Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Search This Blog

Recent PostAll the recent news you need to know

गौरव ने मजबूत किया गुड्डू, गुप्ता का हाथ , वार्ड -14 में गुलाबसिंह गुड्डू और वार्ड -37 में हरीलाल गुप्ता का साथ देंगे चौधरी

फरीदाबाद - दो मार्च को होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए मतदान से पहले अब शहर का माहौल पूरी तरह से चुनावी हो गया है।  भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार गजब की मेहनत करते दिख रहे हैं।  फरीदाबाद के वार्ड नंबर -14 में कांग्रेस उम्मीदवार गुलाब सिंह गुड्डू का हाथ आज और मजबूत हुआ जब उन्हें गौरव चौधरी ने साथ देने का वादा किया। 

यही नहीं  वार्ड -37 में हरी लाल गुप्ता को भी आज मजबूती मिली और गौरव चौधरी उनका भी साथ देंगे।  आपको बता दें कि दिवंगत कांग्रेसी नेता विकास चौधरी का अपना एक खास वोट बैंक था क्यू कि विकास चौधरी गरीबों की जमकर सेवा करते थे और उनकी ह्त्या के बाद उनके छोटे भाई गौरव चौधरी ने कभी गरीबों को निराश नहीं किया और सबके दुःख दर्द में शामिल होते हैं और विकास के समर्थकों को विकास की कमी नहीं महसूस होने देते इसलिए वो वोटबैंक अब भी चौधरी के पास है।  कई स्लम बस्तियों में उनकी मजबूत पकड़ है।  गौरव चौधरी का साथ मिलने से गुड्डू और गुप्ता अपने वार्ड में और मजबूत हो गए हैं। 

MCF चुनाव प्रणाली से जुड़े विभिन्न पोलिंग स्टाफ की हुई पहली रैंडमाइजेशन : DC

MCF-ELECTION-2025

फरीदाबाद, 21 फरवरी। नगर निगम फरीदाबाद के चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्वक करवाने के दृष्टिगत हरियाणा चुनाव की ओर से नियुक्त किए सामान्य पर्यवेक्षक अनीता यादव और जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में पोलिंग स्टाफ की पहली रैंडमाइजेशन प्रक्रिया सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरी कराई गई।

सामान्य पर्यवेक्षक अनीता यादव ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम फरीदाबाद चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शिता और शांतिपूर्वक संपन्न हो, इसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी चुनाव आयोग द्वारा दी गई हिदायतों की दृढ़ता के साथ पालन करते हुए अपनी चुनावी ड्यूटी करें। चुनाव के दौरान लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं होती है, इसलिए पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना कर्तव्य करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया के बारे में बारीकी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत चुनाव के समय भारत निर्वाचन आयोग की नियमावली के अनुसार पोलिंग स्टाफ के रूप में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की जाती है। 

उन्होंने बताया कि जिला में आगामी 02 मार्च को फरीदाबाद नगर निगम चुनाव की मतदान प्रक्रिया के मद्देनजर सभी बूथों पर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत पोलिंग पार्टियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

उन्होंने बताया कि ड्यूटी लगाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि चुनाव के दौरान पोलिंग स्टाफ के कर्मचारी की उसके गृह ब्लॉक में ड्यूटी न लगाकर अन्य ब्लॉक में लगाई जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने नगर निगम चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बडख़ल त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

पलवल को मिलकर बनाएंगे देश का सबसे सुंदर और स्वच्छ जिला : गौरव गौतम

sports-minister-gaurav-gautam-haryana

पलवल, 21 फरवरी। हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य पलवल को साफ और स्वच्छ बनाकर देशभर में नंबर वन बनना है, जिसके लिए सरकार व जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पलवल जिला को साफ और सुंदर बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी, जिसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है। 

उन्होंने पलवल को स्वच्छता और सुंदरता के मामले में आगे लाने के लिए आमजन सहित सामािजक संस्थाओं से सहयोग का आह्वïान करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर पलवल को देश का सबसे सुंदर और स्वच्छ जिला बनाएंगे। 

