापित किए जाएं।

उन्होंने कहा कि हथीन में होने वाले नगरपालिका चुनाव में महिलाओं के लिए स्पेशल पिंक बूथ बनाए जाएं, जहां महिला कर्मचारी ही ड्यूटी होना सुनिश्चित की जाए। इस दौरान जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि नगरपालिका हथीन में होने वाले चुनाव की तैयारियों का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ करवाया जा रहा है। बैठक में उपमंडल अधिकारी हथीन संदीप अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हथीन में कुल 14 वार्ड में नगरपालिका चुनाव होने है। 

पुनरीक्षण अभियान के तहत 23 दिसंबर तक मतदाताओं की दावे और आपत्तियां निर्धारित फार्म में लेने का कार्य हथीन लघु सचिवालय स्थित उपमंडल कार्यालय में किया जा रहा है। इसके अलावा स्ट्रॉन्ग रूम बनाने सहित अन्य चुनाव संबंधित तैयारियां भी समय रहते पूरी करवा ली जाएंगी। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा व नायब तहसीलदार चुनाव कुलदीप आदि मौजूद रहे।

जिले में PG/Law परीक्षा के लिए स्थापित हुए परीक्षा केंद्र : DC

DC-Harish-Kumar-Vashisht-Palwal

पलवल, 20 दिसंबर। जिलाधीश डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की पीजी/लॉ परीक्षा दिसंबर-2024 के लिए जिला क्षेत्र में विभिन्न परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन परीक्षा केंद्रों में जीजीडीएसडी कॉलेज पलवल, राजकीय महाविद्यालय होडल, डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल, मां ओमबती डिग्री कॉलेज हसनपुर, महारानी किशोरी कन्या महाविद्यालय होडल, सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल, रतन इस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलोजी एंड मैनेजमेंट गांव सेवली, सत्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेकनॉलोजी मित्रोल तथा रामानुजन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट पलवल को शामिल किया गया है। 

परीक्षा दो सत्रों में प्रातकालीन तथा सायंकालीन सत्रों में आयोजित की जाएगी। सुबह के सत्र में परीक्षा प्रात: 08:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और शाम के सत्र में दोपहर 01 बजे से शाम 05 बजे तक यह परीक्षा आयोजित करवाई जाएंगी। 

जिलाधीश डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत जिला क्षेत्र में स्थापित परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि के भीतर फोटोस्टेट मशीनों का प्रयोग करने तथा अनाधिकृत व्यक्तियों के आवागमन पर पाबंदी लगाई है।

फरीदाबाद में महिला विरुद्ध अपराधों कमी लाने के पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह ने दिए ख़ास निर्देश

 

फरीदाबाद- 20 दिसम्बर 2024- बता दें कि आज पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह द्वारा महिला विरुद्ध अपराधों कमी लाने के लिए और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर पुलिसकर्मियों के साथ एक महत्वपूर्ण मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में महिला विरुद्ध अपराधों की रोकथाम और महिला सुरक्षा के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा उषा, सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा, सहायक पुलिस आयुक्त ओल्ड, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय, महिला थाना प्रभारी सेन्ट्रल, बल्लबगढ़ व NIT व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। 


मीटिंग में पुलिस आयुक्त ने महिला विरुद्ध अपराधों के मामलों में तेजी से कार्रवाई करने और महिला सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिला विरुद्ध अपराध के मामले में शिकायतों को 45 दिन से अधिक लम्बित नही रखा जाएगा इस समय सीमा के दौरान ही शिकायत का निष्पादन करना सुनिश्चित किया जाएगा। शिकायतों के निष्पादन के लिए वीडियों कॉन्फैंस के माध्यम से कॉउसलिंग करके शिकायतों का निष्पादन किया जाएगा। उन्होनों आगे कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिए समाज में जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है। इसलिए महिला विरुद्ध व महिला सुरक्षा के संबंध में अधिक से अधिक जागरुकता कार्यक्रम स्कूल,कॉलेज व कम्पनियों में कराए जा तथा महिलाओं को कानूनों के बारे में जागरुक किया जाए। उन्होने कहा कि हरियाण पुलिस की ट्रिप मोनिट्रिंग सिस्टम व डायल 112 के बारे में महिलाओं को अधिक से अधिक जागरुक करके उनके फोन में दुर्गाशक्ति/डायल 112 एप का इंस्टोलेशन कराया जाए ताकि संकट की घडी में हरियाणा पुलिस द्वारा आमजन के लिए प्रदान की गई सुविधाओं का प्रयोग करके अपने आप को सुरक्षित रख सके।     


