Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Search This Blog

Recent PostAll the recent news you need to know

ग्रीवेंस कमेटी की मासिक बैठक में DC ने सुनी शिकायतें

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL

पलवल, 29 अगस्त। लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक का आयोजन शुक्रवार को सरस्वती महिला महाविद्यालय के सभागार में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता लोक संपर्क परिवाद समिति के वाइस चेयरमैन एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने की। बैठक में रखे गए 13 परिवादों में से 10 का निपटारा करवा दिया गया।

बैठक में महिला प्रार्थी सविता की शिकायत थी कि 13 वर्ष पहले उन्होंने ऑपरेशन करवाया लेकिन यह ऑपरेशन फेल हो गया और वह कुछ महीने से गर्भवती है। महिला ने आर्थिक हालत कमजोर होने का बताते हुए पेट में पल रहे बच्चे के लिए आर्थिक सुविधा की गुहार लगाई। 

इस पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी जाने वाली सहायता राशि के लिए इस प्रार्थी का स्पेशल केस बनाकर विभाग के संबंधित उच्च अधिकारियों को भेजा जाए, ताकि महिला को आर्थिक लाभ मिल सके। इसी प्रकार एक महिला ने अपने पति के गुम होने की शिकायत दी, जिस पर उपायुक्त ने एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। 

इसी प्रकार बृजपाल निवासी गौडोता की पानी सप्लाई दिलाने बारे शिकायत का संबंधित विभाग द्वारा समाधान करवा दिया गया और प्रार्थी भी इससे संतुष्ट है। इसी प्रकार सेक्टर-22 गुरुग्राम के रहने वाले मुकुल वत्स की नगर योजनाकार पलवल से, गांव आली ब्राह्मण के सचिव महर्षि दुर्वासा मुरली मनोहर मंदिर न्यास की जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त से, शेखपुरा पलवल के रहने वाली प्रवे की पुलिस अधीक्षक पलवल से, मंडकोला गांव निवासी महेश कुमार की जिला शिक्षा अधिकारी से, गांव अलावलपुर निवासी नरदीप की कार्यकारी अभियंता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम पलवल से, नगला भीकू गांव की रहने वाली रानी की जिला समाज कल्याण अधिकारी से, दीघोट निवासी प्रताप की कार्यकारी अभियंता पंचायती राज पलवल से, काशीपुर गांव निवासी सुरेश शर्मा की सीएमओ से, फरीदाबाद सेक्टर-21 ए निवासी प्रमोद कुमार की जिला नगर योजनाकार पलवल से, सहदेव नगला के रहने वाले सुशांत की पुलिस अधीक्षक पलवल से, गांव सौंदहद के रहने वाले लेखराम की पुलिस अधीक्षक पलवल से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। 

इस दौरान बैठक में अन्य शिकायतें भी रखी गईं, जिनका उपायुक्त ने जांच कर उचित समाधान का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जिला और उपमंडल स्तर पर सोमवार और वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है। आमजन इन शिविरों में आकर भी अपनी समस्या का निवारण करवा सकता है। समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द समाधान करवाया जाता है।

बैठक में पृथला विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप, एसडीएम ज्योति, एसडीएम बलीना, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, सिविल सर्जन डा. सत्येंद्र वशिष्ठ, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

फरीदाबाद में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा आयोजित दिव्य गणेश महोत्सव का समापन

Divine-Ganesh-Festival-organised-in-Faridabad-concludes

फरीदाबाद, 29 अगस्त: फरीदाबाद में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा आयोजित ग्यारहवां गणेश महोत्सव भक्ति, उत्साह और सामाजिक एकता के माहौल में सम्पन्न हुआ। तीन दिवसीय इस आयोजन ने पूरे फरीदाबाद को गणपति बप्पा की आराधना और उत्सवधर्मिता में सराबोर कर दिया।

