Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Search This Blog

Recent PostAll the recent news you need to know

मुझे पूरे साल नजरबंद रखो लेकिन बेरोजगारों की लड़ाई लडूंगा – नवीन जयहिन्द

naveen-jaihind-rohtak-haryana

रोहतक/जैसा कि आप सभी जानते है कि हरियाणा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है और वीरवार 17 अक्टूबर को नायब सिंह सैनी जी ने मुख्यमंत्री की शपथ ली। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जी के शपथ ग्रहण समारोह के चलते पुलिस प्रशासन रोहतक स्थित नवीन जयहिन्द के तम्बू में पहुंची और जयहिन्द सेना सुप्रीमो डॉ नवीन जयहिन्द को तम्बू में ही नजरबंद(हाउस अरेस्ट) कर लिया। क्योंकि नवीन जयहिंद ने चेतावनी दी थी अगर नायब सिंह सैनी जी ने अपने कहे अनुसार शपथ लेने से पहले 25 हज़ार बेरोज़गारों को रोज़गार नहीं दिया तो हम सीधा शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे।

इस पर जयहिन्द ने कहा कि एक तरफ़ तो उन्हें समारोह का न्योता दे रहे है तो वही पुलिस भेज कर उन्हें नज़रबंद किया जा रहा है । इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि विपक्ष की बजाए एक तंबू में रहने वाले से तीन बार की सरकार डर गई । वे न तो विधायक है न सांसद है फिर सरकार को उनसे इतना भय क्यों है ।

इस पर जयहिंद ने कहा की शपत समारोह में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी भी आ रहे है और उन्होंने खुद मंच से 25 हजार यूवाओ की ज्वाइनिंग की बात कहीं थी उसी को लेकर वो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री जी को उनका वादा याद दिलाने के लिए जा रहे थे लेकिन उनको पुलिस द्वारा नजर बंद कर लिए गया वाही जयहिंद ने कहा की जो हजारों युवा अपना जॉइनिंग की आस लिए गए है अगर सरकार जॉइनिंग दे तो ताली बजाना नहीं तो मुर्दा बाद के नारे लगाना। अगर सरकार 25000 भर्तियां करती है तो हम सरकार को 100 दिनों का समय देंगे और अगर नहीं करती है तो शपथ लेने के अहले ही दिन से हम संघर्ष के लिए तैयार है।

इसी में जयहिंद ने एक पत्रकार के सवाल को जवाब देते हुए कहा की हमारी लड़ाई सरकार को सिस्टम के साथ है क्यूंकि बेराजगार युवा पिछले 2 साल से अपनी जॉइनिंग के लिए संघर्ष कर रहे थे

जयहिंद ने अपना वादा भी दोहराते हुए बताया की 25 हजार बेरोजगार युवाओं की ज्वाइनिंग पर हमने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और सीएम सैनी के नाम जो भंडारा बोल रखा है हम आपने वादे पर अटल है हमसे जैसा बनेगा हम भंडारा करेंगे । हम तो सिर्फ़ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का वायदा याद दिला रहे है जो वो बार-बार जनता के सामने बोल रहे है । जब मुख्यमंत्री की ही ज़ुबान की कद्र नहीं होगी तो किसे जनता भरोसा करेगी।

जयहिंद ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अच्छा काम करेंगे तो उनकी बड़ाई करेंगे अगर सरकार की नीतियों से जनता परेशान होगी तो सड़क पर लड़ाई को तैयार है।

राजेश भाटिया ने धूमधाम से बनाया फरीदाबाद का जन्मदिन



फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1, डा. अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैंकेडरी स्कूल एवं ब्यापार मंडल फरीदाबाद के तत्वाधान में फरीदाबाद जिले का स्थापना दिवस  धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिर एवं ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया ने बुजुर्गाे व गणमान्य लोगों के साथ केक काटा और फरीदाबाद शहर की सुख-समृद्धि की कामना की।

