Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Search This Blog

Recent PostAll the recent news you need to know

राष्ट्र की तरक्की में बिहार के लोगों का एतिहासिक योगदान रहा है : विपुल गोयल

cabinet-minister-vipul-goyal-haryana

फरीदाबाद 23 मार्च। फरीदाबाद 23 मार्च। भाजपा के राष्ट्रीय मिडिया सह प्रभारी एवं प्रवक्ता संजय मयूख ने सामुदायिक भवन,सेक्टर-15 फरीदाबाद में आयोजित स्नेह मिलन “बिहार दिवस” कार्यक्रम में अपना वक्तव्य बिहार की क्षेत्रीय भाषा भोजपुरी से शुरू करते हुए कहा कि बिहार के लोग बहुत ही मेहनती होते है और जहाँ जाते हैं अपना घर व सम्मान वहीँ बना लेते हैं । 

फरीदाबाद को अपना घर बताते हुए उन्होंने बताया कि उनका रिश्ता फरीदाबाद से बहुत पुराना है और यहाँ के लोगों से उन्हें बहुत प्रेम व मान सम्मान मिला है । कार्यक्रम में आए बिहार से सम्बंधित प्रतिष्ठित लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार के लोग अपनी जन्म भूमि व कर्म भूमि में पूर्ण निष्ठा व आस्था रखते हुए समन्वय बना लेते हैं और अपने उत्कृष्ट कार्यों से अपना व बिहार का नाम रोशन कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद द्वारा सेक्टर 15 स्थित समुदायिक भवन में बिहार दिवस के उपलक्ष्य में स्नेह मिलन कार्यक्रम  का आयोजन किया गया ।  बिहार दिवस के कार्यक्रम में बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सजीव करते  कार्यक्रमों के साथ भव्य आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों ने बिहार  की संस्कृति पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इन कलाकारों की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों ने बिहार दिवस समारोह कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया। कार्यक्रम में बिहार के परिधान सहित स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए थे। 

बिहार दिवस  अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार के कला, शिल्प और सांस्कृतिक परंपरा की भव्य झलक देखने को मिली। फरीदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में फरीदाबाद में रहने वाले बिहार के लोगों के अलावा अन्य राज्यों के लोगों ने इस कार्यक्रम में बिहार की पारंपरिक कला, शिल्प और सांस्कृतिक विरासत का आनंद लिया । इस कार्यक्रम में बिहार की मधुबनी चित्रकला व संगीत कार्यक्रम को खूब पसंद किया गया, वहीं लोगों ने बिहार के लिट्टी चोखा और अन्य मशहूर व्यंजनों का स्वाद भी चखा एवं बिहार से संबंधित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई।

मायूख ने कहा कि यह बिहार के लिए बड़े गर्व की बात है कि इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की पहल पर बिहार दिवस का आयोजन देश भर के 75 शहरों में किया जा रहा है। यह दिन बिहार की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक धरोहर को याद करने और राज्य की समृद्धि, विकास तथा उपलब्धियों का उत्सव मनाने का अवसर है। मायूख ने कहा कि जबसे प्रदेश में एन.डी.ए की सरकार बनी है, बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों और बुनियादी ढांचे में निरंतर सुधार हो रहे हैं । 

आर्थिक और औधोगिक क्षेत्र में अब बिहार अपनी जिम्मेदारी को समझ रहा हैं। जो बिहार से बाहर रह रहे लोग भी देख रहे की सुशासन और विकास की नई  नीति के मार्ग पर बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है । बिहार एक अति पिछड़े राज्य से आगे बढ्कर एक उन्नत और विकसित राज्य के रूप में अपनी पहचान बना रहा है आज बिहार में सब कुछ हैं इंफ्रास्ट्रक्चर, गुड गवर्नेंस। बिहार विकास की एक ऊंची उड़ान लेने के लिए तैयार है। मायूख ने कहा कि एक बार बिहार जरूर आए, बिहार जरूर घूमे, बिहार में बहुत कुछ हैं जो देश भर के लोगो को देखना चाहिए। 