खेल मंत्री गौरव गौतम शुक्रवार को जिला नगर आयुक्त कार्यालय पलवल से कूड़ा-कर्कट एकत्रित करने के लिए लगभग एक दर्जन ट्रेक्टर-ट्रालियों को नारियल फोडक़र व हरी झंडी दिखाकर पलवल शहर की जनता को समर्पित करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पलवल की सफाई व्यवस्था बिल्कुल दुरूस्त नजर जाएगी। नगर परिषद को पलवल को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

अधिकारी और जन प्रतिनिधि पलवल को साफ, स्वच्छ और ग्रीन बनाने के लिए प्रतिबद्ध : खेल मंत्री

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल की जनता से चुनाव से पहले किए गए एक-एक वादे को पूरा किया जाएगा, पलवल को साफ और स्वच्छ बनाना भी एजेंडे में शामिल है। उन्होंने कहा कि जिला के प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जन प्रतिनिधि तक पलवल को साफ, स्वच्छ और ग्रीन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। पलवल का सौंदर्यीकरण करने के उद्देश्य से शहर के अंडरपास और चौक-चौराहों को ऐतिहासिक धरोहरों और महान विभुतियों की वॉल पेंटिंग से सजाया जा रहा है। 

शहर के प्रमुख स्थानों पर ऐतिहासिक धरोहरों जैसे लाल किला, गेटवे ऑफ इंडिया, अन्य प्रसिद्ध इमारतें और महान व्यक्तियों के चित्र बनाए गए हैं। इस पहल न केवल हमारी वर्तमान पीढ़ी बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलेगी। सेल्फी प्वाइंट, वॉल पेंटिंग, ग्रीनरी और क्लॉक टॉवर से से शहर की सुंदरता में चार चांद लगे हैं। आने वाले समय में पलवल सुंदरता और स्वच्छता के मामले में और भी भव्य और दिव्य नजर आएगा।

भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा : गौरव गौतम

खेल मंत्री ने गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जीरो टोलरेंस की नीति पर आगे बढ़ते हुए हरियाणा प्रदेश में विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है। प्रदेश सरकार का मानना है कि कोई भी प्रदेश तभी विकास कर सकता है, जब वहां कोई भ्रष्टाचार न हो। 

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों व जनता को परेशान करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की खून-पसीने की कमाई पर नजर रखने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।

पलवल को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए सभी आएं आगे : उपायुक्त

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिले को साफ और स्वच्छ रखने के लिए आमजन से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि सभी जिलावासियों को पलवल को साफ और सुंदर बनाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी सफाई अभियान तभी सफल हो सकता है जब इसमें सब मिलकर सहयोग करें। 

यह कार्य केवल सरकार, जिला प्रशासन या सफाई कर्मचारी का नहीं बल्कि यह एक जन आंदोलन है, जिसमें सभी को मिलकर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने आमजन से आह्वान किया वे कूड़े को इधर-उधर न डालकर कूड़ेदान में ही डालें। इसके अलावा आमजन अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, चेयरमैन नगर परिषद यशपाल, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

 

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने वार्ड-30 के भाजपा प्रत्याशी अनिल नागर के लिए माँगा वोट

UNION-MINISTER-OF-STATE-KRISHAN-PAL-GURJAR

फरीदाबाद, 20 फरवरी। भाजपा की मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी को चुनावी सभाओं में भारी जनसमर्थन मिल रहा है। वार्ड-30 के भाजपा प्रत्याशी अनिल नागर के जनसंपर्क कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सभी 46 वार्डों के प्रत्याशियों व मेयर के लिए जनता से समर्थन मांगते हुए उन्हें विजयी बनाने की अपील की।  

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस की स्थिति पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस को ढूंढने से भी प्रत्याशी नहीं मिले। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेयर का चुनाव सबसे ज्यादा मतों से जीतने का रिकार्ड लखनऊ का है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लखनऊ के रिकार्ड को इस बार तोडऩा है। पूरे हिन्दुस्तान में सबसे ज्यादा मतों से महापौर बनाने का रिकार्ड फरीदाबाद के नाम करना है। 