मीटिंग के दौरान भाग लेने वाले महिला पुलिस अधिकारियों ने महिला विरुद्ध अपराधों के मामलों में महिला पुलिस के अधिकारियों की भूमिका पर प्रकाश डाला।



फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि महिला विरुद्ध अपराधों की रोकथाम और महिला सुरक्षा के लिए फरीदाबाद पुलिस का सहयोग करें।

फरीदाबाद के समग्र विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है : कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल

cabinet-minister-vipul-goyal-haryana

फरीदाबाद, शुक्रवार: कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने शुक्रवार को फरीदाबाद में आयोजित दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इन कार्यक्रमों में स्वास्थ्य और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने वाले प्रयासों की सराहना की गई।

सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण अभियान:

रोटरी क्लब और स्कॉट पूनावाला प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से सेक्टर 86 स्थित साईं धाम में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण प्रदान करना है। इस शिविर में 5,000 रुपये मूल्य के टीके निःशुल्क लगाए जा रहे हैं। शुक्रवार को 700 महिलाओं का टीकाकरण किया गया, और पूरे अभियान में 15,000 महिलाओं को टीका लगाने का लक्ष्य है।

कार्यक्रम में विपुल गोयल ने कहा, "सर्वाइकल कैंसर महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर समस्या है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस समस्या के समाधान के लिए 7.5 मिलियन डॉलर का ग्रांट आवंटित किया गया है। रोटरी क्लब जैसी संस्थाओं का इस दिशा में योगदान सराहनीय है। एक जनप्रतिनिधि और नागरिक के रूप में इस अभियान से जुड़कर मुझे गहरी संतुष्टि हो रही है।"

शिविर में उपस्थित महिलाओं और उनके परिवारजनों ने इस पहल के लिए आयोजकों और सरकार का आभार व्यक्त किया।

इंडस्टेक मशीन टूल एंड ऑटोमेशन एक्सपो:

शुक्रवार को ही विपुल गोयल और कैबिनेट मंत्री राजेश नागर ने मैन्युफैक्चर एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा आयोजित इंडस्टेक मशीन टूल एंड ऑटोमेशन एक्सपो का अवलोकन किया। यह एक्सपो सेक्टर 12 स्थित ग्राउंड में आयोजित हुआ, जिसमें 25,000 से अधिक औद्योगिक उत्पाद प्रदर्शित किए गए।

विपुल गोयल ने कहा, "डबल इंजन सरकार के तहत हरियाणा और भारत एक मजबूत मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभर रहे हैं। इस तरह के आयोजन न केवल क्षेत्र के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देते हैं बल्कि रोजगार सृजन के नए अवसर भी पैदा करते हैं।"

कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न उद्यमियों और संस्थाओं ने अपने इनोवेटिव उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन किया। मंत्री ने इन प्रयासों की सराहना की और उद्योगों को निरंतर प्रगति के लिए प्रेरित किया।

जन संवाद और विकास की प्रतिबद्धता:

दोनों कार्यक्रमों में भाग लेते हुए मंत्री विपुल गोयल ने जनता से संवाद किया और उनकी समस्याओं और सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के समग्र विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने ऐसे आयोजनों को सामुदायिक और औद्योगिक विकास का आधार बताया।

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत SDM अमित मान ने सुनी लोगों की शिकायतें


फरीदाबाद, 20 दिसंबर। राष्ट्रव्यापी सुशासन सप्ताह अभियान के तहत हरियाणा सरकार द्वारा मनाए जा रहे ‘सुशासन सप्ताह’ के अंतर्गत डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन पर ग्रामीण विकास पर फोकस करते हुए जिला फरीदाबाद में ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। 

ग्रामीण विकास पर केंद्रित इन कार्यक्रमों के तहत लोगों को बेहतर ढंग से प्रशासनिक सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं और इस अभियान में और प्रभावी रूप से प्रशासन अपना दायित्व निभा रहा है। सुशासन सप्ताह के उपलक्ष्य में जिला, उपमंडल सहित शहरी निकायों में आमजन की समस्याएं सुन उनका समाधान किया जा रहा है।

सीईओ जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सतबीर मान ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को प्रत्येक वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक जिला में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों सुशासन पुरस्कार से सम्मानित जाएगा। 

उन्होंने बताया कि सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे। वहीं जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

DC ने सुनी लोगों की समस्या, जल्द समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD

फरीदाबाद, 20 दिसंबर। फरीदाबाद जिला में सुशासन सप्ताह के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार समाधान शिविर के माध्यम से जन सुनवाई करते हुए जरूरतमंद लोगों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत शिकायतों का प्राथमिकता से निदान किया जा रहा है। 