 इस मौके पर डॉ0 अनिल मालिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधान राजेश भाटिया ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि 1947 में हमारा देश आजाद हुआ था और 17 अक्टूबर, 1949 को हमारे बुजुर्गाे ने न्यू इंडस्ट्रियल टाऊन की नींव रखी थी। उनके प्रयासों और मेहनत की बदौलत यह शहर विकसित हुआ और आज हम सभी अपने बुजर्गाे की मेहनत और उनके प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए इस शहर की विकास में अपनी भागेदारी निभा रहे है। श्री भाटिया ने कहा कि यह ऐसा शहर है, जिसने दूसरे राज्यों व प्रदेशों से आए सभी लोगों को न केवल रोजगार दिया बल्कि रहने के लिए आशियाना भी दिया, यहां सभी धर्माे के लोग मिलजुकर रहते है, जो कि भाईचारे की मिसाल है। उन्होंने फरीदाबाद शहर के निर्माण में योगदान देने वाले सभी बुजुर्गाे को नमन करते हुए कहा कि हम सभी को उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए इस जिले के विकास में अपना योगदान देते रहना चाहिए। 

इस मौके पर प्रधान राजेश भाटिया की धर्मपत्नी जनक भाटिया, तपस्या मेहरा, बंसीलाल कुकरेजा, नंदराम पाहिल, सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, गगन अरोड़ा, भरत कपूर, विशाल भाटिया, आशीष अरोड़ा, अजय शर्मा, प्रेम बब्बर, संदीप यादव, सरदार अमरजीत सिंह भाटिया, अरविंद शर्मा, रविंद्र गुलाटी व स्कूल अध्यापकों में सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, नीतू भाटिया, रेखा जोहरा, रजनी बजाज, रेखा वाधवा, सीमा भाटिया, अनु भटिया, प्रवेश भाटिया, श्वेता कौर, मान्या रतड़ा, नेहा चौहान, शोभा शर्मा, नीलम सचदेवा, सुनीता गागर, रजनी खस, सोनिया ठुकराल, चाहत, विकास शर्मा व अशोक बैंसला शामिल रहे।

हरियाणा राज्य विधि आयोग की सदस्य संगीता वर्धन ने महिलाओं की सुरक्षा पर की समीक्षा बैठक

Review-meeting-on-women-safety

फरीदाबाद - कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर पोश एक्ट 2013 के सम्बन्ध में आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में औद्योगिक इकाइयों और निजी अस्पतालों के आंतरिक शिकायत समिति के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हरियाणा राज्य विधि आयोग की सदस्य संगीता वर्धन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

हरियाणा राज्य विधि आयोग की सदस्य संगीता वर्धन संगीता वर्धन ने बताया कि पोश एक्ट के तहत देश में हर संस्था या कंपनी को 10 सदस्यों की एक कमेटी बनाने की बाध्यता है। यह कमेटी उस जगह या कंपनी में काम कर रहीं महिलाओं की शारीरिक और लैंगिक उत्पीड़न जैसी समस्याओं को सुनेगी। 

कानून के मुताबिक कमेटी की हेड महिला ही होनी चाहिए। कमेटी के पास उतनी पावर होगी, जितनी सिविल कोर्ट के पास होती है। ये कमेटी विक्टिम का बयान ले सकती है, मामले से जुड़े सबूतों और गवाहों की जांच भी कर सकती है। 

यदि कमेटी किसी को दोषी पाती है तो वह उचित कार्रवाई के लिए अदालत और पुलिस को सूचित कर सकती है। प्रशासन का उद्देश्य है कि वह गरीब, अशिक्षित और पिछड़े तबके की महिलाओं को इस कानून और उससे जुड़े नियमों के बारे में बताकर उन्हें जागरूक करें। 

अगर कोई संगठन इस कानून का पालन नहीं करता, तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है। सभी कंपनियों में नियमित रूप से POSH ट्रेनिंग सेशन और वर्कशॉप्स का आयोजन प्रशासन द्वारा किया जाएगा ताकि महिला कर्मचारियों को इस विषय में संवेदनशील व जागरूक बनाया जा सके।

बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिल ने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए POSH एक्ट (Prevention of Sexual Harassment Act) के तहत जागरूकता और सख्त नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। सभी सरकारी और गैर सरकारी औद्योगिक संस्थान कार्यस्थलों पर लैंगिक उत्पीड़न के विरुद्ध स्पष्ट नीतियां होनी चाहिए और महिला कर्मचारियों को इसके बारे में जागरूक भी किया जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि सरकारी और गैर सरकारी औद्योगिक संस्थानों में महिलाओं की शिकायत के लिए आईसीसी कमेटी का गठन करें और चयनित सदस्यों को पोश प्रशिक्षण दिलवाएं। सरकारी और गैर सरकारी औद्योगिक संस्थानों में महिलाओं के सामने आने वाली परेशानी की शिकायत आईसीसी कमेटी में दर्ज की जाए। 

