Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Search This Blog

Recent PostAll the recent news you need to know

अच्छा काम करने वाले इन 9 पुलिसकर्मियों की DCP NIT Faridabad ने ठोंकी पीठ

 

फरीदाबाद – उच्च अधिकारियों द्वारा अच्छे कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जा रहा है। इस क्रम में पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह ने ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 09 पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। ये सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी में बेहतरीन कार्य करने के लिए चुने गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि सब इंस्पेक्टर सतवीर व संजय को धौज थाना के एक हत्या के मामले को सफल बनाने, सब इंस्पेक्टर नीरज व मुख्य सिपाही अजीत को मादक पदार्थ पकडने, सब इंस्पेक्टर बिजेन्द्र, सहायक उप निरीक्षक गुलशन व मुख्य सिपाही देवराज को मुजेसर थाने के एक 4 वर्ष पुराने हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने तथा सब इंस्पेक्टर जगबीर व मुख्य सिपाही प्रमोद को नए कानूनों के संबंध में ई-साक्ष्य एप को पूर्णतः लागू करने व ठीक प्रकार से प्रशिक्षण देने बारे सराहनीय कार्य करने पर पुलिस उपायुक्त NIT के द्वारा प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया है। पुलिस उपायुक्त ने सभी को भविष्य में भी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।


पलवल में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी शुरू, सांस्कृतिक टीमों की कराई गई रिहर्सल

Preparation-for-Republic-Day-Celebration-2025-in-Palwal

पलवल, 20 जनवरी। जिला के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में 26 जनवरी के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2025 को जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में भव्य व देशभक्ति से परिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। इस समारोह को भव्य रूप देने के लिए जिला के विभिन्न विद्यालयों की टीमें सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां देंगी।

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के शानदार आयोजन को लेकर सोमवार को पलवल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल की अध्यक्षता में चयन कमेटी के समक्ष मार्च पास्ट, डंबल लेजियम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों की रिहर्सल करवाई गई। 

इसमें जिला के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल शहर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल कैंप, विवेकानंद वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल, एसएनडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल, जीवन ज्योति स्कूल आदि की टीम शामिल रहीं। 

वहीं आयुष विभाग की ओर से सूर्य नमस्कार भी करवाया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मामराज रावत, बीआरसी दयानंद रावत, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बघौला के प्रधानाचार्य बलबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

TRAI के अधिकारी बन 2 गुजरातियों ने फरीदाबाद के व्यक्ति से 60 लाख ठगे- गिरफ्तार

 

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शहर में साइबर अपराध पर कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत थाना साइबर बल्लबगढ़ की पुलिस टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में शामिल होना बतलाकर धोखाधड़ी करने के मामले में साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। 

बता दें कि सेक्टर-9 में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना साइबर बल्लबगढ़ में दी गई अपनी शिकायत में बतलाया कि 17 दिसम्बर को उसके पास एक फोन आया जिसने बतलाया कि TRAI से बोल रहा हुं आपके पास दो मोबाईल नम्बर है, आपका एक मोबाईल नम्बर मुम्बई के पते पर है जो यह नम्बर आप से संबंधित नही है। इस नम्बर में आपके आधार कार्ड नम्बर का दुरुपयोग किया गया है। इसके उपरांत उसने शिकायतकर्ता को मुम्बई पुलिस स्टेशन के एक मोबाइल नम्बर से उप निरीक्षक से बात करने को कहा, इसके उपरांत एक महिला से बात करने को कहा जिसका नम्बर भी दिया गया। महिला से बात करने पर महिला ने शिकायतकर्ता को मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में शामिल बतलाया और सारी संपत्ति जब्त करके जेल में डालने की धमकी दी। उन्होंने शिकायतकर्ता पर दबाव डालते हुए अपनी FD और बचत खाता की राशि को भेजने के लिए कहा। जिसपर शिकायतकर्ता ने अपने अलग अलग खातों से उनके पास राशि: 60,00,000/-रु ट्रांसफर कर दिया। जिसके संबंध में थाना साइबर बल्लबगढ़ में मामला दर्ज किया गया है। 

मामले में कार्यवाही करते हुए साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कार्तिक और जयदीप शिरोया का नाम शामिल है। दोनों आरोपी सूरत गुजरात के रहने वाले है। 

