चंडीगढ़। पलवल: प्रदेश के पलवल जिले में एक बड़ी अफवाह है। इस अफवाह के मुताबिक आज सुबह पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने वाला खूंखार बदमाश हरिया पुलिस को चकमा देकर फिर फरार हो गया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वाइरल हो रही है जिसमे बताया जा रहा है कि पलवल पुलिस के सामने सरेंडर करने वाला बदमाश हरिया उर्फ पवन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हरिया के भाग निकलने से पुलिस के हाथ पैर फूले हुए हैं। जिसके बाद से पुलिस ने चुप्पी साधी हुई है। पुलिस को सरेंडर करने के बाद भी हरिया के भाग निकलने पर पुलिस के अधिकारी सकते में आ गए हैं।
बता दें कि पिछले दिनों ज्वेलर की दुकान व पुलिस से मुठभेड़ में बच निकले हरिया गैंग के मुखिया ने पलवल पुलिस के आगे आत्मसमर्पण किया था। इस बात की पुष्टी पुलिस अधीक्षक ने की थी। इसके अतिरिक्त राजस्थान और यूपी पुलिस भी उसके पीछे लगी हुई हैं। आरोपियों ने पिछले दिनों राजस्थान के नीमराना में ज्वेलर के यहां डकेती की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद हुई पुलिस मुठभेड़ में हरिया के दाहिने हाथ पर गोली लगी और व फरार हो गया। वहीं मुख्य शूटर अरुण गुर्जर का एनकांऊटर हुआ था। इस भय से हरिया ने भी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था, लेकिन चकमा देकर वह फिर से फरार हो गया। इस खबर को सिर्फ एक अफवाह बताया जा रहा है। अभी तक हरिया के भागने की पुष्टि नहीं हुई है।