समापन बेला में हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा और राज्य मंत्री राजेश नागर विशेष रूप से उपस्थित हुए और श्रद्धालुओं को संबोधित किया। राज्य मंत्री राजेश नागर ने अपने संबोधन में कहा कि पूरा फरीदाबाद उमड़ आया है और यह आयोजन शहर की आस्था और एकता का प्रतीक बन गया है। 

कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार और सभी का मान-सम्मान इस भव्य आयोजन से बढ़ा है। उनके अनुसार ऐसा लग रहा था जैसे साक्षात गणपति जी विराजमान हैं। उन्होंने इसे शानदार आयोजन और बेहतरीन इंतजाम का प्रतीक बताया।

आयोजनकर्ता कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने श्रद्धालुओं और नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उत्सव केवल विपुल गोयल और उनके परिवार का नहीं, बल्कि यह हम सबका उत्सव है। इसकी सुंदरता और महत्ता तब बढ़ती है जब लोग इसमें शरीक होते हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में जनता ने उन्हें रिकॉर्ड मतों से विधानसभा भेजा और 2015 से यह गणपति महोत्सव शुरू हुआ। आज इसका ग्यारहवां वर्ष है और यह जनता के बढ़ते हुए प्यार और आशीर्वाद का प्रतीक है।

विपुल गोयल ने आगे कहा कि कल का दिन हरियाणा के इतिहास में दर्ज होगा जब मुख्यमंत्री जी ने ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ लागू की। इस योजना के अंतर्गत बहनों के खातों में हर महीने ₹2100 की राशि सीधे पहुंचाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री जी ने इस महोत्सव में आकर श्रद्धालुओं को अनुग्रहित किया और यह हम सबके लिए गर्व का विषय है।

विपुल गोयल ने फरीदाबाद के नागरिकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वह जो भी हैं, जनता की वजह से हैं। दिल्ली की पंचायत में जाएं या चंडीगढ़ की पंचायत में, विपुल गोयल हमेशा फरीदाबाद की जनता के साथ रहेंगे। उन्होंने भावुक होकर कहा कि उन्हें जहां भी रखा जाएगा, वह और उनका परिवार अंतिम क्षण तक सेवा करते रहेंगे। गणपति जी के आशीर्वाद से फरीदाबाद ग्यारह सालों में दिन-दोगुनी और रात-चौगुनी तरक्की कर रहा है।

तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बृजवासी ब्रदर्स, अर्थवा बैंड और स्वस्ति मेहुल की प्रस्तुतियों ने भक्ति रस का वातावरण बनाया। लोकप्रिय गायक हंसराज रघुवंशी की भक्ति संध्या, संत रसराज महाराज द्वारा सुंदरकांड और भजनों की प्रस्तुति, हरियाणवी कलाकार मासूम शर्मा का सांस्कृतिक कार्यक्रम और युवा कलाकार MC Square की प्रस्तुति ने महोत्सव को और अधिक आकर्षक बना दिया। इसी क्रम में विपुल गोयल और उनकी धर्मपत्नी पल्लवी गोयल के सौजन्य से आयोजित गुरु जी का सत्संग भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष अनुभव लेकर आया।

इस वर्ष गणपति की प्रतिमा इको-फ्रेंडली बनाई गई थी। विसर्जन के अवसर पर विपुल गोयल ने कहा कि गणपति जी जल में विलीन होकर प्रकृति में समाहित हो जाएंगे और पाँच दिन बाद श्रद्धालु इच्छानुसार इस पवित्र जल को प्राप्त कर सकेंगे।

तीन दिवसीय इस भव्य आयोजन में लाखों श्रद्धालु शामिल हुए। “गोयल चा राजा” आज फरीदाबाद की पहचान बन चुका है। इस आयोजन ने न केवल आस्था और सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया बल्कि सामाजिक सद्भाव और पर्यावरण संरक्षण का भी सशक्त संदेश दिया।

हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों को उचित मुआवजा दे सरकार : बलजीत कौशिक

