Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Search This Blog

Recent PostAll the recent news you need to know

राजनैतिक कार्यक्रमों के लिए सरकारी आवासीय परिसरों का उपयोग न करें - विक्रम सिंह


फरीदाबाद, 12 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते सरकारी विश्राम गृहों, डाक बंगलों या अन्य सरकारी आवासीय परिसरों के उपयोग पर किसी पार्टी या उम्मीदवार का एकाधिकार नहीं होगा और ना ही किसी राजनैतिक कार्यक्रमों के लिए इनका उपयोग किया जाएगा। ऐसे परिसरों का उपयोग पार्टियों व उम्मीदवारों द्वारा निष्पक्ष ढंग से किया जा सकेगा। यह नियम चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित होता है और इसका उल्लंघन कार्यवाही के लिए प्रतिबंधित होता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सरकारी परिसरों का उपयोग लोकसभा 2024 के आम चुनाव के लिए चुनाव प्रचार कार्यालय या चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की बैठक के लिए नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि सर्किट हाउस, डाक बंगला केवल अस्थायी ठहराव के लिए ही उपयोग में लाया जा सकता है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार राजनैतिक पार्टियों के उम्मीदवारों द्वारा इन परिसरों के अंदर किसी भी प्रकार की औपचारिक व अनौपचारिक बैठक नहीं की जा सकेगी, अगर ऐसा होता है तो यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिस व्यक्ति को परिसर में कमरा आवंटित किया गया है, उसे दो से ज्यादा वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यदि व्यक्ति द्वारा अधिक वाहनों का उपयोग किया जाता है तो विश्राम गृह के अंदर वाहन को जब्त करने की अनुमति होगी। एक व्यक्ति को 48 घंटे से ज्यादा कमरा इस्तेमाल की अनुमति नहीं होगी, बहरहाल किसी भी क्षेत्र में मतदान की तिथि के निकट 48 घंटे तक ऐसे परिसरों को फ्रीज़ किया जाएगा।

राजनीतिकरण नहीं होने देंगे, 36 बिरादरी के साथ मनाएंगे भगवान परशुराम जन्मोत्सव - जयहिंद

naveen-jaihind-rohtak-haryana

सोनीपत | जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद  रविवार को सोनीपत वासियों को जन्मोत्सव का चूल्हा न्यौत देने पहुँचे । इस मौक़े पर जयहिंद सोनीपत के सेक्टर 15 के कम्युनिटी सेंटर में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव में शिरकत की | जयहिंद ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम सबके और न्याय के देवता है |  

36 बिरादरी में अगर किसी के साथ भी अन्याय हो रहा हो तो उन्हे आवाज उठानी चाहिए और हमेशा दूसरों की भलाई के लिए तैयार रहना चाहिए । ग़रीब कमजोर की लड़ाई लड़ने वाला ही परशुराम का असली चेला होता है और जो आवाज नहीं उठा सकते वह किसी भी भगवान के भक्त नहीं हो सकते ।  

जयहिंद ने कहा कि आगामी 19 मई को पहरावर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया जायेगा और उसका न्योता 36 बिरादरी का भाईचारा 36 बिरादरी को घर -घर दे कर आएगा | देश में अयोध्या में श्री राम की सबसे बड़ी मूर्ति लगाई गई हैं और  पहरावर में 121 फीट भगवान् परशुराम मंदिर मूर्ति निर्माण की नींव रखी जाएगी | 

भगवान परशुराम की मूर्ति न्याय, मान-सम्मान और स्वाभिमान की प्रतिक होगी |सोनीपत के बहुत सारे साथियों ने समाज के हक़ की लड़ाई में सहयोग दिया था |  सामाजिक योद्धाओं (36 बिरादरी) को जिन्होंने पहरावर की जमींन के लिए संघर्ष किया उन्हे भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर सम्मानित किया जायेगा |

जयहिंद ने साथ ही कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से गैर -राजनीतिक और सामाजिक रहेगा | किसी भी तरह से राजनीतिक बयानबाजी इस कार्यक्रम नहीं होगी | निवेदन है की भ्रष्ट , बेईमान और झूठे लोग इस कार्य्रकम में न आये |

जयहिंद ने कहा कि इस मौके पर देशी घी का भंडारा किया जायेगा और 36 बिरदारी के लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंचेगे | प्रदेश ही नहीं बल्कि दुसरे राज्यों से भी परशुराम भक्त इस जन्मोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचेंगे |

साथ ही जयहिंद ने कहा कि जन्मोत्सव में लोग अपनी शासन और प्रशासन से जुड़ी समस्याओं लेकर आयेंगे । समाधान के लड़ाई वे लड़ेंगे । हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा । खाटू श्याम बाबा के आशीर्वाद से लोगों की आवाज़ उठाने का काम कर रहे है ।और आगे भी करते रहेंगे । पिछली साल भी सैकड़ों लोग अपनी समस्या लेकर  जन्मोत्सव में आये थे और उनकी लगभग सभी समस्याओं का समाधान करवाया था | 19 मई को पहरावर में  पूरे राज्य  से 36 बिरादरी का भाईचारा आये, अपनी समस्या साथ लाए और भगवान परशुराम का आशीर्वाद व प्रसाद ग्रहण करें ।

जयहिंद ने अपनी "जनता जगाओं  - नेताओं पर सवाल दागो" मुहीम को लेकर कहा कि आपके पास वोट मांगने आये नेताओं चाहे पक्ष के हो या विपक्ष के किसी का रास्ता न रोके  बल्कि उनसे सवाल करें | उन्होंने पांच साल में बुढ़ापा पेंशन(थारा फूफा जिन्दा है), फैमिली आईडी, बेरोजगारी (बेरोजगारों की बारात), खराब सडकों की समस्या, पानी की समस्या, नशे व अपराध की समस्या सहित किन मुद्दों पर आपकी आवाज उठाई  | जब वे आपके पास आये तो उनका न तो रास्ता रोको और न ही उन पर पथराव करो, अपने मुद्दों पर उनसे सवाल पूछों | किसी और की  राजनीति के चक्कर में अपना भाईचारा खराब न करें |

साथ ही जयहिंद ने कहा कि वोट मांगने आए नेताओं को शहर/गांव/मोहल्ले/गली का पानी जैसा आप पानी (जहरीला/मीठा) पीते है पिलाए व उनसे दारू नहीं घी- दूध नगद दान में ले |

लखन सिंगला के संयोजन में सीही गांव में आयोजित सभा में कांग्रेस प्रत्याशी का हुआ जोरदार स्वागत

faridabad-congress-loksabha-candidate-welcome-in-sihi-village

फरीदाबाद। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी चौधरी महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा हिंदु-मुस्लिम एकता व सौहार्द बनाने की बात की है जबकि भाजपा ने जुमले फैंक जातिवाद-धर्म व मंदिर की बात कह लोगों की भावनाओं से खेल वोट हथियाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस बार यह लड़ाई सिर्फ चुनावी नहीं है बल्कि संविधान व देश को बचाने की भी है। 

क्योंकि गरीब, दलित व पिछड़ा विरोधी मानसिकता से ग्रस्त भाजपा संविधान को बदलने की बात कह रही है। लेकिन सभी वर्ग मिलकर इस संविधान विरोधी भाजपा को ही बदलने का काम करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप गांव सीही में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला के संयोजन में आयोजित सभा में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। 

इस दौरान गांव सीही की मौजिज सरदारी द्वारा सम्मान रुपी पगड़ी बंाधकर एवं शॉल ओढ़ाकर कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत कर उन्हें पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया गया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर सीही गांव का चहुंमुखी विकास किया जाएगा, लोगों को जहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी वहीं यहां सूरदास स्मारक तथा हॉकी टरफ बनाया जाएगा, वहीं रामलीला ग्राउंड का जीर्णाेद्धार करवाया जाएगा, साथ ही गांव में जाटव समाज के लिए बारात घर बनवाया जाएगा। 

सभा में मौजूद हजारों लोगों की हाजरी बता रही है कि आपने भाजपा को हराने का पक्का मन बना लिया है लेकिन इस जोश और उत्साह को बढाते हुए हम सभी को 25 मई तक पूरी तत्परता व सतर्कता के साथ जमीनी स्तर पर काम करते हुए कांग्रेस की घोषणाओं को घर-घर तक पहुंचाना होगा और वोट की चोट से 36 बिरादरी को एकजुट होकर भाजपा को जवाब देना होगा। 

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने कहा कि आज पूरे फरीदाबाद में कांग्रेस की लहर चल रही है और हर कोई कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप को समर्थन देने के लिए आगे आ रहा है, उन्होंने कहा कि जनता को इंतजार है तो सिर्फ 25 मई का, जब मतदान के दिन जनता वोट की चोट से भाजपा सरकार को करार जवाब देगी और केंद्र में फिर से कांग्रेस के रुप में अपनी सरकार चुनेगी।  