बिहार देश की शिल्प और सांस्कृतिक धरोहर की कहानी कहती है: सरोज झा

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री सरोज झा ने कहा कि 2012 में  बिहार राज्य की स्थापना हुई,  तब से हम इस दिन को उत्सव की तरह मना रहे हैं। बिहार दिवस, बिहार के लोगों को अपनी सांस्कृतिक धरोहर, शिक्षा, कला, साहित्य और संघर्ष की प्रेरणा देने का दिन होता है। बिहार दिवस के आयोजन से बिहार के गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर की जानकारी देश के अन्य राज्यों के लोगों तक पहुंचेगी। हम सब मिल कर बिहार की एक नई तस्वीर पेश  करना चाह रहे हैं। 

बिहार बस मधुबनी पेंटिंग नहीं है, भागलपुर का सिल्क नहीं है, लीची नहीं है, बल्कि बिहार अब निवेश का भी केंद्र बनता जा रहा है। आज बिहार में एम्स, आई आई टी और आई आई एम जैसे संसथान हैं । आज बिहार में वर्ल्ड क्लास हाईवे और एयरपोर्ट हैं और बिहार औधोगिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है । बिहार देश की शिल्प और सांस्कृतिक धरोहर की कहानी कहती है। 

हमारे कारीगर न केवल इतिहास को संजोए हुए हैं बल्कि भविष्य का भी निर्माण कर रहे हैं। सरोज झा ने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि वे बिहार से जुड़ें और राज्य के विकास में भागीदार बनें। आइए, मिलकर परस्पर समृद्धि के नए रास्ते खोलें और अपने बिहार से अपने रिश्ते को और सशक्त बनाएं।

राष्ट्र के आर्थिक विकास में रीड की हड्डी हैं बिहार के लोग : विपुल गोयल

हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा बिहार एक गौरवशाली धरोहर का प्रतीक हैं। अपनी गौरवशाली धरोहर के कारण बिहार ने न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। बिहार की पवन धरती  प्राचीन काल से ही ज्ञान और विकास का केंद्र रही है। 

राष्ट्र की तरक्की में बिहार के लोगों का एतिहासिक योगदान रहा देश के आर्थिक और औधोगिक विकास में बिहार के लोगों का बड़ा योगदान है, फरीदाबाद एक औधोगिक शहर है और इस शहर के विकास में बिहार के लोगों का अमूल्य योगदान रहा है।   

गोयल ने कहा बिहार के लोग सिर्फ अपने या बिहार के विकास की कामना नहीं करते बल्कि देश विदेश जहाँ भी रहते हैं उस शहर पदेश के विकास की कामना करते हैं । हरियाणा के राजस्व मंत्री विपुल गोयल, जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, सोहनपाल सिंह और राजकुमार वोहरा ने उपस्थित सभी लोगों को बिहार दिवस के उपलक्ष्य पर बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की। 

इस अवसर पर भाजपा बिहार के प्रदेश मंत्री सरोज झा, कैबिनेट मंत्री,हरियाणा विपुल गोयल, महापौर प्रवीण जोशी,विधायक सतीश फागना, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली, वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती नीरा तोमर जी, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, बल्लबगढ़ जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह, कार्यक्रम के प्रदेश सह संयोजक रमेश कटारिया, जिला संयोजक राजकुमार वोहरा, सह संयोजक सुरेन्द्र जांगड़ा, पुनीता झा, विकास सिंह,मीना पाण्डेय, पार्षद श्रीमती सीमा सुमंत चंदेल जी, लाल जी मिश्रा, कुलदीप साहनी, नरेश नंबरदार, पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिलानी, पार्षद प्रतिनिधि पंकज सिंगला, मंडल अध्यक्ष शुभांकित गुप्ता,तृप्ति माला,मुकेश झा,राज मदान, राहुल रात्रा, राममनोहर भूषण व जिला एवं मंडल के कार्यकर्त्ता एवं फरीदाबाद के प्रतिष्ठित कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

वार्ड नंबर-37 को बनाएंगे पूरी तरह से कचरामुक्त : मुकेश अग्रवाल

Faridabad-Ward-No.37-Councillor-Mukesh-Aggarwal

फरीदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए गए स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के निर्देश पर नगर निगम वार्ड नंबर-37 से भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल ने आरडब्ल्यूए नार्थ जोन सेक्टर-9 फरीदाबाद के साथ मिलकर वार्ड में संयुक्त रुप से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान पार्षद मुकेश अग्रवाल व आरडब्ल्यूए के प्रधान रणवीर शर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर एवं शॉल ओढाकर उनका सम्मान किया।  

इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल ने कहा कि सफाई में मां लक्ष्मी का वास होता है, जहां साफ-सफाई होती है, वहां सुख-समृद्धि आती है और चुनावों के दौरान जनता से उन्होंने जो वार्ड को कचरामुक्त करने का वायदा किया था, उस पर काम शुरू कर दिया गया है और वार्ड के कोने-कोने की बेहतर तरीके से सफाई करवाकर वार्ड नंबर 37 को कचरा मुक्त किया जाएगा।  

अग्रवाल ने कहा कि आगामी दो माह के बाद मानसून आने वाला है, ऐसे में जलभराव की होने वाली समस्याओं से निपटने की दिशा में भी काम शुरू कर दिया गया है, इस बार लोगों को जलभराव की समस्या से नहीं जूझना होगा, इसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। सेक्टर-9-10,11, सेक्टर-4आर और पटेल नगर जगहों पर सीवरेज लाईनों की सफाई करवाई जाएगी, ताकि लोगों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े। 

इस मौके पर आरडब्ल्यूए के प्रधान रणवीर शर्मा ने पार्षद मुकेश अग्रवाल का स्वागत करते हुए उनकी इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि आज जो सफाई अभियान की शुरुआत उन्होंने सेक्टर-9 मार्किट से की है, वह काफी कारगर सिद्ध होगी और लोगों गंदगी से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी पार्षद मुकेश अग्रवाल अपने किए हर वायदे को पूरा करके इस वार्ड को बेहतर बनाने का काम करेंगे। 

इस अवसर पर आरडब्ल्यूए सेक्टर-9 के उपप्रधान सतबीर शर्मा, अरुण बजाज, हरीश सिंगला, राकेश तनेजा, सुरेंद्र नागर, नवीन तंवर, अमित नंबरदार, सतपाल रहेजा, हुकमचंद लाम्बा, झलक अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, सुरेंद्र अब्बी इत्यादि अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

बिहार में वोटों की फसल काटने के लिए फरीदाबाद में भी बिहार दिवस मनाएगी भाजपा


फरीदाबाद 22 मार्च।  भाजपा बिहार के प्रदेश मंत्री सरोज झा ने भाजपा जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि बिहार दिवस के उपलक्ष्य पर 23 मार्च को देश के 75 शहरों में ‘स्नेह मिलन’ कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । 

फ़रीदाबाद के सेक्टर 15 स्थित सामुदायिक भवन में भी बिहार दिवस पर स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें फ़रीदाबाद के केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा सरकार में मंत्री विपुल गोयल, राजेश नागर, विधायक मूलचंद शर्मा, सतीश फागना, धनेश अदलखा, पूर्व विधायक, सभी वरिष्ठ भाजपा नेता, ज़िला अध्यक्ष, बिहार दिवस कार्यक्रम के संयोजक व सह संयोजक, भाजपा पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता और फ़रीदाबाद में रहने वाले बिहार के लोग   उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी व प्रवक्ता एवं बिहार से एम.एल.सी संजय मायूख और भाजपा बिहार प्रदेश मंत्री सरोज झा मुख्य तौर पर उपस्थित रहेंगे । प्रेस वार्ता में भाजपा ज़िला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, बल्लभगढ़ ज़िला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह और बिहार दिवस कार्यक्रम के ज़िला संयोजक राजकुमार वोहरा, जिला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा,  जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, सह प्रभारी राज मदान, सह संयोजक पुनीता झा एवं विकास सिंह आदि उपस्थित रहे। प्रेस वार्ता में भाजपा ज़िला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, सोहनपाल सिंह ने बिहार राज्य के लोगों को बिहार दिवस पर बधाई दी ।

प्रदेश मंत्री सरोज कुमार झा ने कहा कि 2 करोड़ से ज़्यादा बिहार के लोगों ने देश के अन्य 27 राज्यों को अपनी कर्मस्थली बनाया है और सामाजिक सद्भाव के साथ देश के अन्य राज्यों के लोगों  के साथ रहते हैं और इन राज्यों के आर्थिक विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं । फरीदाबाद में भी 2 लाख से ज्यादा बिहार के लोग रहते हैं । बिहार दिवस को बड़े धूमधाम और विशाल स्तर पर देश भर में मनाना, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'एक भारत- श्रेष्ठ भारत' पहल का हिस्सा है। 