Baljeet-Kaushik-President-District-Congress-Committee-Faridabad

फरीदाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी फरीदाबाद के अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने संजय कालोनी सेक्टर-22 के नाले में कार गिरने से हुई तीन लोगों की मौत पर गहरा दुख जताते हुए इस हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों को उचित मुआवजा देने और इस घटना के दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। सूचना मिलते ही बलजीत कौशिक बीती देर रात घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। 

कौशिक ने इस घटना के लिए भाजपा सरकार और प्रशासन को दोषी करार देते हुए कहा कि इस नाले के साथ पहले जाली लगी हुई थी, जिसे हटा दिया गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ है, इसलिए दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि यह सीधे सीधे सरकार और अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। 

कौशिक ने कहा कि कितनी विडंबना की बात है कि जिस समय यह हृदयविदारक हादसा हुआ, उससे कुछ समय पूर्व ही हरियाणा के मुख्यमंत्री और महामहिम राज्यपाल फरीदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हुए थे, लेकिन किसी अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचने की जेहमत तक नहीं उठाई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल इंवेंट सरकार बन चुकी है, उसे जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। 

केवल कागजों में स्मार्ट सिटी की बातें करती है, जबकि सच्चाई तो यह है कि सरकार व प्रशासन की लापरवाही के चलते लोग अपनी जान गंवा रहे है, इसके इनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा कि इस हादसे में तीन परिवारों के चिराग बुझ गए है इसलिए सरकार प्रत्येक मृतक को 50 लाख रुपए मुआवजा राशि दे और घटना के लिए जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल में आयोजित जिलास्तरीय नेटबॉल मैच का किया शुभारंभ

union-minister-of-state-krishan-pal-gurjar

पलवल, 29 अगस्त। केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि हॉकी के जादूगर के नाम से मशहूर मेजर ध्यानचंद के खेल के प्रति अद्वितीय कौशल और समर्पण ने हॉकी की दुनिया पर एक अमिट छाप छोड़ी। वर्ष 1926 से 1948 तक अपने खेल कैरियर के दौरान मेजर ध्यानचंद ने 1,000 से ज्यादा गोल किए और देश को 1928, 1932 और 1936 में लगातार तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाए। 

देश के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की याद में उनके जन्मदिवस पर हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया जाता है। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भारतीय खेल प्राधिकरण और खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मेजर ध्यानचंद की विरासत हॉकी के मैदान पर उनकी असाधारण उपलब्धियों से कहीं आगे है। उन्होंने वैश्विक मंच पर भारतीय खेलों को परिभाषित किया और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के युग में हॉकी में देश का प्रभुत्व स्थापित किया। भारतीय खेलों में उनके योगदान को न केवल उनकी जीत के लिए याद किया जाता है, बल्कि एथलीटों की भावी पीढिय़ों को उनके द्वारा दी गई प्रेरणा के लिए भी याद किया जाता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस लोगों को शारीरिक फिटनेस, खेल और समग्र स्वास्थ्य के महत्व की याद दिलाता है। 

केंद्र सरकार द्वारा इस दिन विभिन्न खेल योजनाओं का शुभारंभ किया गया है, जैसे कि खेलो इंडिया मूवमेंट, जिसकी घोषणा 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के उपलक्ष्य में, केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल तथा डॉ. मनसुख मांडविया ने देश के सभी नागरिकों से कम से कम एक घंटे के लिए आउटडोर खेलों में भाग लेने का आह्वान किया है। उन्होंने राष्ट्रव्यापी पहल ‘कोई भी खेल खेलों, फिट रहो’ के लिए सभी को शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि आज उन सभी लोगों को बधाई देने का अवसर है जो खेलों के प्रति समर्पित हैं और जिन्होंने देश के लिए खेला है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार खेलों को समर्थन देने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि अधिक से अधिक युवा खेल सके और आगे बढ़ सकें। खेल मेडल जीतने का ही नहीं बल्कि दिलों को जीतने का भी माध्यम है।  खेल सबका है और सबके लिए है। 