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जयदीप एकाउंट होल्डर है जिसके खाते में कार्तिक के कहने पर धोखाधडी के पैसे डलवाए गए है तथा इन पैसों को एकाउंट से निकलवाकर आगे कार्तिक ने अन्य आरोपियो को दिए है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 

डबुआ सब्जी मंडी में सुरक्षा, सफाई का रखा जाए ख़ास ध्यान- विधायक सतीश फागना

 

फरीदाबाद, 20 जनवरी।  विधायक सतीश फागना ने आज सोमवार को डबुआ मंडी मार्केट कमेटी के साथ बैठक की, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में डबुआ मंडी के विकास, व्यापारियों की समस्याओं, और मंडी में सुविधाओं के सुधार पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। विधायक ने अधिकारियों से मंडी में सुरक्षा, साफ-सफाई, पीने का पानी और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाने की अपील की।


बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को विधायक के सामने रखा, जिसमें अधिक पार्किंग की व्यवस्था, बिजली और पानी की आपूर्ति की समस्या, और मंडी में आवश्यक सुविधाओं की कमी पर चर्चा की गई। विधायक ने आश्वासन दिया कि वह इन समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के साथ मिलकर काम करेंगे और मंडी में आवश्यक सुधार करने की दिशा में प्रयास करेंगे। विधायक ने यह भी कहा कि मंडी का विकास आढ़तियों और व्यापारियों के लाभ के लिए होना चाहिए, और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। विधायक ने इन सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडी में व्यापारियों और किसानों की सुविधा के लिए नई योजनाओं पर काम किया जाएगा। विधायक ने व्यापारियों से यह भी कहा कि वे अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करें, ताकि सब्जी मंडी का समग्र विकास हो सके और व्यापारियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।


बैठक में एसडीएम बड़खल अमित मान, डीएमओ मार्केट कमेटी विनय यादव, मार्केट कमेटी सेक्रेटरी यदुराज, एसएचओ डबुआ थाना मंजीत, एसडीओ मार्केट कमेटी बोर्ड देवेंद्र, जेई  मार्केट कमेटी बोर्ड अनिल सैनी, डबुआ मंडी प्रधान रणबीर पहलवान, आढ़ती हर्ष आहूजा, आढ़ती मनोज यादव, कवींद्र चौधरी पूर्व मंडल अध्यक्ष नंगला अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

महाकुंभ के लिए पलवल से रोजाना सुबह 8 बजे जाएगी बस

palwal-to-prayagraj-bus-for-mahakumbh

पलवल, 20 जनवरी। हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम के आह्वïान पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए पलवल जिला से रोडवेज बस का संचालन शुरू किया गया है। सोमवार को हरियाणा प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम की माताजी रतन देवी ने पलवल बस अड्डे से महाकुंभ के लिए जा रही रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

खेल मंत्री गौरव गौतम की माताजी रतन देवी ने बस को हरी झंडी दिखाते हुए स्थानीय लोगों से महाकुंभ में पहुंचने के लिए अपील करते हुए कहा कि 144 वर्षों के बाद इस तरह का सुनहरा मौका सभी लोगों को मिला है। इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग अपने परिवार के साथ प्रयागराज जाकर कुंभ स्नान जरूर करें।

उन्होंने बताया कि महाकुंभ के समापन तक पलवल बस अड्डे से यह बस रोजाना सुबह 8 बजे मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर, कौशांबी से होते हुए 645 किलोमीटर का सफर तय करके प्रयागराज रात को 8 बजे पहुंचेगी। इसमें दिव्यांग, सीनियर सिटीजन व छोटे बच्चों को बैठने के लिए सीटों का विशेष प्रबंध किया गया है। पलवल से प्रयागराज तक मात्र 890 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से इसका किराया लिया जाएगा। वहीं प्रयागराज से वापसी में यह बस सुबह 8 बजे पलवल के लिए चलेगी।

इस अवसर पर पार्षद भक्ति शर्मा, पूर्व पार्षद इंद्रपाल, भरतलाल प्रधान, परमानंद प्रधान, सत्ते प्रधान, निरीक्षक लक्ष्मण, सलाहकार घनश्याम, पूर्व प्रधान कुलवीर देशवाल, वेद प्रकाश व बलजीत आदि मौजूद रहे।

दारू पीने के दौरान हुई कहासुनी, चेतन पर चला दिया चाकू और हो गई उसकी मौत

 