डीसी विक्रम सिंह जिला मुख्यालय पर प्रतिदिन कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सचिवालय सभागार में लगे समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करते हुए राहत पहुंचा रहे हैं।

समाधान शिविर में शुक्रवार को डीसी विक्रम सिंह ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय समाधान शिविर में आई शिकायतों का अधिकांश का मौके पर ही निदान कर दिया गया और शेष पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए।

डीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से जिला, उपमंडल सहित शहरी निकायों में समाधान शिविर के माध्यम से लोगों की शिकायतों का निराकरण करते हुए एक छत के नीचे नागरिकों की शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के उद्देश्य से हर कार्य दिवस पर राहत दी जा रही है।

डीसी ने कहा कि सरकार व प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है। शिविर में कई शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया, जबकि कुछ मामलों में आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे ताकि शिकायतों का जल्द निपटारा किया जा सके और शिकायतकर्ताओं को समाधान होने पर जानकारी दी जाए। 

उन्होंने कहा कि जिले में फरीदाबाद मुख्यालय सहित बल्लभगढ़ व बड़खल उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविर का आयोजन हो रहा है। नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिविरों का फायदा उठा अपनी समस्याओं का निदान करवा रहे हैं।

समाधान शिविर में एसडीएम फरीदाबाद शिखा, जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य वजीर सिंह डागर सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सपरिवार विटामिन D, काला बैग चुरा ले गया चोर लेकिन SHO डबुआ की टीम ने फटाफट सुलझाया केस

 

फरीदाबाद - सर्दी का महीना है और आजकल हर कोई चाहता है कि मौका मिले तो कुछ देर धूप में बैठा जाए। सर्दियों की  धूप से विटामिन दी पर्याप्त मात्रा में मिलती है जो शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक होती है।   फरीदाबाद के डबुआ थाना क्षेत्र के उत्तम नगर में रहने वाले रोहित ने भी सर्दी की धूप में बैठकर विटामिन डी  का आनंद लेना चाहा और रोहित खुद नहीं सपरिवार छत पर चले गए और फिर एक काण्ड हो गया।  एक चोर ने उनके नीचे वाले कमरे में घुसकर उनके काले बैग को लेकर भाग गया जिसमे 10 हजार रूपये और ख़ास कागजात थे।  

परसों रोहित डबुआ थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी कि वो नीचे का दरवाजा खुला छोड़ सपरिवार लगभग 11 बजे छत पर विटामिन डी लेने चले गए यानि धूप सेंकने चले गए और उनका काला बैग कोई उठा ले गया जिसमे जरूरी कागजात और दस हजार रूपये थे।  इस मामले में डबुआ थाना पुलिस ने एफआईआर 565  धारा 305(A) भारतीय न्याय संहिता  के तहत मामला दर्ज किया और काले बैग के चोर की तलाश में जुट गई। 

अब जानकारी मिली है कि डबुआ कालोनी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर समेर सिंह  और उनकी टीम ने  आरोपी महेन्दर पुत्र गजराज निवासी  गांव दांदो थाना दांदो जिला अलीगढ युपी हाल पता साहिल का मकान उतम नगर गाजीपुर नियर पहलवान वाली गली फरीदाबाद बा उम्र 40 साल को दबोचकर अदालत में पेश किया और दो दिन के  रिमांड पर लिया है। यह मामला भी इंस्पेक्टर समेर सिंह और उनकी टीम ने फ़टाफ़ट सुलझाया। 

कपडे की दुकान में चोरी के आरोपी को डबुआ थाना पुलिस ने फ़टाफ़ट दबोचा

 

फरीदाबाद - पिछले कुछ समय से फरीदाबाद पुलिस बड़े से बड़े अपराध में आरोपियों को ज्यादा समय तक चैन से नहीं सोने दे रही है और फ़टाफ़ट मामले सुलझा लिए जा रहे हैं।  आरोपी कितनी भी दूर भाग जाएँ पर फरीदाबाद पुलिस ने पकड़ ला रही है।  ऐसा ही एक मामला डबुआ थाना पुलिस ने सुलझाया है।  दो दिन पहले दुकान में चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  आरोपी का नाम सतीश कुमार पुत्र धर्मेंद्र सिंह मूल निवासी नालंदा बिहार जो वर्तमान में डबुआ गांव में किराए पर रहता था।  