राष्ट्रीय खेल दिवस हमें यह याद दिलाता है कि खेल सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जीवन जीने का तरीका है। यह हमें सिखाता है कि असफलता भी सफलता की ओर बढ़ने का पहला कदम है। इस अवसर पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिवस हॉकी के जादूगर के नाम से मशहूर मेजर ध्यानचंद को समर्पित है। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा  है, जो हमे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत करता है। खेल हमें अनुशासन, संघर्ष और टीमवर्क की भावना भी सिखाते हैं  

खेलों में हरियाणा का डंका हमेशा बजा : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि खेलों में हरियाणा का डंका हमेशा बजा है। चाहे राष्ट्रीेय स्तर के खेल हो या अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल हों, हरियाणा के खिलाडिय़ों ने राज्य और देश को गौरवांवित किया है। ओलंपिक्स, कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स सहित सभी अंतर्राष्ट्रीय खेलों में देश को सर्वाधिक मेडल दिलाने में करीब दो फीसदी आबादी वाले इस राज्य का अहम योगदान रहता है। 

खेलों के मैदान में हरियाणा के खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन के पीछे राज्य की खेल नीतियां है, जो खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही है। प्रदेश में जहां अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाडिय़ों को बड़ी रकम इनामी राशि के तौर पर दी जाती है, वहीं नौकरी के साथ साथ खेलों की तैयारी के दौरान भी वित्तीय मदद दी जाती है।

नेटबॉल मैच का केंद्रीय मंत्री ने कराया शुभारंभ

इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियागिता सीनियर वर्ग की हरियाणा और छत्तीसगढ़ की टीमों का विधिवत मैच शुरू करवाया। वहीं उन्होंने दोनों टीमों के सभी खिलाडिय़ों का परिचय लेते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने खेल को जीवन का हिस्सा बनाने की सभी को शपथ भी दिलाई।  

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में होडल से विधायक हरिंद्र सिंह, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, एसडीएम ज्योति, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, नगर परिषद चेयरमैन डा. यशपाल, पूर्व विधायक दीपक मंगला, पूर्व विधायक केहर सिंह रावत सहित काफी संख्या में खिलाड़ी और गणमान्यजन मौजूद रहे।

ADC की अध्यक्षता में हुई चिन्हित अपराध, एवं एनकोर्ड मामलों की समीक्षा बैठक

ADC-Satveer-Mann-Faridabad

फरीदाबाद, 29 अगस्त।अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान की अध्यक्षता में चिन्हित अपराध, अवैध खनन, एससी/एसटी एक्ट और एनकोर्ड (NCORD) मामलों की समीक्षा बैठक आज सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए एडीसी ने कहा कि नशा तस्करी और गंभीर अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए तथा कोई भी मामला बिना ठोस कारण के लंबित न रखा जाए।

एडीसी सतबीर मान ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस द्वारा की जाने वाली चेकिंग की प्रत्येक रिपोर्ट को अनिवार्य रूप से संलग्न कर प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि अवैध नशे के व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि समाज में अपराध पर रोक लगाई जा सके।

मान ने यह भी स्पष्ट किया कि चिन्हित अपराधों की जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विशेष रूप से अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट (वाणिज्यिक मात्रा), हत्या, दुष्कर्म, भ्रूण हत्या (एमटीपी अधिनियम) तथा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम जैसे गंभीर मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि इन मामलों की विवेचना निष्पक्ष एवं गहन होनी चाहिए तथा उपलब्ध सभी पुख्ता सबूतों को एकत्रित कर समयबद्ध तरीके से न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए।

एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी स्तर पर ढिलाई पाई गई तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने और अपराधियों को न्यायालय से कड़ी सजा दिलवाने के लिए ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने यह भी कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्यवाही की जाए। युवाओं को नशे की चपेट में आने से रोकने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं।