फरीदाबाद- बता दे कि 20 जनवरी दिनेश वासी गांव कैलावन जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश हाल उंचा गांव बल्लबगढ़ ने थाना आदर्श नगर में दी अपनी शिकायत में बतलाया कि 19 जनवरी को समय 10.40 PM के उसके लडके चेतन (25) की शिवम (19) पुत्र विनोद, सागर पुत्र लालचंद व अनिकेत ने लडाई-झगडा कर चाकू से चोट मारकर हत्या कर दी, जो ये सभी उसके लडके से पहले से एक झगडे के कारण रंजिश रखते थे। जिस शिकायत पर थाना आदर्श नगर में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। 


मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा आरोपियो की धर-पकड़ के अपराध शाखाओं को निर्देशित किया गया, जिसपर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने आरोपी अनिकेत(21), शिवम(19) और सागर(23) को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में आगे जानकारी देते हुए बतलाया कि आरोपी अनिकेत उर्फ विवेक वासी उंचा गांव , शिवम तेज नगला जिला इटावा उत्तर प्रदेश हाल उंचा गांव व आरोपी सागर उंचा गांव के रहने वाला है। तीनों  बेरोजगार है पूछताछ पर सामने आया कि 19 जनवरी को रात समय करीब 10.30 PM पर उंचा गांव में विनय के घर प्रवीन उर्फ बब्लू, अनिकेत, शिवम, सागर, विनय व मृतक चेतन हुक्का व शराब पी रहे थे। किसी बात को लेकर प्रवीन उर्फ बब्लू व चेतन में कहासुनी हो गई। जिसपर प्रवीन उर्फ बब्लू, शिवम, सागर व अनिकेत ने चेतन के साथ झगडा किया तथा मारपीट की और इसी दौरान अनिकेत ने चाकू निकाल कर चेतन के पेट में चाकू से वार किया। जो मौके पर ही चेतन गिर गया और शिवम, सागर, बब्लू व अनिकेत मौक से फरार हो गए। पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ है कि करीब 5/6 महिने पहले चेतन व अनिकेत के बीच कहासुनी हुई थी। जिसकी अनिकेत रंजिश रखता था। आरोपियो को मामले में पूछतछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। 

लोधी समाज ने विधायक सतीश फागना से की धर्मशाला की मांग

NIT-MLA-SATISH-FAGNA-FARIDABAD

फरीदाबाद, 20 जनवरी । लोधी राजपूत जन कल्याण समिति फरीदाबाद के तत्वाधान में लोधी समाज जनप्रतिनिधि मण्डल द्वारा एनआईटी 86 के विधायक सतीश फागना को लोधी राजपूत समाज की धर्मशाला की जमीन के लिए ज्ञापन सौंपा।

समिति संस्थापक/महासचिव लाखनसिंह लोधी ने अवगत कराया कि 16 अगस्त 2016 को केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के प्रयासों से तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री उमाश्री भारती के कर-कमलों द्वारा सिंचाई विभाग बीपीटीपी ग्राम बड़ौली में कीला न. 19/46 में लोधी समाज की धर्मशाला की आधारशिला रखी गई परन्तु किसी कारणवश समिति को जमीन के लिखित पेपर नहीं मिले। समिति के पुन: प्रयास से हरियाणा सरकार द्वारा वही जमीन.कीला न. 19/46 लोधी समाज को धर्मशाला के लिए 2000 स्कायर मीटर जमीन दी गई। 

परन्तु समिति को लिखित दस्तावेज नहीं मिले। फाईल विभाग में विचारधीन है। अभी हाल में सिंचाई विभाग द्वारा पत्राचार से अवगत कराया गया है कि उक्त भूमि वन विभाग को दे दी गई है। इन सभी बिन्दुओं पर विचार करते हुए विधायक सतीश फागना से अनुरोध है कि लोधी राजपूत समाज की 2016 से चली आ रही मांग को मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार नायब सिंह सैनी के सम्मुख रख पूर्ण कराकर समिति को धर्मशाला को भूमि के दस्तावेज दिलवाने का कष्ट करें। समिति एवं लोधी समाज व क्षेत्रीय जन आपके आभारी रहेंगे।