“उन्नत बिहार, विकसित बिहार'' की थीम पर बिहार दिवस मनाया जा रहा है ।  झा ने कहा कि 113 वर्ष पहले 22 मार्च 1912 को बंगाल से अलग होकर बिहार एक नया राज्य बना। यह दिन बिहार की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक धरोहर को याद करने और राज्य की समृद्धि, विकास तथा उपलब्धियों का उत्सव मनाने का अवसर है। बिहार दिवस, बिहार के लोगों को अपनी सांस्कृतिक धरोहर, शिक्षा, कला, साहित्य और संघर्ष की प्रेरणा देने का दिन होता है। 

बिहार दिवस के आयोजन से बिहार के गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर की जानकारी देश के अन्य राज्यों के लोगों तक पहुंचेगी।  राष्ट्र के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास में बिहार का उल्लेखनीय योगदान रहा है । राज्य की लोक कला, संगीत, नृत्य और भोजन की विविधता समूचे विश्व में प्रसिद्ध है  ।

सरोज झा ने कहा कि क्रांति और शांति की धरती बिहार ने भारतीय इतिहास में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। बोधगया में भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया, प्राचीन काल में ज्ञान का केंद्र नालंदा विश्वविद्यालय विश्व  का  सबसे पुराना विश्वविद्यालय है । बिहार को चंद्रगुप्त मौर्य और अशोक जैसे महान सम्राटों की कर्म स्थली के रूप में भी जाना जाता है । 

महान गणितज्ञ और खगोलशास्त्री आर्यभट्ट का जन्म भी बिहार में ही हुआ। अपनी गौरवशाली धरोहर के कारण बिहार ने न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। एन.डी.ए सरकार के 10-12 वर्षों के कार्यकाल में बिहार की तस्वीर में बहुत बदलाव आया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों और बुनियादी ढांचे में निरंतर सुधार हो रहे हैं और बिहार एक अति पिछड़े राज्य से आगे बढ़कर एक उन्नत और विकसित राज्य के रूप में भी अपनी पहचान बना रहा है ।

CM सैनी ने फरीदाबाद के पाखल गाँव की सरपंच भारती को प्रथम पुरस्कार देकर किया सम्मानित

CM-NAYAB-SINGH-SAINI-HARYANA

फरीदाबाद, 22 मार्च। शनिवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर हरियाणा के पंचकूला से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूरे देश के लिए "जल शक्ति अभियान: कैच द रेन-2025" अभियान का शुभारंभ किया।

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला फरीदाबाद में जल संरक्षण के लिए जिला फरीदाबाद में बने 115 सोख्ता का पिट का उद्घाटन भी किया। इसी दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जल संरक्षण व संचय सहित जल प्रबंधन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए जिला फरीदाबाद स्थित गाँव पाखल की सरपंच भारती को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम का जिला फरीदाबाद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में लाइव प्रसारण किया गया जिससे ग्रामवासी भी जुड़े। जल संरक्षण व संचय को लेकर सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न प्रकार की परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। 

इन परियोजनाओं में जल शक्ति अभियान और अटल भूजल योजना मुख्य रूप से शामिल हैं। इनमें विभिन्न विभागों द्वारा जल संरक्षण के प्राकृतिक संसाधनों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इसी प्रकार से बारिश के पानी का संचय करने के लिए भी नए संसाधन बनाए जा रहे हैं।

जिला परिषद फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतबीर मान ने बताया कि फरीदाबाद में 08, बल्लभगढ़ में 17 और तिगांव में 30 विभिन्न स्थानों पर लगभग 115 सोखता पिट बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जल संरक्षण में ही गांवों में सोख्ता पिट का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ये सोखता पिट जल संरक्षण में बहुत ही कारगर साबित होंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बी.के.जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

Faridabad-Chie-Medical-Officer-Dr.-Jayant-Ahuja

फरीदाबाद, 22 मार्च। जिला फरीदाबाद के नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने पदभार संभालते ही जिला नागरिक अस्पताल बी.के. का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. आहूजा ने अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से वार्तालाप कर फीडबैक लिया। उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने तथा मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में सभी जरूरी दवाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

सीएमओ डॉ. आहूजा ने सभी चिकित्सकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अनियमितता और गैरहाजिरी को गंभीरता से लिया जाएगा और नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अस्पताल परिसर में साफ़-सफाई, मरीजों के परिजनों की बैठने की व्यवस्था, पेयजल आदि सुविधाओं का ख़ास ख्याल रखने के निर्देश भी दिए।

