Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Search This Blog

Recent PostAll the recent news you need to know

शहीद ASI सत्यवान सिंह पुनीया को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे जयहिंद


 जयहिंद सेना प्रमुख डॉ नवीन जयहिंद वीरवार को झज्जर जिले के गुढ़ा गावं के शहीद एएसआई सत्यवान सिंह पुनीया को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे | इस मौके पर नवीन जयहिंद ने शहीद एएसआई सत्यवान की फोटो पर पुष्प अर्पित किये और उनकी शहादत को नमन किया | जयहिंद ने परिवार से सहित उनके यमन से मुलाक़ात की और शोक व्यक्त किया |


जयहिंद ने आगे कहा कि जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके सरकार को शहीद एएसआई सत्यवान सिंह पुनीया के परिवार की सहायता करनी चाहिए | वैसे इंसान की क्षति तो पूरी नही की जा सकती लेकिन उनकी यादों को संजोए रखने के लिए परिवार की जो भी माँग हैं प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द पूरी कर देनी चाहिए ताकि देश और प्रदेश के दूसरे वीर जवानों का हौसला बढ़ सके |

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाना ही प्रशासन का प्रमुख दायित्व : विक्रम सिंह

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD

फरीदाबाद, 25 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाना ही प्रशासन का दायित्व और जिम्मेदारी होती है। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आज वीरवार लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में फरीदाबाद में ईवीएम, बीयू, सीयू, वीवीपैट अलॉटमेंट की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया का पहला चरण सम्पन्न हुआ।

बैठक में सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी और राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह पहले चरण की प्रक्रिया आयोजित की गयी।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा की यह जिला फरीदाबाद में लोकसभा क्षेत्र के लिए बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के आवंटन के लिए पहले चरण का रैंडमाइजेशन किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार रैंडमाइजेशन का उद्देश्य बिना किसी हस्तक्षेप के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना है। क्योंकि इस उद्देश्य के लिए समर्पित सॉफ्टवेयर द्वारा रैंडमाइजेशन किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि रैंडमाइजेशन के बाद ईवीएम को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के समर्पित स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जहां उन्हें कड़ी सुरक्षा के तहत रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर ईवीएम के आवंटन के लिए रेंडमाइजेशन आगामी चरणों में किया जाएगा। 

प्रशासन के आदेशानुसार जिला मे लगभग 10 हजार लोगों का स्टाफ ड्यूटी देगा। रैंडमाइजेशन से पहले जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी/ डीईओ एलएम मित्तल ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

ये रहे ईवीएम रेंडमाइजेशन बैठक में मौजूद:-

बैठक में एसडीएम फरीदाबाद सिखा अंतिल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बड़खल अमित मान, सीटीएम अंकित कुमार, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजजुमार वोहरा, सीपीएम पार्टी से वीरेंदर सिंह डंगवाल, आईएनएलडी पार्टी से आरअस रौतेला, जेजेपी पार्टी से प्रेम सिंह धनखड़ सहित इलेक्शन विभाग के तहसीलदार जय किशन, इलेक्शन प्रोग्रामर हरमीत तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रथम चरण की पायलेट रिहर्सल का किया आयोजन

lok-sabha-election-2024-haryana

पलवल, 25 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नेहा सिंह के दिशा-निर्देशन में लोकसभाआम चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर प्रथम चरण की पायलेट रिहर्सल वीरवार को स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई। दो दिन चलने वाली पायलेट रिहर्सल में दो सत्रों में ईवीएम, वीवीपैट तथा चुनाव संबंधी बारीकियों को विस्तारपूर्वक समझाया गया। 

पहले दिन पीठासीन अधिकारियों तथा दूसरे दिन की ट्रैनिंग में सहायक पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। चुनाव ड्यूटी में तैनात पीठासीन अधिकारियों को पलवल के एसडीएम नरेंद्र कुमार, हथीन के एसडीएम संदीप अग्रवाल, होडल के एसडीएम रणवीर सिंह व मुख्य जिला परिषद अधिकारी जितेंद्र कुमार ने पीठासीन अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया और ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के इस्तेमाल के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने पीठासीन अधिकारियों से कहा कि वे भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी इन्फोर्मेशन हैंडबुक को ध्यान से पढ़ लें। जिला में निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शिता के साथ मतदान प्रक्रिया पूर्ण करवाने के लिए पोलिंग पार्टियों को संवेदनशीलता व गंभीरता के साथ ड्यूटी करनी है। 