वार्ड-30 में भाजपा प्रत्याशी अनिल नागर के समर्थन में आयोजित जनसभा में कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि निगम चुनाव में 2 मार्च को शत प्रतिशत मतदान करना है। उन्होंने भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रीमती जोशी के परिवार को जानता हूं। श्रीमती जोशी अपने परिवार के संस्कारों से ओत प्रोत, पढ़ी लिखी लोगों की सेवा करने वाली प्रत्याशी है। 

उपस्थित लोगों से अपील करते हुए गुर्जर ने कहा कि 1994 से आप लोग मेरे साथ हैं। आप लोगों ने ना मुझे छोड़ा है और ना मैने आप लोगों को छोड़ा है। इतने लंबे समय तक हम यहां हैं। इसका श्रेय फरीदाबाद की जनता को जाता है, जिसके कारण फरीदाबाद में कमल खिल रहा है। उन्होंने कहा कि मैने अपने 46 साल के राजनीतिक जीवन में कांग्रेस की ऐसी दुर्दशा नहीं देखी जैसी आज बनी हुई है। 

कांग्रेस के यह सब कुकर्मों का फल है कि कोई कांग्रेस की टिकट तक नहीं मांगने गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आत्मचिंतन की जरूरत है। जनसंपर्क अभियान के दौरान आयोजित सभा में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के अलावा निवर्तमान वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी, डा. कौशल बाटला, वार्ड-29 से भाजपा प्रत्याशी अजय बैंसला, मंडल अध्यक्ष राजेश चौधरी, दीपक बैंसला, अमित मिश्रा, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

वार्ड नंबर-5 से पंचायती उम्मीदवार राजेश्वरी चौधरी को BSP ने दिया अपना समर्थन

BSP-supports-Panchayat-candidate-Rajeshwari-Chaudhary-from-Ward-No.-5

फरीदाबाद। नगर निगम के वार्ड नंबर-5 से पंचायती उम्मीदवार राजेश्वरी चौधरी के चुनावी अभियान को उस समय बड़ा बल मिल गया, जब बसपा की मेयर उम्मीदवार सहित समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर राजेश्वरी चौधरी को समर्थन देते हुए उन्हें विजयी बनाने की हुंकार भर दी। 

इस मौके पर बसपा नेताओं ने एकजुट होकर कहा कि पंचायती उम्मीदवार राजेश्वरी चौधरी के पति ऋषि चौधरी को सर्व समाज ने चुनावी रण में उतारा है और बसपा सर्व समाज की बात करती है इसलिए बहुजन समाज पार्टी ने राजेश्वरी चौधरी को समर्थन देते हुए उनके चुनाव को अपना चुनाव मान लिया है और अब प्रत्येक बसपा कार्यकर्ता उन्हें विजयी बनाने में जी जान से जुट गया है। 

इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी ऋषि चौधरी ने बसपा नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि वार्ड नंबर-5 की जनता पिछले 20 सालों से बुनियादी सुविधाओं से त्रस्त है, स्थानीय पार्षद की अनदेखी के चलते लोग नारकीय जीवन जी रहे है, वार्ड में समुचित विकास करवाने और लोगों की समस्याओं के मद्देनजर ही उन्होंने पंचायती उम्मीदवार बनकर इस चुनावी समर में ताल ठोकी है और उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता जनार्दन उन्हें विजयी बनाकर निगम सदन में भेजेगी और निगम सदन पहुंचकर वार्ड नंबर पांच को विकास के मामले में अव्वल वार्ड बनाना हमारी प्राथमिकता रहेगी। 

उन्होंने कहा कि उनकी माता जी ओमवती चौधरी भी पहले पार्षद रह चुके है और उन्हें वार्ड में किस प्रकार काम करवाए जाते है, इसका पूरा अनुभव है इसलिए वह लोगों की आकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे और वार्ड नंबर पांच को सबसे विकसित वार्ड बनाने का काम करेंगे। 

स्वच्छता का इनाम लेने के तैयारी में जुटे फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारी

 
फरीदाबाद, 20 फरवरी- नगर निगम फरीदाबाद को देश भर के स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग मिले उसी कार्य में निगम फ़रीदाबाद ने अपनी तैयारियाँ तेज कर दी हैं ।इसी कार्य के लिये अधिकारियों ने बैठक की।शहर को स्वच्छ बनाने के लिए फ़रीदाबाद की स्वच्छता से संबंधित जानकारियाँ सभी अधिकारियों ने उपलब्ध कराई । बता दें की अगले महीने स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम फरीदाबाद का दौरा कर सकती है ।

 स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के मार्गदर्शन में निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव आंतिल  ने निगम सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए समस्त तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण करें। 

उन्होंने कहा की शहर में जगह जगह वॉल पेंटिंग करायें,जिसके उपर स्वच्छता से संबंधित स्लोगन दिखाई दें और जनमानस स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सके ।

उन्होंने कहा की नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के माध्यम से अलग अलग जोन में सफाई के लिए अभियान चलाए जा रहे हे । इसके अलावा शहर में अलग अलग स्थानों पर बनाये गए पब्लिक टॉयलेट्स की सफ़ाई करवाना भी सुनिश्चित करने के साथ सड़क के किनारों पर दिखाई देने वाले सॉलिड वेस्ट को भी तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए हैं ।

निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव आंतिल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी स्कूलों में सफाई व्यवस्था और शहर में जहाँ भी सैकेंडरी वेस्ट पॉइंट बने हुए हैं उनकी सफाई करवाना सुनिश्चित करें ।

सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग पाने के लिए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है । इस मौके पर जॉइंट कमिश्नर सुश्री द्विजा,जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार, जॉइंट कमिश्नर हितेंद्र कुमार ,जॉइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह ,एडवाइजर अनिल मेहता, एक्सईएन सुशील ठाकरान,

एक्सईएन ओ पी कर्दम ,सफ़ाई निरीक्षक मुख्यालय बिशन तेवतिया,बृजमोहन शर्मा सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

ऑडिटोरियम निर्माण के लिए DC ने अधिकारियों के साथ की साइटस विजिट

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL

पलवल शहर में नए ऑडिटोरियम के निर्माण को लेकर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बृहस्पतिवार को एडीसी अखिल पिलानी, जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा सहित अन्य अधिकारियों के साथ नगर परिषद क्षेत्र में ऑडिटोरियम के लिए भूमि का चयन करने के लिए विभिन्न साइटस की विजिट की। 

इस दौरान उपायुक्त ने ऑडिटोरियम निर्माण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए पूरी जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑडिटोरियम का निर्माण होने से पलवल वासियों को बहुत फायदा मिलेगा। 

ऑडिटोरियम अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस होगा, जिसमें नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं व व्यवस्थाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ऑडिटोरियम निर्माण के लिए उचित स्थान की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकारी स्तर पर ऑडिटोरियम बनने से इसमें सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो सकेगा। उन्होंने कहा कि ऑडिटोरियम बनने से शहर के नागरिकों को काफी लाभ मिलेगा।

उपायुक्त ने बताया कि पलवल शहर में इस अत्याधुनिक ऑडिटोरियम के बनने से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के आयोजन में लाभ मिलेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मौसम खराब होने की स्थिति में विभिन्न गतिविधियों के संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

इसके साथ ही, विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक बेहतरीन स्थान की सुविधा भी मिलेगी। वहीं सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों के आयोजन के लिए एक बेहतरीन स्थान भी मिलेगा।

PM पुरस्कारों के लिए कल 21 फरवरी को सिफारिश भिजवाने की अंतिम तिथि : DC

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कारों  के लिए सिफारिशें भिजवाने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2025 है। सभी विभागाध्यक्ष इन पुरस्कारों के लिए निर्धारित शर्तें या मापदंड पूरे करने वालों की सिफारिशें भिजवाएं। यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगे। 

प्रथम श्रेणी के तहत पांच पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जो 11 प्राथमिक सेक्टर कार्यक्रमों के तहत जिले का संपूर्ण विकास के लिए प्रदान किए जाएंगे। दूसरी श्रेणी में एसपी रेशनल ब्लॉक कार्यक्रम के तहत पांच पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 