आईसीसी कमेटी में आने वाली शिकायतों पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान ले। अगर किसी महिला का किसी भी प्रकार से शोषण या उत्पीड़न किया जाता है तो पीड़ित महिला अपनी शिकायत महिला थाना में भी दर्ज करवा सकती है।

बैठक में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

फरीदाबाद NIT बाल भवन के सभागार में हुआ जिला स्तरीय बाल महोत्सव का आयोजन

Children's-Festival-in-Faridabad

फरीदाबाद- उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद जिला शाखा - फरीदाबाद द्वारा बाल दिवस प्रतियोगितायें 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2024 तक चल रही प्रतियोगिताओं के आज तीसरे दिन तृतीय ग्रुप के सोलो डांस, सोलो सोंग, डिक्लेमशन कांटेस्ट, देशभक्ति ग्रुप सोंग व ग्रुप डांस, का आयोजन किया गया।

आज इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त तारा चन्द डाबला ने दीप प्रज्वलित करके किया। लेखाकार उदय चन्द ने गुलदस्ता देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त तारा चन्द डाबला ने बच्चों को  संदेश दिया कि केवल पोजीशन मायने नहीं रखती बल्कि प्रतियोगिता में भाग लेना ही बड़ी जीत होती है। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों के अभिभावकों से आह्वान किया कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अन्य गतिविधियों में अपने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित करें। बच्चों को बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद बच्चों के लिए उनके प्रतिभा को निखारने के लिए एक बड़ा मंच प्रदान कर रही है जिसका उद्देश्य है बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारा जा सके। 

लेखाकार उदय चन्द ने बताया की बाल दिवस के उपलक्ष में 21 प्रतियोगिताएं जो की 46 ग्रुप में आयोजित की जा रही है जो 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी । यह प्रतियोगिताएं जिला स्तर पर आयोजित की जा रही है इसमें प्रथम व द्वितीय विजेता बच्चे जोनल लेवल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आज लगभग 80 स्कूलों के 400 बच्चों ने भाग लिया।

नोडल अधिकारी बांके बिहारी ने कार्यक्रम के संचालन को संभाला। निर्णायक मंडल की भूमिका विनोद कुमार, संदीप कुमार, संजय कुमार मिश्रा, श्रीमती अंशुल मिगलानी,  सुनील नागर, देवेंद्र गॉड, रूप किशोर प्रिंसिपल, विक्रम सिंह, श्रीमती मनीषा व मनोज शास्त्री ने निभाई। सभी बच्चों को जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद के आजीवन सदस्य श्रीमती गीता सिंह व श्रीमति अंजू यादव ने भी बच्चों को सम्भोधित किया। उदय चंद लेखाकार ने इस कार्यक्रम में सभी आए अतिथियों का अभिनंदन किया । 

इस अवसर पर कार्यक्रम में बाल भवन स्टाफ से मांगेराम, सुमित शर्मा, राजेश कुमार,  सतीश चन्द, श्रीमती राधा लखानी, श्रीमती सुनीता, श्रीमती अर्चना,  श्रीमती सुमन, श्रीमती कंचन, मिस कोमल, श्रीमती मनीषा, गजेन्द्र, मोनिका, बबीता, भगवान सिंह, रामसरन, नत्थू राम इत्यादि उपस्थित रहे। लेखाकर उदय चन्द ने बताया कि दिनांक 18 अक्टूबर को ग्रुप 4 के सोलो डांस, सोलो सोंग, डिक्लेमशन कॉन्टेस्ट, देश भक्ति ग्रुप सोंग, ग्रुप डांस,  का आयोजन किया जायेगा।

आज दूसरे दिन भी हुआ फरीदाबाद के निजी स्कूल बसों का निरीक्षण


फरीदाबाद, 16 अक्टूबर। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, पंचकूला द्वारा दूसरे दिन भी फरीदाबाद शहर के निजी स्कूलों की बसों का औचक निरीक्षण किया गया। बाल आयोग की अगुवाई व आदेशानुसार गठित जिला स्तरीय निरीक्षण टीम जिसमें लगभग 15 से 20 सदस्य थे, जिसमें विशेष रूप से बाल कल्याण समिति, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, जिला ट्रैफिक पुलिस, शिक्षा विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई व चाइल्ड हेल्पलाइन आदि। 

