नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर कांग्रेस की अगुआई में 21 विपक्षी दलों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। देश भर में बंद का असर देखा जा रहा है। कई जगहों पर बंद का समर्थन करने वाले उपद्रव मचाते दिख रहे हैं। बिहार के पटना में पप्पू यादव के समर्थकों ने बस में तोड़फोड़ की. यहां राजेंद्र नगर रेलवे टर्मिनल के बाहर बसों पर पत्थरों और लाठी से हमला किया गया है।
कर्नाटक, केरल, उड़ीसा, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में बंद का असर देखा जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कई अन्य बड़े कांग्रेसी नेताओं के साथ कुछ देर पहले राजघाट पहुंचे जिसके बाद वो रामलीला मैदान की तरफ पैदल मार्च करते हुए दिखे। केरल में आवागमन ठप्प होने लगा है जहां बंद के समर्थकों ने कई प्रमुख सड़कों पर जाम लगा दिया है।
Jan Adhikar Party Loktantrik workers block railway tracks in Patna's Rajendra Nagar Terminal railway station in support to #BharatBandh that has been called by Congress and other opposition parties today over fuel price hike. pic.twitter.com/tFTmCOrXqe
— ANI (@ANI) September 10, 2018