नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को आम आदमी पार्टी की रैली में विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा के खिलाफ सुर मिलाये। रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित विपक्ष के कई नेता शामिल हुए। विपक्ष ने एक सुर में भाजपा को ‘लोकतंत्र के लिए खतरा’ बताते हुए आगामी चुनाव में उसे हराने का संकल्प जताया। रैली में भाजपा नेता डी राजा और माकपा नेता सीताराम येचुरी ने भाजपा पर खूब आरोप जड़े। इस दौरान एक दिलचस्प नजारा यह रहा कि ममता बनर्जी के पहुंचने के कुछ मिनट पहले ही दोनों वाम नेता मंच से उतर गए। रैली में पहुंचे शरद यादव और केजरीवाल की दोस्ती में आम आदमी पार्टी पर कैसे तंज कसे जा रहे हैं देखें
Kejriwal on Sharad Pawar
करप्शन से लड़ने आया था
शरद पवार के सोफ़े पर पड़ा हैं pic.twitter.com/QkM603IpiM— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 13, 2019
कहा जा रहा है कि राहुल गांधी को अपनी ताकत दिखाने के लिए केजरीवाल ने जंतर मंतर पर तमाम पार्टियों के नेताओं को इकठ्ठा किया था ताकि राहुल गांधी आम आदमी पार्टी से समझौता कर लें। आम आदमी पार्टी के संस्थापक कुमार विश्वाश का ये तंज शायद केजरीवाल को बहुत चुभेगा। कुमार विश्वाश ने लिखा है कि असुरक्षित आत्ममुग्ध बौना गिड़गिड़ा रहा है कि किसी भी शर्त पर कांग्रेस अपनी शरण में ले ले ! करोड़ों लोगों की निष्कलुष भावनाओं की हाय का प्रतिफल एक दिन इस “कायर-मनोरोगी” को पागल-विक्षिप्त कर देगा, ये तो पता था पर इतनी बेबस और गलीच हद्द तक पहुँचायेगा ये नहीं सोचा था,
ईश्वर है. पढ़ें लोगों का इस ट्वीट पर क्या कहना है
# केजरीवाल ने थूक कर चाटने में पीएचडी की है इसलिए बिना किसी के लिए भी आप उसके नाम से पहले डॉक्टर लगा सकते हैं यह व्यक्ति इतिहास में इसलिए याद रखा जाएगा कि उसने जो कहा उसके विपरीत काम किया जय हिंद जय भारत.
— Gopal Tripathi (@GopalTr34098090) February 13, 2019
केजरीवाल कह रहा होगा इससे अच्छा तो कोई ऑटो वाले मुह पे 2-4 चप्पल मार लेता या फिर कोई काली स्याही फेंक देता…इस सब मे थोड़ा दर्द तो होता है पर पब्लिक की सिम्पैथी भी मिल जाती थी,पर @DrKumarVishwas आप जैसे भिंगोकर मार रहे हो दर्द भी ज्यादा होगा और पब्लिक भी गाली देगी😁😂😂
— diwaker singh (@diwaker97000441) February 14, 2019
👇😂😂😂 pic.twitter.com/Z8WDSGsWvA
— Amit Singh Rajpoot (@AmitSin20940941) February 13, 2019