फरीदाबाद प्रशासन की कार्रवाई तेज, अवैध खनन पर सजग है खनन विभाग

Mining-department-alert-on-illegal-mining-in-Faridabad

फरीदाबाद, 22 मार्च। हरियाणा सरकार अवैध खनन के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है और खनन विभाग लगातार इस पर नजर बनाए हुए है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग खुद खनन विभाग की गतिविधियों पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं और जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं। 

सरकार का मुख्य लक्ष्य खनन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाना और अवैध खनन को जड़ से खत्म करना है। खनन विभाग के महानिदेशक के.एम.पांडुरंग के आदेशानुसार विभागीय टीम पूरी सजगता व मुस्तैदी से अपना दायित्व निभाते हुए हर पहलू पर फोकस कर रही है।

जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान ने जानकारी देते हुए बताया कि गत शुक्रवार को देर रात खनन विभाग सहित अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने सेक्टर 59 बाई-पास, बड़खल क्रशर जोन आदि स्थानों का औचक निरीक्षण करते हुए वाहनों की जांच की। 

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सभी वाहनों के पास वैध ई-रवाना बिल पाए गये। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान फिलहाल कहीं भी कोई अवैध खनन होना नहीं पाया गया है और यदि कहीं नियमों की अवहेलना पाई जाती है तो वे तुरन्त प्रभाव से आगामी आवश्यक कार्रवाई अमल में लाएंगी।

उन्होंने कहा कि  हरियाणा सरकार अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और विभागीय स्तर पर निरंतर निगरानी रख रहे है। उन्होंने कहा कि महानिदेशक पांडुरंग व डीसी विक्रम सिंह के दिशा निर्देशों अनुरूप जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन को रोकने के लिए निरन्तर सख्त अभियान जारी रहेगा। 

इसके तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य खनन गतिविधियों को पारदर्शी बनाना और प्राकृतिक संसाधनों के अनियमित दोहन को रोकना है। हरियाणा सरकार का संकल्प है कि राज्य में अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की तकनीकी सहायता देने के नाम पर कनाडा के लोगों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़



गुरुग्राम: 22 मार्च 2025`▪️दिनांक 21/22.03.2025 को निरीक्षक नवीन, प्रबंधक थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने विश्वशनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना *बी ब्लॉक सुशांत लोक फेज-3, गुरूग्राम* में अवैध/फर्जी तरीके से कॉल सैन्टर चलाकर कनाडा के नागरिकों को कस्टमर सर्विस देने के नाम पर धोखाधड़ी करके ठगी करने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। 


▪️ जिस पर प्रबंधक थाना के निर्देशन में एक रेडिंग रेडिंग टीम गठित की गई और उपरोक्त सूचना में बताए गए स्थान पर चलाए जा रहे कॉल सेंटर पर रेड़ की। पुलिस रेड़ के दौरान उक्त कॉल सेंटर फर्जी/अवैध तरीके से संचालित होना तथा विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता देने के नाम पर धोखाधड़ी करके ठगी करना पाया जाने पर कॉल सेंटर के टीम लीडर व 02 लड़कियों सहित कुल 13 आरोपियों को कॉल सेंटर से काबू किया गया। पुलिस टीम द्वारा कॉल सेंटर से काबू किए गए आरोपियों की पहचान *1. विशाल दुबे निवासी गांव राजहटा जिला गोरखपुर (उत्तर-प्रदेश), 2. शुभम दुबे निवासी गांव छाछा जिला मैनपुरी (उत्तर-प्रदेश), 3. हर्षित मिश्रा निवासी निवासी कटरा मोहल्ला जिला एटा (उत्तर-प्रदेश), 4. रवि कौशिक निवासी दुर्गा कॉलोनी जिला भिवानी, 5. सौरभ तंवर निवासी बाग कोठी लोहार बाजार जिला भिवानी, 6. अक्षत कुंडू निवासी गांव हेवा जिला गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश), 7. अंकित चौहान निवासी सैक्टर-18 जिला फरीदाबाद, 8. अक्षय निवासी विष्णु नगर गोहाना जिला सोनीपत, 9. प्रिंस निवासी कृष्णा कॉलोनी जिला भिवानी, 10. सूरज निवासी राजा बिहार, दिल्ली,11.  देवांश निवासी गंगा अपार्टमेंट वसुंधरा जिला गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश), 12. निशि शुक्ला निवासी एलडीए कॉलोनी जिला लखनऊ (उत्तर-प्रदेश) व 13. दिति शुक्ला निवासी एलडीए कॉलोनी जिला लखनऊ (उत्तर-प्रदेश)* के रुप मे हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ Fir no 79 date 22.03.2025 धारा 318(4), 319 BNS व IT एक्ट के तहत थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।