एडीसी ने जिला में चल रहे अवैध नशा मुक्ति केंद्रों की पहचान कर उनके विरुद्ध त्वरित छापेमारी और कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। एडीसी ने यह भी कहा कि नशा मुक्ति केंद्रों से उपचार प्राप्त कर चुके व्यक्तियों की समय-समय पर चिकित्सकीय एवं सामाजिक स्थिति की समीक्षा की जाए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे पुनः नशे की गिरफ्त में न आएं।  

इस अवसर पर एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीएमओ डॉ जयंत आहूजा, डॉ सीटीएम अंकित कुमार, डॉ मान सिंह, जिला न्यायवादी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

“हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान” के तहत DC ने किया लघु सचिवालय क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण

dc-vikram-singh-faridabad

फरीदाबाद, 29 अगस्त हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार चल रहे 11-सप्ताहीय “हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान” के सफल क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने हेतु आज जिला उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय परिसर एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर एसएसवीपी प्रशासक फरीदाबाद अनुपमा अंजलि, एसएसवीपी एस्टेट अधिकारी-1 नवीन कुमार, एसएसवीपी एस्टेट अधिकारी-2 विकास ढांडा एवं एसडीओ राजपाल उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फुटपाथ, ग्रीन बेल्ट, सड़कों और मुख्य मार्गों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, ताकि क्षेत्र को पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं व्यवस्थित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल सरकारी स्तर तक सीमित न रहकर जनसहभागिता से ही सफल होगा। इसलिए आम नागरिकों को भी स्वच्छता बनाए रखने में योगदान देना चाहिए।

डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लघु सचिवालय सहित सभी सार्वजनिक स्थलों पर नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि स्वच्छता के प्रति अनुशासन और जागरूकता दोनों को बढ़ावा मिल सके। 

उन्होंने कहा कि “हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान” का उद्देश्य केवल शहर को साफ-सुथरा बनाना नहीं है, बल्कि नागरिकों में स्वच्छता को लेकर जिम्मेदारी और जनभागीदारी की भावना भी विकसित करना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि परिसर एवं आसपास के क्षेत्र पूरी तरह स्वच्छ और व्यवस्थित हों।

उन्होंने बताया कि आने वाले सोमवार को वह स्वयं सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय परिसर और इसके आसपास के क्षेत्रों का वह दोबारा निरीक्षण करेंगे। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि समयबद्ध तरीके से सफाई कार्य पूरा किया जाए। 

उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि ग्रीन बेल्ट में पौधों की देखभाल, नियमित घास कटाई और कचरे के उचित निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न फैले, इसके लिए सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी समयबद्ध तरीके से लगाई जाए।

उपायुक्त ने जिला प्रशासन की ओर से नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता को आदत और जिम्मेदारी दोनों बनाएं। गली, मोहल्लों और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न फैलाएं तथा प्लास्टिक एवं अन्य कचरे को निर्धारित स्थान पर ही डालें।

“हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान” के तहत आने वाले हफ्तों में जिला प्रशासन समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों मंद सफाई की प्रगति की समीक्षा करेगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ग्रामीण अंचल से निकली खरखौदा की विधि ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान


पलवल, 28 अगस्त। जिला-राज्य-राष्ट्रीय स्तर पर पदकों का अद्र्घशतक लगा चुकी नेटबॉल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विधि डेढ़ दर्जन से अधिक स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी है। वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय महिला नेटबॉल टीम की कप्तानी भी कर चुकी हैं। 

अब उनका लक्ष्य ओलंपिक में देश के लिए स्वर्णिम पताका फहराना है, जिसके लिए वे कड़ी मेहनत में जुटी हुई हैं। पलवल में आयोजित नेशनल फास्ट फाइट नेटबॉल चैंपियनशिप में भी वे हरियाणा की महिला नेटबॉल टीम को सुशोभित कर रही हैं।