इस अवसर पर सीटीएम अप्रतिम सिंह, डीआरओ बलराज सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्ठï भी मौजूद रहे। मास्टर ट्रेनर प्रेम सिंह ने मौके पर उपस्थित सभी पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम तथा वीवीपैट के बारे में संपूर्ण जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आगामी 25 मई को लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए वीरवार को सुबह और शाम के सत्र में पीठासीन अधिकारियों की रिहर्सल का आयोजन किया गया है। यह ट्रेनिंग शुक्रवार को भी सुबह और शाम को दोनो सत्रों में दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया व चुनावों से संबंधित अन्य कार्यों को निर्धारित नियमावली के तहत समय सारिणी के अनुरूप पूरा करवाने के लिए पहला प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया हैं। इस प्रशिक्षण के माध्यम से सेशन वाइज सभी पीठासीन अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया से संबंधित नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ ईवीएम व वीवीपैट की हैंडलिंग के लिए तकनीकी रूप से भी कुशल बनाया गया।

चुनाव के लिए पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त    

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर वोटिंग करवाने के लिए पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारी व पोलिंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इन अधिकारियों को बैच के अनुसार ट्रेनिंग दी जा रही है। यह ट्रेनिंग सभी पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों के लिए अति आवश्यक है, क्योंकि अधिकारी को ट्रेनिंग के जरिए मतदान की पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जाती है।

ADC ब्रह्मजीत सिंह की अध्यक्षता में गर्मी से बचाव पर संबंधित अधिकारियों की हुई बैठक

ADC-Brahmjeet-Singh-Palwal

पलवल, 25 अप्रैल। जिला उपायुक्त नेहा सिंह के कुशल मार्गदर्शन और एडीसी डा. ब्रह्मïजीत सिंह रांगी की अध्यक्षता में वीरवार को गर्मी के मौसम में हीट वेव व हीट स्ट्रोक से बचाव को लेकर जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में एडीसी डा. ब्रह्मïजीत सिंह रांगी ने दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग गर्मी के मौसम में हीट वेव से बचाव के लिए अपनी ओर से पूरी तैयारियां व प्रबंध सुनिश्चित करें। साथ ही आमजन को गर्मी में जलापूर्ति निर्धारित शेड्यूल अनुसार मिले, इसके लिए उचित प्रबंध किए जाएं।

उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिला के शहर व गांवों में पीने के पानी के लिए प्याऊ लगवाने सहित पीएचसी व सीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में राहत स्वरूप दवाइयां व ओआरएस उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश दिए। इसके अलावा जिले के लोगों को पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए संबंधित अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए गए। 

उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों को किसानों के लिए एडवाइजरी जारी करने, ग्रीष्मकालीन फसलों पर मौसम की स्थिति के प्रभाव को रोकने के लिए किए जाने वाले उपायों बारे जागरूक करने के आदेश दिए। उन्होंने वन और पर्यावरण विभाग के अधिकारियों को आरक्षित व संरक्षित वनों में पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने, वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने, वन्यजीवों के लिए पीने के पानी जैसे तालाबों/जल निकायों की व्यवस्था सुनिश्चित करने, आरक्षित वनों में जल की कमी का सामना कर रहे मानव आवासों में जल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

इसके अलावा जिले के स्कूलों में पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्श्चिित करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं समय-समय पर अधिकारियों को स्कूलों में निरीक्षण करने के लिए भी निर्देशित किया गया।

श्रमिकों के लिए भी पेयजल की हो उचित व्यवस्था

एडीसी डा. ब्रह्मïजीत सिंह रांगी ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत, पंचायती राज संस्थाओं सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को श्रमिकों के लिए दिन के समय अत्यधिक गर्मी से बचने के लिए काम के घंटों को पुनर्निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से कार्य स्थलों पर मजदूरों के लिए पानी उचित व्यवस्था की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