इस अवसर पर लाखन सिंह लोधी, रूपसिंह लोधी, धर्मपाल लोधी, नंदकिशोर लोधी, राजेश कुमार लोधी, सुधीर कुमार लोधी, शीशपाल शास्त्री, ओमप्रकाश लोधी, प्रमोद कुमार लोधी, महेन्द्र सिंह लोधी मुकेश राजपूत, इन्द्र कुमार लोधी, राकेश  राजपूत लोधी,सूरजपाल लोधी, चन्द्रपाल सिंह लोधी, शिवनाथ लोधी, फूलनसिंह लोधी, राघवेन्द्र लोधी, संतोष लोधी, गजेन्द्रसिंह लोधी, जयपाल सिंह लोधी, ओमकार सिंह लोधी, राजेश लोधी व पवन लोधी आदि मौजूद रहे।

PM सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत उठाएं 35 % सब्सिडी का लाभ : DC

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD

फरीदाबाद, 20 जनवरी। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों के विकास को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की एक विशेष पहल, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के तहत उद्यमियों को 35 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के तहत इच्छुक उद्यमी अपने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की स्थापना या विस्तार के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उपायुक्त ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म उद्यमों को प्रोत्साहित करना और उनके आर्थिक विकास में सहायक बनना है। योजना क लाभ लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। व्यक्ति, गैर-सरकारी संगठन, सहकारी समितियां, साझेदारी फर्म, और प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। उद्यमी को प्रमाण पत्र और पंजीकरण की आवश्यकता होगी। अन्य योजनाओं के लाभार्थी भी पीएमएफएमई योजना के लिए पात्र हैं।

उन्होंने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के लिए ऋण पूर्ति पर 35 प्रतिशत पूंजीगत सब्सिडी प्रदान की जाएगी। अधिकतम सब्सिडी सीमा 10 लाख रुपये तक है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 1200 से अधिक इकाइयों को मंजूरी दी जा चुकी है। इच्छुक उद्यमी योजना की विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए ईमेल pmfme.haryana@gmail.com  या संपर्क नंबर 0172-2996509 पर संपर्क कर सकते हैं।

मामूली बात पर दोस्त को मारकर नाले में फेंक दिया, ब्रिजेश हत्या केस को फरीदाबाद CIA ने सुलझाया

Faridabad-CIA-85-arrested-the-criminal

फरीदाबाद-पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के लिए दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने हत्या के मामले में आरोपी मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बतलाया कि 8 जनवरी को पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी में मुकेश वासी कपडा कालोनी, एन.आई.टी. फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत में बताया कि उनके द्वारा उसके भाई ब्रिजेश की, नशे में होने के कारण शिव बाउंड्री के पास वाले नाले में गिरकर डूबने से मौत हो जाने बारे जानकारी दी थी लेकिन अब उसको पता चला है कि उसके भाई ब्रिजेश की मौत नाले में डूबने से नहीं हुई है बल्कि मिथलेश कुमार वासी कपडा कालोनी, एन आई टी. फरीदाबाद ने कोई नुकीली चीज से चोट मारकर नाले में गिराकर उसके भाई ब्रिजेश को हत्या की है। जिस पर थाना सरन में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने आरोपी मिथिलेश कुमार को डबुआ कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। 

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह नशे का आदी है नशे की हालत में मृतक ब्रिजेश के साथ एक ही दिन पहले झगड़ा हो गया था। उसने बदला लेने के लिए ब्रिजेश को शराब पिलाई और नकुले हथियार से चोट मारकर नाले में गिरकर हत्या कर दी और मौके से भाग गया। आरोपी को मामले में अधिक जानकारी के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

15 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपी को फरीदाबाद पुलिस ने पकड़ा 

Faridabad-police-arrested-the-accused-of-rape

फरीदाबाद-पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा के द्वारा आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए थाना भूपानी की पुलिस टीम ने दुष्कर्म के आरोपी रोहित को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिक लड़की के परिजनों के द्वारा 26 सितंबर को थाना भूपानी में एक शिकायती दी, जिसमें परिजनों के द्वारा बताया कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिक लड़की 25 सितंबर को घर से बिना बताए निकल गई थी। जिस पर थाना भुपानी में अभियोग पंजीकृत किया गया।

मामले में कार्यवाही करते हुए थाना भुपानी की टीम ने नाबालिक लड़की को भूपानी मोड़ से आरोपी रोहित के साथ तलाश किया। नाबालिक लड़की ने अपने ब्यान में आरोपी द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने बारे बतलाया, जिस पर मामले में पोक्सो एक्ट की धारा जोड़ी गई तथा आरोपी रोहित को गिरफ्तार किया, रोहित गांव भूपानी का रहने वाला है, जो पीड़िता के घर आता रहता था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।