तीसरी श्रेणी में छह पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिसके तहत केंद्रीय मंत्रालयों /विभागों /राज्यों व जिलों द्वारा किए गए नवाचारों के लिए प्रदान किए जाएंगे। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए पोर्टल https://pmawards.gov.in तथा दूरभाष 011-23367966 पर संपर्क किया जा सकता है।

विभिन्न दलों के नेताओं का बढ़ रहा है भाजपा और मोदी में विश्वास : कृष्णपाल गुर्जर

Union-Minister-of-State-Krishan-Pal-Gurjar

फ़रीदाबाद 19 फरवरी । केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज चौधरी और उनके साथियों का भाजपा परिवार में जुड़ने पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जनता में  विश्वास तो बढ़ा ही है बल्कि विभिन्न दलों के नेताओं का भी भरोसा लगातार बढ़ रहा है । मोदी जी और नायब सिंह सैनी जी की नीतियों और विकास कार्यों से प्रभावित होकर लगातार अन्य दलों के नेता भाजपा परिवार से जुड़ रहे हैं और भाजपा का परिवार लगातार बढ़ रहा है । 

नगर निगम चुनाव में भाजपा अपना परचम लहराएगी, जन आशीर्वाद से फरीदाबाद में 47 कमल खिलेंगे ।  फ़रीदाबाद के भाजपा जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज चौधरी बहुजन समाज पार्टी के अपने साथी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हुए । भाजपा के ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज चौधरी  व बसपा के अन्य पदाधिकारियों को भाजपा का पटका पहनाकर भाजपा में उनका स्वागत किया और भाजपा की सदस्यता दी ।  

फ़रीदाबाद के मौजूदा सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर,  भाजपा मेयर प्रत्याशी  प्रवीण जोशी, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, विधायक सतीश फागना, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जोशी, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, सोहनपाल सिंह, भाजपा नेता धर्मबीर भड़ाना की उपस्थिति में मनोज चौधरी ने भाजपा की सदस्यता ली । 

मनोज चौधरी बहुजन  समाज पार्टी में प्रदेश प्रभारी, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव पद पर रहे हैं, उनके साथ बसपा जिला प्रभारी जितेन्द्र गौतम, विधानसभा अध्यक्ष बड़खल रमेश कश्यप,विधानसभा उपाध्यक्ष बड़खल जितेंद्र कुमार, सेक्टर अध्यक्ष रामपाल सिंह, मदन चौधरी, डॉ पार्थो सेन, सागर हंस, राजकुमार गौतम, सुबोध कांत, मदन चौधरी,  बूथ अध्यक्ष रोहित सिंह, सेक्टर महासचिव राजकुमार चावला, बूथ अध्यक्ष रघुवीर सिंह, चुनाव प्रचारक सेक्टर लक्ष्मण सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा।

केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गुर्जर ने कहा कि  मोदी जी और नायब सिंह सैनी की नीतियों और विकास कार्यों से प्रभावित होकर लगातार अन्य दलों के नेता भाजपा परिवार से जुड़ रहे हैं और भाजपा का परिवार लगातार बढ़ रहा है । बसपा नेता  मनोज चौधरी और उनकी टीम के भाजपा के साथ जुड़ने से फरीदाबाद में भाजपा नगर निगम चुनाव में  और मजबूती के साथ अपना परचम फहराएगी ।

ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि लगातार कार्यकर्ताओं के जुड़ने से भाजपा का परिवार बढ़ रहा है और मनोज चौधरी और सभी कार्यकर्ताओं के पार्टी में जुड़ने से निश्चित तौर पर पार्टी को और अधिक मज़बूती मिलेगी। उन्होंने सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की।