खरखौदा (सोनीपत) की मूल निवासी विधि ने ग्रामीण अंचल से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित की हैं। खेल उन्हें विरासत में मिले हैं। उनके पिता बिजेंद्र कुमार कुश्ती में नाम कमा चुके हैं और माता संजीता शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। उनके चाचा सोमबीर आर्य भी कबड्डी के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। पिता की इच्छा थी कि विधि भी खेलों में आगे बढ़े और आज उन्होंने अपने पिता की इच्छा को मूर्त रूप प्रदान कर दिया है। 

शुरुआत से ही उनकी खेलों में रुचि रही है। वे 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में हिस्सा लेती रही हैं और बास्केटबॉल भी खेल चुकी हैं। आठवीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान उन्होंने नेटबॉल की ओर कदम बढ़ाये तो वे आगे बढ़ती ही चली गई। उनका कहना है कि लंबाई (हाइट)कम होने के कारण उन्होंने बास्केटबॉल छोडक़र नेटबॉल अपनाया।

बहुत जल्द अपनी प्रतिभा के दम पर विधि को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिला। नौवीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान उनका चयन सब-जूनियर नेशनल के लिए हुआ। वे तीन बार जूनियर नेशनल और चार बार सीनियर नेशनल खेल चुकी हैं। दो बार नेशनल गेम्स भी खेली हैं और उत्तराखंड में हुए नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी हैं। उनके अनुसार वे जिला व राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर पचास से अधिक पदक जीत चुकी हैं, जिनमें डेढ़ दर्जन के करीब स्वर्ण पदक शामिल हैं।

विधि को नेपाल में हुए अंतरराष्ट्रीय खेलों में पहली बार खेलने का मौका मिला। इसके उपरांत वे 2019 में साउथ एशियन गेम्स में चुनी गई और टीम ने रजत पदक प्राप्त किया। वर्ष 2025 में उन्हें दो बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय महिला नेटबॉल टीम की कप्तानी करने का अवसर मिला, जिसमें उनकी अगुवाई में हांगकांग में हुए बुहानिया कप में टीम ने रजत पदक जीता। जबकि साउथ कोरिया में हुए यूथ एशियन गेम्स में टीम पांचवें स्थान पर रही।

दमदार सेंटर खिलाड़ी विधि ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने को आतुर है। उनकी निगाहें अब कॉमनवैल्थ खेलों और ओलंपिक पर टिकी हैं, जिसमें सफल प्रदर्शन के लिए वे कड़ी मेहनत में जुटी हुई हैं। ओलंपिक में सफल प्रदर्शन कर वे सरकारी नौकरी हासिल करने का स्वप्र भी रखती हैं। उनका कहना है कि खिलाडिय़ों को कैश अवॉर्ड के साथ नौकरी देने से खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ता है। 

खेलों में भविष्य सुरक्षित दिखाई देता है तो खिलाड़ी आगे बढ़ते हैं। हरियाणा सरकार ने इस दिशा में अनुकरणीय कदम बढ़ाये हैं, जिससे खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन बेहतरीन होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ते हुए देश के लिए खेलना चाहिए। खिलाडिय़ों को देश का नाम बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करनी चाहिए।

देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए बच्चों की बुनियादी शिक्षा पर ध्यान जरुरी : राज्यपाल

Haryana-Rajyapal-Asim Kumar Ghosh

चंडीगढ़, 28 अगस्त- हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि बच्चों की बुनियादी शिक्षा जितनी बेहतर होगी, देश का भविष्य उतना ही उज्ज्वल होगा। उन्होंने यह बात गुरुवार को जिला के गांव घामड़ौज-अलीपुर व कन्हई के राजकीय कन्या संस्कृति मॉडल प्राथमिक विद्यालयों में अभिभावकों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने दोनों विद्यालयों का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों से संवाद किया।

प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि राज्यपाल के तौर पर वे प्रदेश में विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति हैं लेकिन उच्चतर शिक्षा के साथ-साथ प्राथमिक शिक्षा पर भी उनका विशेष ध्यान रहता है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं बेहतर होनी चाहिए। शिक्षकों व अभिभावकों की इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 