इस मौके पर मुख्य मनधीर सिंह मान, विरेंद्र वशिष्ठ, सुरेंद्र तेवतिया, संजय शर्मा, रुपेश मलिक, कुलबीर मलिक, बीएल गर्ग, बीएल गुप्ता, रिंकू चंदीला, सुमित गौड, बलजीत कौशिक, रिंकू चंदीला, डालचंद डागर, सेवाराम चौधरी, नितिन सिंगला सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

ग्रेटर नोएडा व गुरुग्राम की तरह किया फरीदाबाद का चहुंमुखी विकास : कृष्णपाल गुर्जर

faridabad-loksabha-candidate-krishna-pal-gurjar

फरीदाबाद। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अब कांग्रेसी कहते है कि हाथ हालात बदलेगा, जब बदलने के लिए जनता ने मौका दिया था, एक बार नहीं बल्कि 50 साल,तब तुमने हालात नहीं बदले, नगर निगम में, हरियाणा में और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, फिर किसने तुम्हें काम करने से रोका था, लेकिन इनकी काम करने की नीयत नहीं थी तो लोगों ने हाथ ही बदल दिया। 

उन्होंने कहा कि अगर आज देश के हालात बदले है तो इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, जिन्होंने अपनी विकासपरक सोच के चलते न केवल देश बल्कि हरियाणा प्रदेश की दिशा और दशा बदलने का काम किया है और देश-प्रदेश में किए अभूतपूर्व विकास की बदौलत जनता फिर से मोदी के विकास कार्याे पर अपने विश्वास की मोहर लगाएगी और उन्हें तीसरी बार देश की बागडोर सौंपने का काम करेगी।

गुर्जर ने रविवार को अपने चुनावी अभियान के तहत बल्लभगढ़ क्षेत्र के हरिविहार, भांंकरी में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री प्रवीण चौधरी द्वारा आयोजित सभा के अलावा सेक्टर-16ए, सेक्टर-21सी, लेबर चौक, सेक्टर-88, मेवला महाराजपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित किया वहीं अनंगपुर चौक पर ग्रीन फील्ड एसो. के प्रधान बिंदे भड़ाना द्वारा खोले गए चुनावी कार्यालय का विधिवत रुप से शुभारंभ किया। इस दौरान बल्लभगढ़ में खुली जीप में सवार होकर मुख्य बाजार में रोड शो निकाला, जहां जगह-जगह व्यापारियों व दुकानदारों ने उनका अभिनंदन किया।  

सभाओं में लोगों को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा ने दस सालों में फरीदाबाद का अभूतपूर्व विकास करवाया गया है, फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलवाकर जहां सडक़ों, पुलों और फ्लाईओवरों का जाल बिछाया गया वहीं शिक्षा के मामले में इस जिले को नई बुलंदियों तक पहुंचाया गया। स्मार्ट सिटी में इंडौर स्टेडियम, टाऊन पार्क, रेलवे कोरिडोर, अंतर्राष्ट्र्रीय नाहर सिंह स्टेडियम का जीर्णाेद्धार, दिल्ली के आईएसबीटी की तर्ज पर एनआईटी बस स्टैंड निर्माण करवाया वहीं फरीदाबाद और पलवल को एलईडी लाईटों से चमकाया गया।  

उन्होंने बताया कि जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलों का अंबार लगाया गया, वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग को रेड लाईट फ्री करवाया गया, अब फरीदाबाद से आगरा तक का सफर चंद घण्टों में पूरा हो जाता है। इसके अलावा पलवल और बल्लभगढ़ में सभी एलिवेटिड पुल पास करवाए तथा मंझावली पुल बनाकर फरीदाबाद को गे्रटर नोएडा से जोड़ा गया। शहर में सडक़ों को सौंदर्यीकरण किया गया और उन्हें चौड़ा किया गया, जिससे जाम की समस्या का समाधान हुआ। 

इसके अलावा नहरों पर पुलों को बनवाया गया, जिससे आवागमन सुगम हुआ। गुर्जर ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में भी इस जिले में नए मुकाम हासिल किए है, जिसमें मॉडल संस्कृति स्कूल खुलवाए गए, 900 करोड़ की लागत से स्किल यूनिवर्सिटी का निर्माण करवाया गया वहीं नचौली, बल्लभगढ़ मोहना, बडौली, हसनपुर (पलवल), मिंडकौला में कालेजों का निर्माण किया गया वहीं मानपुर में कालेज बनवाने का कार्य प्रगति पर है। श्री गुर्जर ने कहा कि इतने विकास कार्य आज तक पूर्व की सरकारों में किसी सांसद ने नहीं करवाए, जितने विकास कार्य उन्होंने दस सालों में इस जिले के लिए करवाए है। 