जीवन रक्षक दवाओं व आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो

उन्होंने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दवाओं की आपूर्ति स्थिति का अवलोकन करें। सभी स्वास्थ्य संस्थानों में ओआरएस, तरल पदार्थ, जीवन रक्षक दवाओं व आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सीएचसी/पीएचसी में, जहां भी ए.सी. और कूलर उपलब्ध हैं, हीट स्ट्रोक कक्ष में उपयोग किए जाने, आवश्यकता और उपलब्धता के अनुसार सीएचसी और पीएचसी में बर्फ और बर्फ के ठंडे पानी का प्रावधान, प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान में ठंडे पानी को मिट्टी के बर्तनों में संग्रहित करने, सभी एंबुलेंस और अन्य पीएचसी वाहनों को मरीजों को रेफर करने के लिए चलने योग्य रखने, गर्मी की लहर के खतरों के बारे में जागरूकता पैदा करने, गर्मी से संबंधित मामलों के प्रबंधन के लिए मोबाइल स्वास्थ्य इकाइयों (एमएचयू) को प्रशिक्षित करने, सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में सभी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

सार्वजनिक स्थानों पर हो गर्मी से बचाव के लिए उचित प्रबंध

उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जोखिम भरे क्षेत्रों की पहचान करें। सभी सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक, बाजार, अस्पताल, पब्लिक डीलिंग से संबंधित कार्यालयों में नगर परिषद, नगर पालिका, विकास एवं पंचायत विभाग के सहयोग से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने, धूप से बचाव के लिए उचित प्रबंध सहित मुख्य रूप से पानी की कमी वाले क्षेत्रों में पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए।

गर्मी से बचाव के लिए आमजन को करें जागरूक

इसके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रह्मïजीत सिंह रांगी ने शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हीट अलर्ट और एहतियाती उपाय के बारे आमजन को जागरूक करें, खुले और ऊंचे सभा स्थलों में आश्रय और छाया संबंधित प्रबंध करने, जनता के लिए शांत विश्राम स्थान प्रदान करने के लिए व्यस्त समय के दौरान बड़े सार्वजनिक पार्कों को खुला रखने, प्राथमिक चिकित्सा और पानी की व्यवस्था करवाने, पशुओं के पीने के पानी के लिए टंकियों (नलकूपों के पास) का प्रावधान करने और वर्षा जल संचयन करने के निर्देश दिए।

ग्राम स्तर पर फील्ड स्टॉफ को सक्रिय करने के दिए निर्देश

उन्होंने पशुपालन और डेयरी विभाग को गर्मी और हीट वेव से बचाने के लिए पशुपालकों के बीच जागरूकता पैदा करने, ग्राम स्तर पर फील्ड स्टाफ को सक्रिय करने, गर्मी की लहर की स्थिति के दौरान प्रबंधन, सुरक्षित पेयजल के साथ मवेशियों के लिए पशु कुंड बनाने और उनका रखरखाव करने, पशुधन के लिए क्या करें और क्या न करें के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए जरूरी निर्देश दिए।

इस अवसर पर डीएसपी हेडक्र्वाटर नरेश कुमार, उप सिविल सर्जन डा. रामेश्वरी, डा. पुष्पा, नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

अपने भ्रष्ट अधिकारियों से हरियाणा के व्यापारियों को परेशान न करवाए BJP सरकार- लखन सिंगला

 फरीदाबाद  24 अप्रैल 2024 - हरियाणा  व्यापार मंडल के चेयरमैन और फरीदाबाद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने कहा कि भाजपा सरकार पूरे प्रदेश के व्यापारियों को परेशान कर रही है।  उन्होंने कहा कि सरकार और उनके अधिकारी प्रदेश में तांडव मचा रहे हैं और  पॉलीथिन बनाने वाली कंपनियों से रिश्वत ले रहे हैं और रोजमर्रा काम करने वाले व्यापारियों से पॉलीथिन के नाम पर वसूली की जा रही है।