टीम का नेतृत्व करते हुए हरियाणा बाल आयोग, पंचकूला के सदस्यों श्रीमती सुमन राणा व गणेश कुमार बताया पूरे हरियाणा राज्य में परिवहन विभाग हरियाणा द्वारा निर्धारित सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी अधिनियम के तहत दी गई 28 शर्तो की अनुपालना की मॉनिटरिंग चल रही है। जिसके तहत जिला स्तर टीम द्वारा स्कूल बसों का निरीक्षण किया जा रहा है।

आज दूसरे दिन भी फरीदाबाद भी इस टीम ने कई निजी स्कूलों की बसों का निरीक्षण किया। जिसके तहत बसो में विशेष रुप से फर्स्ट ऐड किट, अग्निशामक यंत्र, स्कूल प्रशासन के नम्बर, पुलिस, चाइल्डलाइन नम्बर, बसों में सीसीटीवी कैमरा, स्कूलों के फोन नम्बर, लेडी बस एटैंडेंट व कंडक्टर का होना, बसों में रुट चार्ट का होना, बसों में सिटिंग कैपेसीटी से ज्यादा बच्चों का न होना, स्पीड नियंत्रक का होना, बसों में जीपीएस सिस्टम होना, बसों में सीट बैल्टों का होना, बसों की आगे-पीछे ऑन स्कूल डयूटी लिखा होना इत्यादि, जिसके तहत आज फरीदाबाद के सोहना रोड़ स्थित रावल इन्टरनैशनल स्कूल, रोजवैली स्कूल, पाॅली हिल ग्लोबल स्कूल, सैंट जाॅन स्कूल, सैनिक कालोनी, सेक्टर -21 स्थित श्रीराम माॅडल स्कूल, बीपीटीपी स्थित एमडीपीएस स्कूल, माॅडर्न स्कूल, व सेक्टर- 80 स्थित शिव नादर स्कूल इत्यादि स्कूलों की बसों का निरीक्षण किया गया। 

आज के दिन भी कुछ स्कूलों की बसों में खामियां मिली जिसकी तुरंत प्रभाव से सुधारीकरण के लिए सभी स्कूल प्रबंधकों को सख्त हिदायतें दी गई तथा मौके पर आरटीए व ट्रफिक पुलिस फरीदाबाद द्वारा कुछ स्कूल बसों के चालान भी किए गए व स्कूल वाहन एम्पांउंड भी किये गए। आयोग की टीम द्वारा बस ड्राईवरों, कंडक्टरों व लेडी बस एटैंडैंटों को सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी के नियमों की जानकारियां भी प्रदान की गई ताकि स्कूल के बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकें। 

खासतौर पर टीम द्वारा यह भी देखा गया इनमें से कुछ स्कूलों में बच्चे इको गाड़ियों व ऑटो से भी आते है जोकि बहुत ही जोखिम भरा होता है, परंतु स्कूल प्रबंधक इससे अपना पल्ला झाड़ रहे है, जिसके लिए स्कूलों में माता-पिता व अभिभावकों को बुलाकर जागरुक करने के आदेश भी दिए गए, ताकि बच्चों को अनाधिकृत वाहनों से स्कूल भेजना रोका जा सकें।

आज फिर से आयोग व टीम के अन्य सदस्यों ने सामूहिक रुप से सुबह 6.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे के दौरान कड़ी मेहनत हुए बसों का बारीकी से औचक निरीक्षण किया ताकि हमारे देश के भविष्यों की सुरक्षा में कोई चूक न रह जाए, बाल आयोग के सदस्य गणेश कुमार व श्रीमति सुमन राणा ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, स्कूलों बसों को लेकर काफी गंभीर है पूरे राज्य में सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी की सही अनुपालना करवाना ही आयोग का उद्देश्य है ताकि बच्चों के साथ कोई और दुर्घटना ना हो पाए। 

