नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता तमाम दावे करते आये हैं कि हम कांग्रेस से समझौता नहीं करेंगे लेकिन उनके दावों की पोल उनके बड़े नेता खोल देते हैं। आप मुखिया एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने फिर कहा है कि हमारे मन में देश को लेकर बहुत चिंता है इसलिए हम लालायित हैं लेकिन उन्होंने ( कांग्रेस ) हमें मना कर दिया है।
बिन पानी मछली जैसे तड़प रहा है ये, की कोंग्रेस कैसे कहे की आओ मेरे साथ ठगबंधन कर लो. वो नहि करेंगे क्योंकि उनके पास वो नाक है जो उन्हें जीतवाँ देगी, फ़र्ज़ीवाल तेरे पास है कुछ ऐसा
— अतुल पाण्डेय (@AtulPandeyUP) February 14, 2019
केजरीवाल की सोशल मीडिया पर कैसे खिल्ली उड़ाई जा रही है पढ़ें
सत्ता मिलते ही शीला दीक्षित को जेल भेजूँगा जी।
पुख़्ता सबूत है जी!
ये बोलने वाले @ArvindKejriwal
उसी शीला जी से समझौते की भीख माँग रहें हैं वो भी मिल नहीं
रही।
पहले देश को बचाने के लिए @INCIndia हटाने की बात,अब देश की चिंता में कांग्रेस से समझौता
हे राम..! गिरगिट भी शर्मा जाए https://t.co/2VqisPNTss— RC Shukl (@RC_Shukl) February 14, 2019
Before – सब मिले हुए हैं जी!
After – हमें भी मिला लो जी!— lavneesh gulati (@GulatiLavneesh) February 14, 2019