लखन सिंगला ने कहा कि पुरे हरियाणा में पॉलीथिन के नाम पर छोटे बड़े व्यापारियों को परेशान करने के बजाये सरकार सीधे इसके उत्पादन पर रोक क्यों नहीं लगाती या इसके उत्पादन के खिलाफ कड़े नियम क्यों नहीं लाती। जब कोई चीज़ बनेगी ही नहीं तो वो बाजार में कैसे लोगो को मिलेगी और सरकार को पॉलीथिन का कोई विकल्प व्यापारियों को देना चाहिए जिससे उपभोगता को सामान ले जाने में परेशानी ना हो।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में कई बार सरकार के कहने से सभी जिलों के अधिकारियों ने आदेश दिया कि पोलोथीन बेंचने वालों के चालान किये जाएंगे। ऐसा हुआ भी और छोटे दुकानदारों के चालान भी काटे गए और पोलोथीन भी जब्त की गई लेकिन बड़े सवाल ये उठ रहे हैं कि जब्त की गई पोलोथीन कहाँ गई।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकारी छोटे व्यापारियों से जो पोलोथीन जब्त करते हैं उसे अपने ख़ास तथाकथित भाजपाई व्यापारी को कम दाम पर बेंच देते हैं और वो पोलोथीन फिर छोटे दुकानदारों के पास पहुँच जाती है। दाम बढ़ जाता है। पूरे प्रदेश में ये बड़ा खेल चल रहा है। भ्रष्ट अधिकारियों पर भाजपा सरकार का हाथ है इसलिए उनके कारनामे जारी हैं।

लखन सिंगला ने हरियाणा की भाजपा सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि 10 वर्षों में कई आदेश पोलोथीन बंद और चालान का और हजारों टन पोलोथीन जब्त की गई , ये पोलोथीन कहाँ गई , क्या ये नष्ट की गई तो हरियाणा सरकार सबूत दे कि किस जिले में कितनी पोलोथीन जब्त की गई और कितनी नष्ट की गई। उन्होंने कहा ये बड़ा घोटाला है और सरकार अपने भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर कर रही है।

लखन सिंगला ने कहा कि मैं प्रदेश के व्यापारियों को अब परेशान नहीं होने दूंगा और इसके लिए पूरे प्रदेश में अपनी टीम बना रहा हूँ, उन्होंने प्रदेश के व्यापारियों से अपील की कि आपको किसी भी तरह से कोई भी परेशानी हो तो मुझसे संपर्क करें। मैं आपके साथ हूँ।

जलाएं न फसलों के अवशेष, प्रबंधन के लिए प्रशासन सख्त : कृषि उप निदेशक

Agriculture-Deputy-Director-Babulal-Dipro-Palwal

पलवल, 24 अप्रैल। कृषि उपनिदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि जिला में हरसैक द्वारा एएफएल प्राप्त होनी शुरू हो गई है, जिसको ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी सक्रियता बढा दी है। इस संबंध में एसडीएम पलवल द्वारा दैनिक समीक्षा की जा रही है तथा सभी अधिकारियों को आदेश दिए गए है कि वे गांव-गांव जाकर जिला में गेहूं फसल के अवशेंषों में लगने वाली आग को रोकने के लिए किसानों को जागरूक करने के साथ-साथ ऐसी घटनाओं में लिप्त किसान के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करे तथा पराली में आग लगने की घटनाओ को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएं। 

कृषि विभाग के अधिकारियों अथवा कर्मचारियों के साथ-साथ संबंधित गांवों में कार्यरत पटवारी, ग्राम सचिव और गंाव के नम्बरदार को कृषि क्षेत्र का अवलोकन नियमित रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं।   कृषि उपनिदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि इन निर्देशों के अनुरूप कृषि विभाग के कर्मचारी न केवल फिल्ड में रहकर बिजाई वाले गेहंू फसल क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं, इसके साथ ही पूरे जिले में ग्राम स्तर पर किसानों को जागरूक करने के लिए किसान गोष्ठी का आयोजन कर रहे हैं। 

इन किसान सेमीनारों के माध्यम से किसानों को इन-सीटू व एक्स-सीटू द्वारा फसल अवशेंष प्रबंधन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है, क्योंकि खेतों में आग लगाने से न केवल वातावरण प्रदूषित होता है, अपितु जमीन का स्वास्थ भी खराब होता है और फसल उत्पादन क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

उन्होंने बताया कि जिला पलवल में अब तक उदयपुर भंगुरी से धर्मपाल पुत्र उदय, बहरौला के जोगेंद्र पुत्र नेतराम एवं भिडूकी गांव के भगवान सिंह पुत्र हरचंदी किसानों का खेतों में आगजनी करने के लिए विभाग द्वारा चालान किया जा चुका है। उन्होंने जिला के सभी किसानों से आह्वïान किया है कि इस आर्थिक नुकसान के साथ-साथ प्रशासनिक कार्यवाहियों से बचने के लिए किसान इस तरह के कदम न उठाकर अपनी फसल के अवशेष को खेतो में जुताई कर भूसा बनवाकर अथवा गांठे बनवाकर प्रबंधन करें।