आयोग के सदस्यों ने फरीदाबाद जिले के सभी माता-पिता व अभिभावों से एक अपील व गुजारिश भी की कि अपने घर के चिरागों को असुरिक्षत वाहनों से स्कूल न भेजे, थोड़ी धनराशि व समय बचाने के चक्करों में अपने नौनिहालों के जीवन को खतरों में न धकेले।

टीम सदस्यों ने बताया कि आज लगभग 100 से भी ज्यादा स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया। आज के इस मौके पर हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, पंचकूला के सदस्य श्रीमती सुमन राणा व गणेश कुमार, बाल कल्याण समिति, फरीदाबाद के सदस्य सुनील यादव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, फरीदाबाद के मुख्य निरीक्षक गजेन्द्र गौतम व उनके सहयोगी योगेश व विरेन्द्र, जिला ट्रैफिक पुलिस के सहायक निरीक्षक अजयवीर व  जगवीर, उप-जिला शिक्षा अधिकारी, फरीदाबाद सतीश चंद्र, अध्यापक प्रसादी लाल, प्राचार्य जयप्रकाश, अध्यापक सुधीर सिंह व तेजपाल, जिला बाल संरक्षण इकाई, फरीदाबाद की प्रतिनिधि श्रीमती अपर्णा, काउंसलर, सामाजिक कार्यकर्ता युद्धबीर, चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रतिनिधि प्रदीप कुमार भी उपस्थित थे।

राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आगामी 10 दिसंबर तक करें आवेदन : DC विक्रम सिंह

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD

फरीदाबाद, 16 अक्टूबर। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि हिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं के लिए राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं हेतु  इन्दिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार तथा लाइफ-टाइम अचीवर्स अवार्ड दिए जाएंगे।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि नामांकन सम्पूर्ण बायोडाटा सहित किये गए योगदान की विस्तृत जानकारी के साथ नामांकन संबंधित जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, कमरा नंबर 205, सेक्टर 12, लेबर कोर्ट, फरीदाबाद के कार्यालय में अंतिम तिथि -10 दिसंबर 2024 तक भेजे जा सकते हैं। 

जो जिला स्तरीय recommending कमेटी संस्तुत के साथ इन नामांकनों को जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा के कार्यालय निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा को अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2024 तक प्रेषित करेंगे। पुरस्कार प्राप्त करने हेतु आवेदन करने के लिए योग्यताएं एवं शर्तें विभाग की वेबसाइट www.wcdhry.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है।

पलवल में आयोजित बाल महोत्सव के दूसरे दिन फरीदाबाद के मंडल अधिकारी कुशमेंद्र यादव ने किया शुभारंभ

Children's-festival-in-Palwal

पलवल, 16 अक्तूबर। उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की स्थानीय शाखा द्वारा आयोजित किए जा रहे बाल उत्सव 2024 के तहत दूसरे दिन बुधवार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। बाल उत्सव का आयोजन 18 अक्तूबर तक पलवल में पुराना जीटी रोड पर स्थित बाल भवन में जारी रहेगा।

बाल महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं मंडल अधिकारी फरीदाबाद कुशमेंद्र यादव ने दीप प्रज्वलन से किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें मंच प्रदान करते हैं। बच्चों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ-चढकर का भाग लेते रहना चाहिए, ताकि उनकी प्रतिभा उभर सके। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर ने बताया कि इस उत्सव में आज भाषण, क्विज प्रतियोगिता, एकांकी नाटक और थिएटर नाटक, बेस्ट ड्रामेबाज, समूह नृत्य और स्केचिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। निर्णायक मंडल में प्रधानाचार्या डा. मोनिका, पितांबर, प्रधानाचार्य बलबीर सिंह, श्रीतिक दुआ, श्यामदत्त, सुमित, डालचंद, धमेंद्र, वंदना, सरोज, डा. राजकुमार और सूरज आदि शामिल रहे।

यह रहे परिणाम:-

स्केचिंग प्रतियोगिता के द्वितीय ग्रुप में गोलाया प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल के हर्षी शर्मा ने प्रथम, बी.के. सीनियर सैकेंडरी स्कूल के मोहन ने द्वितीय और मोडिस पब्लिक स्कूल की गौरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्केचिंग प्रतियोगिता के तृतीय गु्रप में गोलाया पब्लिक स्कूल के रूद्रा ने प्रथम, शांति पब्लिक स्कूल के जतिन ने द्वितीय और निशांत पब्लिक स्कूल की सोनाक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