▪️आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी सूरज इस कॉल सैन्टर का टीम लीडर है तथा यह अपने उपरोक्त साथियों/कर्मचारियों के साथ मिलकर अपने अन्य साथी की कहने पर इस कॉल सैंटर को चलाता है। कॉल सेंटर में कर्मचारियों को प्रतिमाह लगभग 20/30 हजार रुपए वेतन मिलता था।


▪️ कॉल सेंटर के टीम लीडर से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि यह *पिछले 01 महीने* से अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर यह काम कर रह  थे आरोपियों के कब्जा से इस *जालसाजी में  प्रयोग किए जाने वाले 12 लैपटॉप व 03 मोबाइल फोन बरामद* किए गए है। आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।।*




लोक लुभावनी घोषणा कर हरियाणा को कर्ज में धकेल रही भाजपा सरकार : भूपेंद्र हुड्डा


फरीदाबाद। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान की स्वीकृति से हरियाणा कांग्रेस व्यापार मंडल के चेयरमैन लखन सिंगला ने कांग्रेसी नेता भरत मदान को कांग्रेस व्यापार मंडल का प्रदेश वाइस चेयरमैन तथा सौरभ अग्रवाल को गुडग़ांव जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया। 

हुड्डा ने आज दिल्ली स्थित निवास पर दोनों पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे और व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का आह्वान किया। इस दौरान लखन सिंगला विशेष रुप से मौजूद रहे। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार लोक लुभावनी घोषणाएं करके हरियाणा को कर्ज के बोझ तले दबा रही है। 

आज प्रदेश सरकार पर करीब पांच लाख करोड़ से ज्यादा का कर्जा हो चुका है, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग इस सरकार की ज्यादती से परेशान है और यह सरकार जनभावनाओं के अनुरुप फैसले लेकर लोगों का शोषण करने में लगी हुई है। 

इस अवसर पर हरियाणा कांग्रेस व्यापार मंडल के नवनियुक्त वाइस चेयरमैन भरत मदान तथा गुडग़ांव जिलाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने अपनी नियुक्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद, प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, चेयरमैन लखन सिंगला का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे और व्यापारियों के हक-हकूक की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे। 

इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस व्यापार मंडल के चेयरमैन लखन सिंगला ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जीएसटी व नोटबंदी जैसे काले कानून लागू करके इस सरकार ने व्यापारियों व दुकानदारों के कामधंधे चौपट कर दिए है, हालात यह है कि व्यापारियों व दुकानदारों के समक्ष दो जून की रोटी के भी लाले पडऩे लगे है, टैक्सों के बोझ तले दबे व्यापारी व दुकानदार भाजपा सरकार को सत्ता सौंप अपने आपका ठगा सा महसूस कर रहे है। 

उन्होंने कहा कि एक दौर कांग्रेस सरकार का भी था, जब हर तरफ खुशहाली थी और व्यापारी और दुकानदारों के धंधे फलफूल रहे थे, लेकिन ईवीएम में गडबडी करके इस सरकार में जनादेश का अपमान किया है, जनता समय आने पर इसका हिसाब लेगी। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन डालचंद डागर, चंद्रपाल, हरविंद गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

प्रदेश के इतिहास में CM सैनी ने अब तक का सबसे बड़ा बजट प्रस्तुत किया : गौरव गौतम

SPORTS-MINISTER-GAURAV-GAUTAM-HARYANA

पलवल, 21 मार्च। हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा खेल और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वित्त मंत्री के रूप में अपना पहला और प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट प्रस्तुत किया है। इस बजट में युवा, महिला, श्रमिक, खिलाड़ी, स्टार्टअप, उद्योग जगत और किसानों सहित हर वर्ग-हर व्यक्ति का ध्यान रखा गया है। खेल मंत्री गौरव गौतम ने पलवल स्थित पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह में जन-जन के विकास को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट को लेकर प्रेसवार्ता की।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि यह बजट सहभागितापूर्ण दृष्टिकोण एवं समावेशी निर्णय लेने के प्रति सरकार प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश के युवाओं को हर क्षेत्र में अपना उज्ज्वल भविष्य बनाने को लेकर संकल्पित है। इसी को लेकर हरियाणा को भविष्य सक्षम बनाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर नाम से नया विभाग बनाया जाएगा। 