कांग्रेस ने अपनी नजरें बहन बेटियों के आभूषणों पर भी गड़ा दी है- कृष्णपाल गुर्जर

 

फरीदाबाद 15 अप्रैल। कांग्रेस की सोच परिवारवादी, तुष्टिकरण और माओवादी सोच है। विश्व के कितने ही देशों को इस सोच ने बर्बाद कर दिया है। ऐसी माओवादी सोच को कांग्रेस भारत में लाना चाहती है। कांग्रेस का एजेंडा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित, एक श्रेष्ठ भारत को बनने से रोकना है। कांग्रेस की इसी घृणित सोच को देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने पकड़ लिया, इसलिए कांग्रेस तिलमिलाई हुई है। ये बातें केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बुधवार को भाजपा कार्यालय ‘अटल कमल’ पर प्रेस वार्ता के दौरान कही। यहां उन्होंने  कांग्रेस की विभाजनकारी, तुष्टिकरण, माओवादी सोच और विरासत टैक्स पर कांग्रेस को घेरा और कांग्रेस के हिडन एजेंडें की पोल भी खोली ।

प्रेस वार्ता में हरियाणा के उधोग मंत्री मूलचन्द शर्मा,  जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, विधायक राजेश नागर,  नरेन्द्र गुप्ता, नयनपाल रावत  मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव एवं लोकसभा संयोजक अजय गौड़, भाजपा नेता यशवीर डागर, जिला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा,  जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, सह प्रभारी राज मदान आदि उपस्थित रहे।

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र को मोदी जी ने जब से देश के सामने रखा है कांग्रेस में तिलमिलाई हुई है। कांग्रेस को अपनी हार नजर आ गई है।  मोदी जी 2014 से विकास को चुनावी एजेंडा बनाकर जनता के सामने रख रहे हैं और लगातार जीत हासिल कर रहे है, जिससे कांग्रेस बौखलाई हुई है। श्री गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस की सोच  सदा ही तुष्टिकरण, परिवारवादी और माओवादी रही है। अब तो कांग्रेस ने लोगों की कमाई और सम्पति पर अपना पंजा मारने की मंशा को भी दर्शा दिया है। कांग्रेस फिर उसी सोच को आगे बढाने का काम करती दिखाई दे रही है जिसको कांग्रेस ने 60 और 70 के दशक में हथियार बनाया था। 


कांग्रेस को घेरते हुए श्री गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस सत्ता में आती है तो सर्वे कराएगी और लोगों की सम्पत्ति को उन लोगों में बांटेगी जिसकी तुष्टिकरण की वह राजनीति कर रही है। कांग्रेस पर तंज कसते हुए श्री गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी नजरें बहन बेटियों के आभूषणों पर भी गड़ा दी है। कांग्रेस ने 1963 और 1974 कम्पलसरी डिपाजिट स्कीम लागू की थी जिसके तहत करदाताओं, सम्पति धारकों और सरकारी कर्मचारियों को अपनी सम्पति और कमाई  का 18 प्रतिशत सरकार के पास जमा कराना होता था।


गुर्जर ने कहा कि शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार, शहजादे के पिता जी के भी सलाहकार सैम पित्रोदा ने कुछ समय पहले कहा था कि हमारे देश का जो मिडिल क्लास है, जो मेहनत करके कमाते हैं, उन पर ज्यादा टैक्स लगना चाहिए।  कांग्रेस माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी। आपकी जिन्दगी भर की संपत्ति, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। वो भी कांग्रेस का पंजा आपसे छीन लेगा। कांग्रेस का मंत्र है, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी। जब तक आप जीवित रहेगें, कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी ।  कांग्रेस नहीं चाहती कि सामान्य भारतीय अपने बच्चों को अपनी सम्पति दें। जितने साल देश में कांग्रेस की सरकार रही, आपके हक का पैसा लूटा जाता रहा। लेकिन, भाजपा सरकार आने के बाद आप लोगों के हक का पैसा, आप लोगों पर खर्च हो रहा है।