वहीं स्केचिंग प्रतियोगिता के गु्रप चार में गोलाया पब्लिक स्कूल की लक्षिका ने प्रथम, शांति पब्लिक स्कूल के रोहन ने दूसरा और जीवन ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के प्रमोद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गु्रप डांस के दूसरे गु्रप में बी.के. सीनियर सैकेंडरी स्कूल की टीम ने पहला, एसएनडी स्कूल की टीम ने दूसरा और गोलाया प्रोग्रेसिव स्कूल की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

वन एक्ट प्ले के चौथे गु्रप में एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम, एसएनडी स्कूल ने दूसरा और सैंट सी.आर. पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्वीज प्रतियोगिता के द्वितीय समूह में एसएनडी पब्लिक स्कूल की टीम ने प्रथम, मां ओमबती ग्लोबल स्कूल की टीम ने दूसरा और बी.के. सीनियर सैकेंडरी स्कूल की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्वीज प्रतियोगिता के तीसरे गु्रप में बीवीएन सीनियर सैकेंडरी स्कूल ने प्रथम, एसएनडी स्कूल ने दूसरा और शांति पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्वीज प्रतियोगिता के चौथे समूह में गोलाया प्रोग्रेसिव स्कूल प्रथम, निशांत पब्लिक स्कूल द्वितीय, एसएनडी पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। 

बेस्ट ड्रामेबाज प्रतियोगिता के दूसरे ग्रुप में बीवीएन सीनियर सैकेंडरी स्कूल खाम्बी के घनश्याम ने प्रथम, केसीएम की तानिया ने दूसरा, गोलाया प्रोग्रेसिव स्कूल के भूमित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बेस्ट ड्रामेबाज के प्रथम समूह में केसीएम ओम इंटरनेशनल स्कूल की वंदना ने प्रथम, ब्राइट किंगडम स्कूल की मानवी ने द्वितीय और आर्य हाई स्कूल के अर्जुन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

भाषण प्रतियोगिता के चर्तुथ समूह में गोलाया प्रोग्रेसिव स्कूल की गरीमा ने प्रथम, एसपीएस स्कूल की अंशिका ने द्वितीय, बीवीएन स्कूल की स्वीटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता के तीसरे समूह में गोलाया प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल के आयुष ने प्रथम, केसीएम वल्र्ड स्कूल के मानस्वी ने द्वितीय और केसीएम बंचारी स्कूल की द्विव्या व निशांत पब्लिक स्कूल की भावना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

पंचकूला शपथ ग्रहण समारोह, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई

 

चंडीगढ़, 16अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचकूला में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर राज्य पुलिस की ओर से आमजन की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। 17 अक्तूबर को होने वाले कार्यक्रम के चलते आमजन के लिए दशहरा ग्रांउड सेक्टर 5 पंचकूला के चारों तरफ से रुट पुर्ण रुप से दोनों तरफ से बंद रहेगा। हरियाणा के महानिरीक्षक एंव पुलिस आयुक्त  शिवास कविराज ने कहा कि प्रदेश की नई सरकार के 17 तारीख़ को पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं।

 शपथ ग्रहण समारोह के बारे में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बेला विस्टा/शहीद मेजर संदीप सांखला चौंक (बाई तरफ) हैफेड चौक सेक्टर 4-5 ट्रैफिक लाईट - तवा चौंक / शहीद उधम सिंह चौंक सेक्टर 9-10 ट्रैफिक लाईट सेक्टर 8-9 ट्रैफिक लाईट-शक्ति भवन चौंक/गीता चौंक तक दोनों तरफ से 16 व 17 अक्तूबर, 2024 को सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक बदं रहेगें। इस रूट पर ट्रैफिक को लेकर हर प्रकार की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। इस सबंध में आमजन से अपील है कि वे इन ट्रैफिक रुट को छोड़कर अन्य वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।


मीडियाकर्मियों के लिए विशेष प्रबंध


प्रवक्ता ने बताया कि मीडिया के लिए दशहरा ग्राउंड सेक्टर 5 पंचकूला में मीडियाकर्मियों के लिए भी अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस सबंध में बेला विस्टा चौंक (शहीद मेजर सदीप शांखला चौंक) - पुलिस मुख्यालय कट सेक्टर 6 ट्रैफिक लाईट-क्रास करके बाएं तरफ टर्न - वाटर ट्यूबल के साथ तहिति होटल के सामने पहले नबंर की पार्किंग एरिया में वाहनों को पार्क करने की सुविधा दी गई है। 