भाजपा जिला जवानिंग के प्रमुख पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा  कि मनोज चौधरी  काफ़ी लंबे समय से राजनीति में हैं और फ़रीदाबाद की राजनीति में सक्रिय हैं और लगातार जन जन की आवाज़ उठाने का कार्य कर रहे हैं। मनोज चौधरी  समाज से जुड़े व्यक्ति हैं और उनके पार्टी में आने से पार्टी को मज़बूती मिलेगी । शर्मा ने उनका पार्टी में आने पर स्वागत अभिनंदन किया और बधाई व शुभकामनाएं दीं।

मनोज चौधरी ने कहा कि  देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नॉन स्टॉप विकास और  उनकी नीतियों से प्रभावित होकर मैंने और मेरे साथियों ने भाजपा का दामन थामा है । नगर निगम चुनाव में मेरी टीम भाजपा के लिए प्रचार कर भाजपा प्रत्याशियों को जिताने  के लिए कार्य करूँगा। 

MCF Election - मेयर व पार्षद प्रत्याशी के लिए EVM अलग-अलग होगी

MCF-Election-2025

नगर निगम फरीदाबाद के चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्वक करवाने के दृष्टिगत हरियाणा चुनाव की ओर से नियुक्त किए सामान्य पर्यवेक्षक अनीता यादव ने पुलिस पर्यवेक्षक डा. राजश्री सिंह और व्यय पर्यवेक्षक सुनीला सिंह के साथ बुधवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में चुनाव से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। 

सामान्य पर्यवेक्षक अनीता यादव ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। वहीं बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने नगर निगम चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करने का आह्वान किया।

बैठक में सामान्य पर्यवेक्षक अनीता यादव ने कहा कि नगर निगम फरीदाबाद चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शिता और शांतिपूर्वक संपन्न हो, इसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी चुनाव आयोग द्वारा दी गई हिदायतों की दृढ़ता के साथ पालन करते हुए अपनी चुनावी ड्यूटी करें। चुनाव के दौरान लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं होती है, इसलिए पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना कर्तव्य करें। 

उन्होंने मतदान केंद्रों पर सभी जरूरी सुविधाएं समय रहते पूरी होना सुनिश्वित करने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देंश दिए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से बूथों, वार्डों और वोटर की संख्या सहित चुनावी संबंधित अन्य जानकारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ईवीएम-वीवीपैट व स्ट्रॉन्ग रूम को लेकर किए गए प्रबंधों के बारे में भी जानकारी लेते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई हिदायतों के अनुरूप ही सभी कार्य व प्रबंध करवाए जाएं।

इस अवसर पर पुलिस पर्यवेक्षक डा. राजश्री सिंह ने भी चुनाव के दौरान सुरक्षा एवं भयमुक्त माहौल को लेकर पुलिस अधिकारियों दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान समय-समय मार्च पास्ट निकाला जाए। वहीं संवेदनशील जगहों पर पुलिस गश्त भी बढ़ाई जाए। 

वहीं मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर पुलिस पूरी जिम्मेदारी और सर्तकता के साथ ड्यूटी करें। वहीं व्यय पर्यवेक्षक ने भी चुनावी खर्च से संबंधित अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ हर गतिविधियों पर निगरानी रखने को लेकर दिशा-निर्देश दिए। 

इसके अलावा उन्होंने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से कहा कि वे अपना खर्चा रजिस्टर दुरुस्त रखने के साथ-साथ निर्धारित तिथि और स्थान पर समय-समय पर चेक करवाते रहें। कोई भी प्रत्याशी चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित की गई राशि से अधिक खर्च नहीं कर सकता है।   

इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, एसडीएम बडख़ल त्रिलोकचंद, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, डीसीपी उषा देवी, आरटीए मुनीष सहगल व ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम गजेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी व  विभिन्न राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय मेयर प्रत्याशी तथा प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे। 

सभी बूथों पर मेयर तथा पार्षद प्रत्याशी के लिए अलग-अलग होगी ईवीएम 

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद नगर निगम में मेयर पद के लिए पहली बार मतदाताओं द्वारा वोट के माध्यम से चुनाव करवाया जा रहा है। हरियाणा चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुरूप फरीदाबाद नगर निगम के सभी बूथों पर मेयर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग ईवीएम और वीवीपैट का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया कि वे नगर निगम चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।