वहीं डेटा आधारित नीति निर्धारण व गवर्नेंस ऑटोमेशन से जनता के लिए हरियाणा ए.आई. मिशन की स्थापना की जाएगी। गुरुग्राम और पंचकूला में एक-एक ए. आई. हब स्थापित किया जाएगा। इससे प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन्न बैंसला व मीडिया प्रभारी ईश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।

पलवल में खोला जाएगा बागवानी सेंटर

खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि बजट में पलवल जिला का भी विशेष ध्यान रखा गया है। जिले में एक बागवानी सेंटर खोला जाएगा। इसके अलावा जिले के गांव पेलक में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करवाया जाएगा। इसके साथ बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो के विस्तार को लेकर भी जल्द कार्य शुरू करवाया जाएगा। 

वहीं जिले में एक बड़े गौ अभ्यारण्य का निर्माण करवाया जाएगा, जिसमें काफी संख्या में गौवंशों को रखा जा सकेगा।  उन्होंने बताया कि पलवल नगर परिषद का 133.61 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक पास करवाया गया है। इससे पलवल के विकास कार्यों को गति मिलेगी।

छह महीने में पलवल की हर सडक़ होंगी दुरुस्त

मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से पलवल के चहुंमुखी विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि आने वाले छह महीनों में जिले की सभी टूटी सडक़ें दुरुस्त करवाई जाएंगी। वहीं पलवल नेशनल हाईवे और शहर के चारों तरफ प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा। वहीं पलवल शहर के सौंदर्यकरण का कार्य जारी है। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से शहर के हर चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

शहर में नाइट स्वीपिंग सिस्टम करवाया जाएगा शुरू

मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि पलवल में सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त बनाया जा रहा है। लगातार सफाई अभियान चलाकर शहर को साफ-सुथरा बनाया जा रहा है। इसी दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए नाइट स्वीपिंग सिस्टम शुरू करवाया जाएगा।

पलवल में सभी खेलों के कोच किए नियुक्त

मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि जिले के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने को लेकर वह निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में बेहतर खेल स्टेडियम बनाने की दिशा में कार्य शुरू हो चुका है। वहीं पलवल में सभी खेलो के कोच की नियुक्ति भी कर दी गई है, ताकि खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण में किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि आने वाले ओलंपिक में पलवल जिले के खिलाड़ी भी शामिल होकर देश-प्रदेश का नाम रोशन करें।

DC हरीश कुमार वशिष्ठ ने किया कारना गांव में जलभराव क्षेत्र का निरीक्षण

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL

पलवल, 21 मार्च। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शुक्रवार को गांव कारना में जलभराव क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सरपंच मनोज कुमार ने ग्रामीणों की तरफ से जलभराव सहित अन्य समस्याओं को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस पर उपायुक्त ने जल्द कार्रवाई कर समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने गांव कारना में जलभराव क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि कहा कि गांव में जलभराव की काफी पुरानी समस्या है। हर साल बारिश के दिनों में जलभराव होने से किसानों की फसलें प्रभावित हो जाती है। इसके अलावा खेतों में आने-जाने के रास्ते बंद होने से भी उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

वहीं इस जमीन में बुआई न होने के कारण किसानों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सम्पवेल जो पूर्व में बने है उनके साथ में चार बोरवेल लगवाने, कारना से ककराली जाने वाले रास्ते से लेकर गोच्छी ड्रेन तक नाले को पक्का करवाने आदि मांगें रखी। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बाढ़ स्कीम के तहत आरसीसी पाइप लाइन दबाकर पानी जनौली ड्रेन में डालने की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। 

इसके अलावा अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर भी उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी बलराज दांगी, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता (यांत्रिक मंडल फरीदाबाद) हितेश कुमार, बीडीपीओ रोहित गर्ग, एसडीओ नसीम अहमद व एसडीओ लखन आदि मौजूद रहे।