नई दिल्ली: कांग्रेस 2019 में सत्ता का ख्वाब देख रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और लाखों कार्यकर्ता पार्टी के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं लेकिन कांग्रेस के बिहार के प्रभारी एवं गुजरात के विधायक अल्पेश ठाकोर ने पार्टी को कमजोर करने का प्रयास किया है और सोशल मीडिया पर उनका भड़काऊ वीडियो वाइरल हो गया है। अल्पेश के वीडियो के बहाने कांग्रेस पर बड़े आरोप लग रहे हैं। पूरी कांग्रेस को दंगा फ़ैलाने वाली पार्टी बता राहुल गांधी को घेरा जा रहा है।
भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि गुजरात मे राहुल गांधी के दाहिने हाथ अल्पेश ठाकोर का भाषण सुनिए।अपने गुंडो से बिहार,यूपी के लोगो के खिलाफ हिंसा फैलाने का आदेश देते हुए।राहुल जी शर्म आनी चाइये आपको यूपी के होके अपने ही लोगो के खिलाफ हिंसा करवाते हुए,लेकिन जिसकी दादी ने भिंडरावाला पैदा किया हो उसे शर्म क्यों आएगी
गुजरात मे राहुल गांधी के दाहिने हाथ अल्पेश ठाकोर का भाषण सुनिए।अपने गुंडो से बिहार,यूपी के लोगो के खिलाफ हिंसा फैलाने का आदेश देते हुए।राहुल जी शर्म आनी चाइये आपको यूपी के होके अपने ही लोगो के खिलाफ हिंसा करवाते हुए,लेकिन जिसकी दादी ने भिंडरावाला पैदा किया हो उसे शर्म क्यों आएगी pic.twitter.com/Cy2tqzWbTv
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) October 9, 2018