आज फरीदाबाद आधुनिकता की दौड़ में अव्वल जिला बनकर उभर रहा है, नोएडा और गुरुग्राम की तर्ज पर यहां योजनाबद्ध तरीके से विकास किया जा रहा है। श्री गुर्जर ने लोगों से आह्वान किया कि विपक्ष के झूठे प्रलोभनों में न आए और विकास के साथ चलते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करें क्योंकि कमल के बटन पर दिया गया मतदान सीधे-सीधे नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगा।  

इस मौके पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने भी अपने-अपने संबोधनों में केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर ने पिछले दस सालों के दौरान फरीदाबाद की सभी नौ विधानसभाओं में समान रुप से विकास करवायाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र, हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए है और इसी विकास की बदौलत वह जनता के बीच अपने लिए समर्थन मांगने आए है। उन्होंने गुर्जर को विश्वास दिलाया कि जिले की जनता पिछले दो बारों की तरह इस बार भी उन्हें रिकार्ड मतों से विजयी बनाकर संसद भेजेगी ताकि विकास का यह दौर आगे भी जारी रह सके। 

इस मौके पर चौ. धीरज सरपंच, मास्टर तूरमल जी, चौ. राजाराम, सतीश फागना, सतेंद्र फागना, जगत फागना, करतार सिंह फागना, राकेश धुन्ना, जयकिशन रिटायर्ड एसएचओ, एलएन भारद्वाज, जेआर चौधरी, बालिंद्र कम्बोज, रतन नंबरदार, महेंद्र नंबरदार, जगदीश फागना, कंवल फागना, धर्मबीर भड़ाना, टिपरचंद शर्मा, गोपाल शर्मा, हरिप्रसाद गौड, बुद्धा सैनी, महेंद्र, टेकचंद शर्मा, गजेंद्र वैष्णव, संदीप चौधरी, रिंकू भड़ाना, प्रेम सिंह फागना, महावीर सैनी, कौशल जी, जगत भूरा पार्षद, अरुण, राकेश गुर्जर, महेंद्र वैष्णव, लखन बैनीवाल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

पलवल जिले धतीर गांव में लोकसभा प्रत्याशी चौधरी मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह का हुआ जोरदार स्वागत

FARIDABAD-LOKSABHA-CANDIDATE-MAHENDRA-PRATAP-SINGH

फरीदाबाद। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व केबिनेट चौधरी मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने आज शनिवार को अपने चुनावी अभियान की शुरूआत पलवल जिले की भुडेर पाल/खाप की राजधानी कहे जाने वाली धतीर गांव से की। इस मौके पर एक बडी सभा में उनका गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया। सभा में भुडेर पाल के आसपाल के दजनों गावों के हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। 

सभा में लोगों ने अबकी बार महेन्द्र प्रताप के नारों के साथ लोगों ने दोनों हाथ उठाकर अपने खुले समर्थन का ऐलान किया। उनके साथ पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चौधरी रघुबीर सिंह तेवतिया व पलवल के पूर्व विधायक सुभाष चौधरी भी मुख्यरूप से मौजूद थे। सभा में उपस्थित भारी भीड का उत्साह देखने लायक था तथा उन्होंने पगडी बांधकर भूडेर पाल की ओर से स्वागत और सम्मान भी किया गया।

चुनावी सभाओं में उपस्थित विशाल जनसैलाब को संबोधित करते हुए कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी चौधरी महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा एकता, एकजुटता और भाईचारा ही कांग्रेस की जीत का मंत्र है और किसान की एमएसपी, युवा के रोजगार व व्यापारी की सुरक्षा देने के लिए कांग्रेस की जीत जरूरी है। क्योंकि मोदी की गारंटी जनता के समक्ष जुम्ले साबित हुई हंै इसलिए यहां के लोगों को कांग्रेस की गारंटी पर विश्वास है क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आम गरीब, किसान, मजदूर, कमेरे, युवा महिला व बेरोजगारों के हितार्थ कार्य  किए हैं। 