उन्होंने अभिभावकों से संवाद में कहा कि अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर समय-समय पर विद्यालय में शिक्षकों से बातचीत करें। आप शिक्षा व्यवस्था व विद्यालय में सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव भी दे और इस कार्य में पंचायती राज व स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए।

उन्होंने विद्यालय परिसर में बच्चों के साथ भी पढ़ाई-लिखाई व खेल कूद को लेकर बातचीत की। साथ ही विद्यालयों के परिसर में मिड डे मील, पीने के पानी, शौचालय आदि सुविधाओं का निरीक्षण किया और बच्चों को चॉकलेट भी वितरित की। दोनों विद्यालयों में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। उन्होंने शिक्षकों से भी पढ़ाई के सिलेबस को लेकर चर्चा की और विद्यार्थियों द्वारा तैयार मॉडल की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। 

राज्यपाल ने राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय, कन्हई में खेल-कूद से जुड़ी गतिविधियों में पहले तीन स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप अपने कोष से 50 हजार रुपए की वित्तिय सहायता भी देने की घोषणा की। वहीं गांव घामड़ोज-अलीपुर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। उनकी धर्मपत्नी मित्रा घोष भी इस दौरान उपस्थित रही।

इस अवसर पर एडीसी वत्सल वशिष्ठ, बादशाहपुर के एसडीएम संजीव सिंगला, सोहना के एसडीएम अखिलेश यादव, नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त रविंद्र मलिक, डीईओ कैप्टन इंदू बोकन, रेडक्रॉस के सचिव विकास कुमार, घामड़ोज की सरपंच साधना रानी, अलीपुर की सरपंच पूनम डागर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

DC हरीश कुमार वशिष्ठ ने किया नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ


पलवल, 28 अगस्त। नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम, पलवल में वीरवार को उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप सीनियर वर्ग (फास्ट फाइव) का विधिवत शुभारंभ किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के 26 राज्यों से आई टीमों के 600 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से खेल प्रेमियों को रोमांचित कर रहे हैं। 

उद्घाटन समारोह में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने देशभर के 26 राज्यों से आए खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती हैं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और खेल भावना को भी प्रबल करती हैं।

उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासनता का पाठ पढ़ाते हैं। वहीं खेल नशे से भी दूर रखते हैं। युवाओं को अधिक से अधिक खेलों में अग्रसर करने के लिए सरकार प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ सरकारी नौकरियों भी देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज युवा खेलों में अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी मेहनत के दम आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। 

उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों से आए खिलाडिय़ों को भोजन, परिवहन समेत सभी सुविधाएं मिलें और यह खिलाड़ी यहां से एक सुनहरी यादें लेकर जाएं। उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी। नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 31 अगस्त तक चलेगा। खेल प्रेमियों और युवाओं में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। 

आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों के ठहरने, भोजन और चिकित्सा आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन एवं नेशनल नेटबॉल विकास समिति के अध्यक्ष हरिओम कौशिक ने मुख्य अतिथि उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ समेत सभी गणमान्य अतिथियों का कार्यक्रम में पधारने पर स्वागत अभिवादन करते हुए कहा कि पलवल जिला में हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम के प्रयासों से राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। 

यह जिला के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि इससे पहले सफलतापूर्वक नेशनल रेसलिंग चैम्पियनशिप का आयोजन करवाया जा चुका है। ऐसी प्रतियोगिताएं यहां के युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अग्रसर करती हैं।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष सुमन कौशिक, नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेकेट्री बिजेंद्र सिंह, एसडीएम ज्योति, जिला परिषद सीईओ जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सत्येंद्र वशिष्ठ, इंद्रपाल, देवदत्त, मयंक और हुकमचंद समेत काफी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।