जानकारी के मुताबिक़ सेवा मे  सन्नी कुमार पिता धर्मेन्द्र कुमार मकान न0 DF 871 विजय नगर डबूआ कालोनी नियर अरोड़ा  मुर्गी फार्म पार्ट -II डबूआ कालोनी फरीदाबाद ने डबुआ थाने में लिखित शिकायत दी थी कि  मैने कनक प्रोपर्टी के पास संदीप भडाना के मकान में दुकान किराये पर ली हूई है और दुकान में मैं कपडे की दुकान की हूई है जो मै दिनांक 14.12.2024 को मैने अपनी दुकान समय करीब 9.30 PM पर ताला लगाकर बंद की थी और मै अपने घर चला गया दिनांक 15.12.2024 को सुबह 7.00 AM आकर देखा तो दुकान के सटर का ताला टुटा हूआ मिला और दुकान के कपडे बिखरे हूए मिले दुकान के गल्ले में 18000 हजार व गुल्लक में रखे हूए रपये व कपडे चोरी किये हूए जो मेरी दुकान में रात के समय नाम पता ना मालुम व्यक्ति ने दुकान के सटर का ताला तोडकर चोरी कि है। 

 सन्नी की शिकायत पर डबुआ थाने में  16 दिसंबर को धारा 331(4), 305(A) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया और आज आरोपी को डबुआ थाना पुलिस ने दबोच लिया और अदालत में पेश किया। 

सांघी गांव के लोगों ने जयहिन्द को बताई अपनी समस्याएं

NAVEEN-JAIHIND-ROHTAK-HARYANA

19 दिसंबर, जैसा कि आप सभी जानते है कि जयहिन्द सेना द्वारा योद्धा खानदान जयहिन्द को रोटी–दान मुहीम चलाई गई है। इसी कड़ी में वीरवार 19 दिसंबर को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा जी के गांव सांघी से बुजुर्ग विधवा महिला बबली बाल्मीकि ने नवीन जयहिन्द को अपने घर बुलाकर खाना खिलाया और ग्यारह सौ रुपए का दान दिया जिन्हें जयहिंद ने वहां अपनी समस्या लेकर आई महिलाओं को दे दिए।

आपको बता दें कि बबली अपनी कटी हुई विधवा पेंशन की समस्या लेकर जयहिन्द के पास आई थी जिसके बाद जयहिन्द बबली के साथ रोहतक डीसी ऑफिस गए थे। और बाद में उनकी कटी हुई पेंशन बनी व साथ ही जो पेंशन रुकी हुई थी वह भी मिली।

जब जयहिन्द बबली के घर खाने पर पहुंचे तो आस पास की ओर भी महिलाएं उनको अपनी समस्या बताने उनके पास पहुंची। उन्होंने बताया कि जिनके अच्छे घर बने हुए है उनके तो पैसे पास कर दिए और जिनके घर टूटने की काग़ार पर है उनके नहीं किए। हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं होती।

जयहिन्द ने बबली का घर देखा जो कि बहुत जर्जर हालत में था, कड़ियों की छत जो कि आधी टूटी हुई थी, और बाकी की भी कब गिर जाए कुछ पता नहीं। एक ओर महिला के घर गए जिनके घर के भी ऐसे ही हालत थे। महिलाओं ने बताया कि ऐसे सिर्फ दो घर नहीं है बल्कि 40 से 50 घर ऐसे है जो कभी भी गिर सकते है।

इस पर जयहिन्द ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी से अपील करते हुए कहा कि आप सांसद है और यह तो आपका पैतृक गांव है, आपके ही गांव में लोग इन हालातों में अपना जीवन यापन कर रहे है आपको सोचना चाहिए और यह आकर इनके हालात देखने चाहिए। साथ ही जयहिन्द ने रोहतक के नए डीसी साहब से भी अपील करी कि आपको अलग–अलग गांव के दौरे करने चाहिए ताकि यह पता चले कि योजनाएं लोगों तक क्यों नहीं पहुंच पाती।

जो भी आज हरिजन, प्रजापत, बाल्मीकि व अलग–अलग समाज के नेता बने घूमते है उनसे भी जयहिन्द ने अपील करते हुए कहा कि आपको यहां आकर इन लोगों के हालात देखने चाहिए और इनकी मदद करनी चाहिए।

लोगो की समस्याएं सुन कर जयहिन्द ने कहा मै एक दिन का समय निकाल कर दोबारा आपके गांव सांघी में आऊंगा और सबकी समस्याएं सुनूंगा।

जयहिन्द ने 7027–822–822 नंबर जारी करते हुए बताया कि जो भी साथी जयहिन्द सेना से जुड़ना चाहता है वह हमारे इस नंबर पर कॉल करके हमसे सीधा जुड़ सकता है।