बाबा साहब अंबेडकर के नेतृत्व में यह तय किया गया था, कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा लेकिन रिटायर्ड चीफ जस्टिस कांगेसी नेता सांसद रंगनाथ मिश्र ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि  एस.सी के आरक्षण में भी एक विशेष वर्ग को शामिल जाये ।


इस कमीशन ने एक विशेष वर्ग के लोगों को नौकरियों में 15 प्रतिशत आरक्षण देने की सिफारिश की थी,  ओबीसी के 27 प्रतिशत में से 6 प्रतिशत काटकर एक विशेष वर्ग को देने की सिफारिश इस आयोग ने की थी । एससी, एसटी और ओबीसी का जो कोटा है, उसी में से कम करके धर्म के आधार पर एक विशेष वर्ग के  लोगों को आरक्षण दिया जाए। 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संशाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का, यह केवल बयान नहीं था बल्कि इसकी  प्रक्रिया पहले से ही चल रही थी । मनमोहन सिंह के बयान से ठीक एक महीने पहले सच्चर कमेटी की रिपोर्ट आई थी जिसने ये गलत बयानी की थी कि एक विशेष वर्ग के लोगों की हालत एस.सी से भी ज्यादा ख़राब है । कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में यह भी कहा कि देश में बहुसंख्यकवाद के लिए कोई स्थान नहीं है।  वोट बैंक की भूखी कांग्रेस ने बहुत पहले आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास किया था ।


कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि  कांग्रेस का मंत्र है आपसे छीन लेना, आपको लूट लेना। भारत के मूलभूत स्वभाव पर यह कांग्रेस पार्टी कड़ा प्रहार करने जा रही है। कांग्रेस  2024 के इनके घोषणापत्र में यह सब छुपा एजेंडा है जिसको ये लागु करना चाहते हैं । विरासत टैक्स और धर्म के आधार पर आरक्षण कांग्रेस के खतरनाक इरादों की तस्वीर हैं । कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जबसे भाजपा सरकार आई है मोदी जी देश के लोगों की कमाई बढाकर उनको आर्थिक तौर पर मजबूत कर देश को मजबूत करने की बात करते हैं जबकि कांग्रेस लोगों की सम्पति जब्त कर कुछ लोगों के हाथों में देने की बात कर रहे हैं ।

मतदाता सूची में 26 अप्रैल तक नाम जुड़वाने का अंतिम मौका : DC

LOKSABHA-ELECTION-2024-HARYANA

फरीदाबाद, 24 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि लोक सभा के आम चुनाव, 2024 के सम्बंध में मतदान आगामी  25/05/2024 को सम्पन्न करवाया जाना है। इस चुनाव में वही मतदाता वोट डाल सकते है, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है। आम जनता यह न समझे कि उनके पास वोटर कार्ड है, जबकि वोटर कार्ड रखना ही पर्याप्त नहीं है, उनका नाम मौजूदा मतदाता सूची में होना भी अनिवार्य है। इसलिए यह सभी का अधिकार है कि वह अपना/ अपने परिवार का नाम मौजूदा मतदाता सूची में जांच ले।

यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम मौजूदा मतदाता सूची में शामिल नहीं है। तो वह दिनांक 26/04/2024 तक फॉर्म-6 में रिहायशी, आयु आदि के दस्तावेज लगाकर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन अपने से सम्बंधित विधानसभा चुनाव क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के पास आवेदन कर सकते है।

ये है जिला के विधान सभा चुनाव क्षेत्रों के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी:-

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा जिला के विधानसभा चुनाव क्षेत्रों के ये निर्वाचक पंजीयन अधिकारी हैं। जिन्हें वोट बनाने का अधिकार है। उनका चुनाव क्षेत्र वाईज विवरण इस प्रकार से है।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा 85- पृथला विधानसभा क्षेत्र में सम्पदा अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सिद्धार्थ दहिया को, 86-फरीदाबाद एनआईटी विधान सभा क्षेत्र में अतिरिक्त उपायुक्त आनन्द शर्मा को, 87-बड़खल विधान सभा में उप मण्डल अधिकारी (ना०) बड़खल अमित मान को,88- बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र में उप मण्डल अधिकारी (ना०), बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद को, 89 - फरीदाबाद विधान सभा क्षेत्र में उप मण्डल अधिकारी (ना०), फरीदाबाद शिखा अन्तिल को और 90- तिगांव विधान सभा क्षेत्र में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, सतबीर मान को निर्वाचक पंजीयन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

