कुरुक्षेत्र 10 फरवरी: राकेश शर्मा: स्वच्छ शक्ति 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर जिले में कानून व व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश डा. एसएस फुलिया ने धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए है। जिलाधीश ने जारी आदेशों में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 फरवरी को कुरुक्षेत्र में स्वच्छ शक्ति 2019 कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे है, इसलिए किसी भी गम्भीर अपराध को रोकने के लिए शहर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना जरुरी है। इस जिले में शांति बनाए रखने, आमजन मानस और सम्पति की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को बनाए रखना जरुरी है। उन्होंने कहा कि जिले में कार्यक्रम को लेकर धारा 144 लगाई गई है।
इस दौरान रुट के दोनों तरफ 100 मीटर में वाहनों की पार्किंग, 5 या 5 से अधिक लोगों के एकत्रित होने, हथियार, डंडा, लोहे की राड़ व चाकु रखने व रुट के दोनों तरफ 500 मीटर की परीधि में प्रदर्शन और धरना देने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। इन आदेशों की पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा जो भी व्यक्ति आदेशों की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ आईपीसी कीधारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।