नई दिल्ली: खेल कोई भी हो कभी कभी खिलाड़ी घायल हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वाइरल हो रहा है जिसमे जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे गोल्फ खेलते हुए गिरते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि हाल में ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जापान के दौरे पर गए थे और उनकी मुलाक़ात जब जापानी पीएम से हुई तो उसके बाद ट्रंप और आबे गोल्फ खेलने चले गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप और आबे जापान के प्रोफेशनल गोल्फर हिडेकी मत्सुयामा को लेकर कसममगेसे कंट्री क्लब में गोल्फ खेलने के लिए गए थे। गोल्फ खेलते हुए आबे ने एक शॉट लगाया और गढ्ढे से बाहर निकलने की कोशिश में उनका बैलेंस बिगड़ गया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। देखें वीडियो
Home International News VIDEO: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ गोल्फ खेल रहे जापानी प्रधानमंत्री गड्ढे...