प्रवक्ता ने बताया कि यातायात प्रबंधन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर वरिष्ठ आईएएस/आईपीएस अधिकारियों की सुविधा के लिए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की है। इसके लिए बेला विस्टा चौंक (शहीद मेजर सदीप शांखला चौक) पुलिस मुख्यालय कट सेक्टर 6 ट्रैफिक लाईट-क्रास करके बाएं तरफ टर्न वाटर ट्यूबल के साथ तहिति होटल के सामने दूसरे नंबर की बनी पार्किंग एरिया में वाहनों को पार्क किया जाएगा। 


इसी प्रकार विधायक/सांसदों व अति गणमाननीय व्यक्तियों की सुविधा के लिए भी बेला विस्टा चौंक (शहीद मेजर सदीप शांखला चौक) पुलिस मुख्यालय कट सेक्टर 6 ट्रैफिक लाईट- क्रास करके बाएं तरफ टर्न सामने पंजाब नेशनल बैंक पार्किंग एरिया में वाहनों को पार्क करने की सुविधा दी है। 


प्रवक्ता ने बताया कि सभी इन्डस्ट्रीअलिस्ट बेला विस्टा चौंक बाएं तरफ टर्न हैफड चौक से आगे- ट्रैफिक लाइट सेक्टर 4/5 परेड ग्रांउड से दाई तरफ टर्न- सीधा दाई तरफ से होते हुए सामने दा काव (The Cove) के सामनें पार्किंग एरिया में वाहनों को पार्क करेंगें। 


इसके अलावा, सभी सिविल प्रशासन व पुलिस कर्मचारी, जो अपनी डयूटी पर तैनात होंगे, वे सभी कर्मचारीगण बेला विस्टा चौंक बाएं तरफ टर्न हैफड चौक से आगे ट्रैफिक लाइट सेक्टर 4/5 परेड ग्रांउड से बाई तरफ टर्न बाई तरफ इन्द्रधनुष सेक्टर 5 पंचकूला की पार्किंग में वाहनों को पार्क करेंगे।

हरियाणा की पिच पर ताबड़तोड़ छक्के मारते रहे राजीव जेटली, एक भी गेंद नहीं लपक पाए विपक्षी

नई दिल्ली / चंडीगढ़ /फरीदाबाद - एक दिन बाद यानि 17 अक्टूबर को भाजपा तीसरी बार लगातार सरकार बनाकर हरियाणा में इतिहास रच देगी।  पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में  मुख्य अतिथि के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे , देश के गृहमंत्री अमित शाह के अलावा कई केंद्रीय मंत्री व कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस आयोजन में शामिल होंगे। एनडीए के सभी घटक दल भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए हैं। वैसे तो विपक्षी दलों के नेताओं को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है लेकिन देखना यह भी रहेगा कि कौन-कौन से नेता इसमें शामिल होंगे।

भाजपा की हैट्रिक के चर्चे पूरे प्रदेश में हो रहे हैं , जीती बाजी कौन क्यू हार गया और हारी बाजी कौन कैसे जीत गया इस बात के चर्चे हैं।  कई वर्षों से तमाम छोटे बड़े चुनाव अधिकतर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कर लड़े जा रहे हैं और इस बार तो भाजपा को वैशाखी की जरूरत भी नहीं है।  पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।  कल तक ये भी पता चल सकता है कि मंत्रिमंडल में कौन -कौन से विधायक शामिल होंगे।  हारी बाजी जीतने वाली भाजपा के कुछ नेता अब चर्चाओं में हैं और इन्ही नेताओं में फरीदाबाद के रहने वाले राजीव जेटली भी हैं जो भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ साथ सीएम के मीडिया सलाहकार के रूप में गजब की भूमिका निभाई।  

