नई दिल्ली: चोर किसी के सगे नहीं होते हैं मौका पा जाते हैं और अपनी माँ और पिता का बटुआ भी साफ़ कर देते हैं। जो अपनी माँ बाप के साथ ऐसा कर सकता है वो किसी के साथ भी ऐसा कर सकता है, सामने कोई नेता हो या अधिकारी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की कार चोरी हो गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक केजरीवाल की वैगन-आर कार चोरी हुई है । केजरीवाल की यह कार कल रात्रि सचिवालय के नजदीक से चोरी हुई है। अरविन्द केजरीवाल 2015 के विधानसभा चुनावों तक इस वैगन-आर कार का इस्तेमाल करते थे। केजरीवाल की आम आदमी की छवि से जुड़ चुकी नीले रंग की कार इन दिनों आप का एक कार्यकर्ता इस्तेमाल करता था। कार चोरी के संबंध में थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चोर बहुत जल्द दबोच लिया जायेगा।