7 दिन के भीतर मानी हुई मांगों का समाधान नहीं किया तो शुरू करेगें आन्दोलन : नरेश शास्त्री

Municipal-Employees-Union-Haryana

फरीदाबाद।  नगर निगम आयुक्त एवं संबंधित अधिकारियों की निगम कर्मचारियों की न्यायोचित जायज स्वीकृत मांगों को लागू करने एवं कर्मचारियों को अनावश्यक रूप से कार्यालय में चक्कर काटने के लिए मजबूर करने, मांगों पर निर्णय होने के बाद लाभ न देने से नाराज नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन तथा बेलदार, माली, जूनियर इंजीनियर विंग, सैनिटेशन स्टाफ, वाटर सप्लाई, ड्राइवर व सीवर मैन यूनियन सहित अन्य यूनियनों के कार्यकर्ताओं का मांस डेपुटेशन आज नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कमेटी के नेतृत्व में निगम आयुक्त से मुलाकात करने पहुंचा।

गौरतलब है कि नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा ने विगत 22 अप्रैल को ही निगम आयुक्त महोदय को पत्र भेज कर अवगत करवा दिया था लेकिन निगमायुक्त आज निगम कार्यालय में उपस्थित नहीं थी। नाराज नपा.संघ के कार्यकर्ताओ ने अतिरिक्त निगम आयुक्त गौरव अंतिल से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपते हुए आगामी 7 दिनों में मांगों का समाधान करने के लिए ज्ञापन सौंपा। 

अतिरिक्त निगम आयुक्त गौरव अंतिल ने निर्धारित समय में मांगों का समाधान करने का आश्वासन दिया है। संघ ने चेतावनी दी है, कि यदि 7 दिनों में मांगों का समाधान नहीं किया तो निगम मुख्यालय पर नगरपालिका कर्मचारी संघ के नेतृत्व में आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

मास डेपुटेशन का नेतृत्व नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री संघ के जिला प्रधान दलीप बोहत, कार्यकारी प्रधान सुदेश कुमार, जिला सचिव अनिल चिंडालिया, गुरुचरण खांडिया, अनूप वाल्मीकि, कमला, रामरतन कर्दम, महेश शर्मा, शिवकुमार, अजय शास्त्री, रणजीत शुक्ला, रघुवीर चौटाला, राकेश चिंडालिया, राजकुमार, सुरेश मेलान्दा आदि कर रहे थे।

नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, जिला प्रधान दलीप बोहत, जिला सचिव अनिल चिंडालिया ने निगम प्रशासन पर कर्मचारियों की मांगों की अनसुनी अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ रही है, लेकिन प्रशासन कूड़े के उठान समाधान नहीं निकल पा रही है, सफाई कर्मचारी बगैर उपकरणों के सफाई व्यवस्था में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल होने से पहले 77 कर्मचारियों का पिछले 6 माह का वेतन एआरसी कम्पनी द्वारा नहीं दिया गया है व कर्मचारियों जिन कर्मचारियों को वर्दी दी जाती है। 

उनकी वर्दी भी 6 व 7 वर्षो से पेंडिंग है, आई कार्ड नहीं बनाई जा रहे हैं, इन मांगों के अतिरिक्त बेलदार, रोड मेट, मैसन, ट्यूबवैल, हेल्पर और इलेक्ट्रीशियन आदि को तेल साबुन नहीं दिया जा रहा है। सफाई कर्मचारियों की हाजिरी साइडों का निर्माण एवं पीने का पानी और शौचालयों का प्रबंध करना, ट्यूबल ऑपरेटर, सीवर मैनो को ओवरटाइम देने, सभी कर्मचारियों को एसीपी का लाभ देने, इलेक्ट्रीशियन, रोड मेट आदि को एसीपी में छूट देने, अनुबंध सफाई कर्मचारियों को एलटीसी का भुगतान करने, सीवर के काम में ठेका प्रथा बंद करने, सहायक सफाई निरक्षक एवं कनिष्ठ अभियंताओं व सफाई दरोगाओं को तेल साबुन देने, 29 ग्रामीण सफाई कर्मचारी व 9 माली कम चौकीदारों को निगम में ड्यूटी ज्वाइन करवाने तथा सभी कर्मचारियों के आई कार्ड बनाने आदि मांगों पर निगम प्रशासन के साथ कई दौर की वार्ता हो चुकी है और इन वार्ताओं में इन मांगों को निगम प्रशासन द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है स्वीकृति के उपरांत भी उक्त मांगे लगभग 6 महीने से पेंडिंग है।