आचार संहिता लगने से पहले सीएम नायब सैनी ने जो ताबड़तोड़ घोषणाएं की थीं उसे मीडिया के माध्यम से राजीव जेटली ने जनता तक पहुंचाने में अहम् रोल निभाया। मिस मैनेजमेंट और संगठन विहीन होने के कारण मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस अपनी घोषणाओं को जन -जन तक पहुंचाने में कामयाब नहीं हो सकी और जीती बाजी हार गई। राजीव जेटली और उनकी टीम चुनावों के दौरान हरियाणा की पिच पर जबरजस्त गगनचुम्बी छक्के मारती रही और विपक्षी टीम के खिलाड़ी एक भी गेंद कैच नहीं कर पाए।  

बड़खल विधानसभा क्षेत्र के निवासी होने के कारण राजीव जेटली ने बड़खल में भी गजब की फील्डिंग सजाई और लगभग एक साल से क्षेत्र में साफ़ सफाई करवाते रहे।  तमाम चौराहों को कूड़ा मुक्त करवाया। हार्डवेयर -प्याली रोड बहुत ही खस्ताहाल था और भाजपा की फजीहत हो रही थी, इस मामले में राजीव जेटली ने फ़टाफ़ट 6 करोड़ 50 लाख का एस्टीमेट बना उस समय के सीएम मनोहर लाल के पास भेजा और फ़टाफ़ट सड़क भी बन गई, 

 यही नहीं बड़खल से टिकट भी मांग रहे थे इसलिए भाजपा का जमकर प्रचार भी किया क्यू कि विधायक बने धनेश अदलक्खा तो टिकट मिलने के बाद क्षेत्र में सक्रिय  हुए उसके पहले राजीव जेटली अच्छी फील्डिंग सजा चुके थे जिसका लाभ भाजपा उम्मीदवार धनेश अदलक्खा को मिला और उनकी जीत हुई।  

अब फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है और चर्चाएं हैं कि राजीव जेटली CMO में बने रहेंगे।  हो सकता है पहले से और बेहतर पद मिल जाए। 

https://www.haryanaabtak.com/2020/11/Rajive-Jaitly-Faridabad-BJP.html

फरीदाबाद से भाजपा विधायक विपुल गोयल के आदेशों से धरातल पर कार्य शुरू

faridabad-bjp-mla-vipul-goyal

फरीदाबाद : फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से नवनिर्वाचित विधायक विपुल गोयल के आदेशों का असर धरातल पर दिखाई देने लगा है। विधायक बनते ही विपुल गोयल ने निगम अधिकारियों की बैठक बुला आदेश जारी किए थे कि 7 दिन के अंदर-अंदर क्षेत्र में सफाई व सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त हो जानी चाहिए। इसके साथ-साथ उन्होंने स्टद्वीट लाइट व सीवरेज के ढक्कनों को लेकर भी आदेश जारी किए थे। 

उनके आदेशों के बाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में निगम अधिकारियों व कर्मचारियों ने कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिए हैं। आदेशों का पालन करते हुए नगर निगम द्वारा फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भारत कालोनी, इंदिरा कॉम्प्लेक्स, हनुमान नगर, खेड़ी रोड, गोपाल कुंज सहित नहरपार व ओल्ड फरीदाबाद के कई हिस्सों में सफाई व सीवरेज दुरुस्त करने का कार्य युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे जिसमें से कई इलाकों में कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं तथा कई इलाकों में कार्य जारी है। 


बता दें कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में कई जगह से सीवरेज व्यवस्था, सफाई व सीवरेज के ढक्कनों को लेकर लोगों की समस्याएं विपुल गोयल के समक्ष आ रही थीं। ऐसे में विधायक बनते ही विपुल गोयल ने एक्शन मोड में आते ही नगर निगम अधिकारियों से बैठक कर 7 दिन में प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उक्त क्षेत्रों में समस्याओं के समाधान पर स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त की है।

यह मात्र शुरुआत है : विपुल गोयल

इस मौके पर विधायक विपुल गोयल ने कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने जो वादे किए थे, उन वादों को पूरा करने के लिए उन्होंने प्रयास शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह तो मात्र एक शुरुआत है। शहर के विकास में व समस्याओं का समाधान करने में अधिकारियों की अहम भूमिका होती है इसलिए सरकारी विभागों के बीच सामंजस्य बिठाकर युद्ध स्तर पर कार्य किए जाएंगे ताकि धरातल पर शहर स्मार्ट सिटी नजर आए। विपुल गोयल ने कहा कि उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों को लेकर न केवल आदेश दिए जा रहे हैं बल्कि समीक्षा भी की जा रही है।