खबर लिखे जाने तक इन टीम के हुए मुकाबले

पुरुष खिलाडिय़ों की टीम में केरल ने झारखंड को तथा दिल्ली ने तमिलनाडू टीम को पराजित किया। वहीं चंडीगढ बनाम तेलांगना का मैच बराबर रहा। इसी प्रकार महिला खिलाडिय़ों की टीम में असम ने चंडीगढ को तथा तेलांगना ने तमिलनाडू को और केरल ने मध्य प्रदेश की टीम को पराजित किया।

DC विक्रम सिंह ने सुनी ग्रामीणों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याएं

dc-vikram-singh-faridabad

फरीदाबाद, 28 अगस्त। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन फरीदाबाद ने बुधवार की सायं जिला के गांव जसाना में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया। डीसी विक्रम सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याएं सुनी और उनका मौके पर समाधान किया। इस दौरान गांव के सरपंच भी मौजूद रहे।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार रात्रि प्रवास कार्यक्रम का उद्देश्य जनता से सीधा संवाद स्थापित करना है। पूरा प्रशासन आपकी समस्याएँ सुनने और समाधान देने के लिए आपके बीच मौजूद है। जनता की भागीदारी साबित करती है कि यह पहल आमजन के लिए लाभकारी और जनहितकारी है, जिससे प्रशासन और लोगों के बीच सीधा जुड़ाव हो रहा है।

डीसी ने ग्रामीणों द्वारा प्रशासन के समक्ष रखी गई मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे गांव के विकास में अपना योगदान दें। गांव के विकास में प्रत्येक नागरिक की भूमिका होनी चाहिए।

डीसी विक्रम सिंह ने रात्रि प्रवास कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सराहनीय है कि गांव में नशे का प्रचलन नहीं है। उन्होंने अपील की कि जो बच्चे पढ़ाई के लिए बाहर जाते हैं, उन पर भी परिवारजन विशेष ध्यान रखें ताकि वे किसी गलत आदत या नशे की लत का शिकार न हों। उन्होंने कहा कि यदि गांव में किसी व्यक्ति द्वारा नशे का व्यापार किया जाता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस या जिला प्रशासन को दी जाए, ताकि समय रहते कठोर कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से प्रदेश में लिंगानुपात में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि यदि किसी भी स्थान पर अवैध लिंग जांच की जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन व पुलिस को सूचित करें, ताकि ऐसी कुरीतियों पर रोक लगाई जा सके।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशन में प्रदेशभर में हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है, जो 11 सप्ताह तक चलेगा। इसका उद्देश्य स्वच्छता को जन-जन और घर-घर तक पहुँचाना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि आगामी रविवार को सुबह 9 से 11 बजे तक आयोजित सफाई अभियान में सक्रिय सहयोग दें। 

डीसी ने बताया कि स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गांव, लोक समिति, आरडब्ल्यूए और वार्डों को 25 दिसम्बर (सुशासन दिवस), 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) और 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए गांव की सरपंच को बधाई दी और कहा कि महिलाओं की नेतृत्व क्षमता से समाज को नई दिशा मिल रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है। 

डीसी ने गांव की अन्य महिलाओं से भी अपील की कि वे आगे आएं और नेतृत्व की भूमिका निभाकर समाज के विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण से ही परिवार, समाज और राष्ट्र की प्रगति संभव है।

डीसीपी राज कुमार ने कहा कि पुलिस चौबीसों घंटे नागरिकों की सहायता के लिए तत्पर है। उन्होंने बताया कि आमजन को साइबर फ्रॉड, महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और इमरजेंसी नंबर 112 के महत्व के बारे में मोबाइल वैन के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। 

उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करें, ताकि वे किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार न हों। डीसीपी ने कहा कि पुलिस और जनता का आपसी सहयोग ही सुरक्षित और जागरूक समाज की नींव है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में एडीसी सतबीर मान, सीईओ जिला परिषद शिखा, डीसीपी राज कुमार सहित समस्त ग्रामवासी और सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।