निगम कर्मचारियों में अधिकारियों की इस कार्य प्रणाली से भारी नाराजगी है यदि निगम प्रशासन ने निर्धारित 7 दिनों के अंदर मानी गई मांगों को लागू नहीं किया तो नगर निगम के कर्मचारी निगम मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे।

लोकतंत्र के महापर्व में युवा निभाए अपनी अहम भागीदारी : ADC आनंद शर्मा

ADC-ANAND-SHARMA-FARIDABAD-DIPRO

फरीदाबाद, 24 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार स्वीप एक्टिविटी के जिला नोडल अधिकारी एवं एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 चुनाव लोकतंत्र का पर्व है और इस पर्व में हम सबको मिलकर मतदान करके अधिक से अधिक अपनी भागीदारी निभानी है। जिसकी शुरुआत हमें अपने घर परिवार से करनी है। ताकि जिला में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में हम सहयोग  करके भागीदार बन सकें। 

मतदाता जागरूकता अभियान/ स्वीप गतिविधियों के तहत आज बुधवार को स्वीप एक्टीविटी के जिला नोडल अधिकारी एवं एडीसी आनन्द शर्मा और स्वीप एक्टिविटी के ब्रांड  एम्बेसडर लोकेश राजपूत ने जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय/ वाईएमसीए में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को लोकतंत्र की चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

एडीसी आनंद शर्मा ने विद्यार्थियों को कैंडिडेट्स की प्रोफाइल स्टडी और मेनिफेस्टो को ध्यान से पढ़ने के लिए कहा। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों का अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है। वो अपना वोट जल्द से जल्द बनवा लें। क्यों कि वोटिंग आईडी कार्ड एक बहुत महत्वपूर्ण साधन अपने मत को प्रयोग करने का है।

मतदान के समय सहूलियत के लिए क्यू मैनेजमेंट ऐप का करें प्रयोग:-

एडीसी आनंद शर्मा ने बताया कि हरियाणा में पहली बार वोटरों की सहूलियत के लिए क्यू मैनेजमेंट मोबाइल एप्लिकेशन सिस्टम तैयार किया है। इस ऐप के जरिए मतदाता को वोट डालने के लिए अपनी बारी का पता लगा सकेगा और उसे लाइन में खड़े रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और साथ ही चुनाव आयोग ने 'नो योर कैंडिडेट' (केवाईसी) नामक नया मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है। जिसके माध्यम से मतदाताओं को यह पता लगाने में सक्षम करेगा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में किसी चुनावी उम्मीदवार का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं।

आनंद शर्मा ने विश्वविद्यालय की तमाम फैकल्टी से अनुरोध किया है कि सभी विद्यार्थियों को व अपने आस पड़ोस को अधिक से अधिक जागरूक करके मतदान के लिए  प्रेरित करे।

स्वीप के ब्रांड एम्बेसडर लोकेश राजपूत ने कहा कि अपनी जिम्मेदारी बस इतनी रखनी है। अपने अपने परिवारों के व जान पहचान के लोगों के साथ आगामी 25 मई  को वोट डालने मतदान केंद्र पर जरूर जाए। बदलाव खुद से ही होता है। 

इसलिए सबसे पहले अपने परिवार के साथ लोकतंत्र के महा पर्व पर मत डालना सुनिश्चित करे। युवा मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन और लालच के स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए स्वयं तत्पर रहना है और अपने गली-मोहल्ले में भी सभी मतदाताओं को जागरूक करना है। 

साथ ही उन्होंने कहा कि कॉलेज विद्यार्थियों के नौजवानो में ऊर्जा आंशिक होती है। उन्हें इस ऊर्जा को सही जगह लगाना चाहिए। जिससे उनका और भारत देश का विकास हो सके। एक-एक वोट बहुत कीमती होती है। इसलिए अपने मत का सही प्रयोग करें।