उन्होंने कहा कि इस बार यह लड़ाई सिर्फ चुनावी नहीं है बल्कि संविधान व देश को बचाने की भी है। क्योंकि गरीब, दलित व पिछड़ा विरोधी मानसिकता से ग्रस्त भाजपा संविधान को बदलने की बात कह रही है। ऐसे में इन जमलेबाजों से अपने आपको बचाने की सही वक्त आ गया है क्योंकि लोकतंत्र में वोट ही सबसे बडी ताकत होती है इसलिए अपनी वोट की ताकत का एहसास कराओ। 

उन्होंने कहा कि जनसभा में मौजूद हजारों लोगों के चेहरों पर मुस्कान बता रही है कि यहां के लोगों ने भाजपा को हराने का पक्का मन बना लिया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह अपने इस जोश और  उत्साह को बढाते हुए एकजुट हो कांग्रेस पार्टी के चुनाव निशान हाथ के पंजे पर मोहर लगाकर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें जिससे कि आने वाले समय में हरियाणा विधानसभा में भी कांग्रेस की सरकार बन सके।

इस मौके पर पृथला के पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ने तो केवल लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की तारीफ करते हए कहा कि उन्होंने हमें महेन्द्र प्रताप सिंह के रूप में ऐसे ईमानदार नेता को लोकसभा प्रत्याशी बनाकर भेजा है जिन्होंने पांच बार विधायक और हरियाणा सरकार में केबिनेट मंत्री रहते अपनी बेदाग छवि को दर्शाते हुए विकास व रोजगार को बढावा दिया है। उन्होंने सभाओं में मौजूद हजारों की संख्या में लोगों से दोनों हाथ उठवाकर कांग्रेस की जीत की गारंटी लोगों की तरफ से दी।

इस अवसर पर जजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भूदेव शर्मा, बादाम सिंह पूर्व सरपंच, रिशाल सिंह सरपंच, महावीर पूर्व पंच, हरेन्द्र डागर, लक्खी पंच, धन सिंह पंच, हीरा ब्लॉक मैम्बर, राजबीर सैन, भोपाल, राधे, शादीराम पंच, मेहरचंद, भगत सिंह, सूरजमल, कन्हीराम पूर्व सरपंच टहरकी,  राजबीर समन्दर, सुरेन्द्र सरपंच जटौली, सुरेन्द्र सरपंच पप्पू पहलवान, प्रेम सिंह डागर, दिनेश पहलवान, गिर्राज स्यारौली व राजाराम आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

कांग्रेस ने हमेशा किया सेना के शौर्य का अपमान : पूर्व विंग कमांडर सतेन्द्र दुग्गल

Former-Wing-Commander-Satendra-Duggal

फरीदाबाद 11 मई ।  भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित की गई प्रेस वार्ता में पूर्व सैनिकों ने लोक सभा के कांग्रेस व गठबंधन के प्रत्याशी द्वारा पुलवामा में 2019 में हुए हमले को मोदी सरकार की साजिश और सेना के ख़िलाफ़ की गई टिप्पणी की घोर निंदा करते हुए इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और यह आह्वान किया की चुनाव के दौरान सैनिकों व सेना द्वारा देश हित में की गई किसी भी कार्यवाही पर कभी भी प्रश्न चिन्ह ना लगाये क्योंकि इससे सेना व उसके मनोबल पर प्रतिकूल असर पड़ता है, जो देश की सुरक्षा से खिलवाड़ के समान है । 

प्रेस वार्ता को भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक विंग कमांडर सतेन्द्र दुग्गल और पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक केप्टन जयचंद कंवर ने संबोधित किया । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष  राजकुमार वोहरा, जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, सह प्रभारी राज मदान और आभास अग्रवाल उपस्थित रहे ।  

पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कप्तान जयचंद कंवर ने कहा की 14 फ़रवरी 2019 को जेश ए मोह्हमद के आंतकवादी ने CRPF के काफिले में विस्फोट लेकर एक वहां से टक्कर मरकर यह आंतकवादी हमला अंजाम दिया जिसमे देश के 40 जवान शहीद हुए । जिसकी भ्रत्सना यूनाइटेड नेशन सहित लगभग 45 अन्य देशों के अलावा यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका, फ्रांस, सऊदी अरब, श्रीलंका व बंगलादेश ने भी की थी । 

पाकिस्तान के तत्कालीन मंत्री फवाद चौधरी ने पकिस्तान की पार्लियामेंट में सांसदों के टेबल को थपथापने की आवाजों के बीच पुलवामा हमले को पाकिस्तान की कामयाबी के रुप में कबूल किया था, सतेन्द्र दुग्गल द्वारा उसका ऑडियो भी प्रेस वार्ता में सुनवाया गया । उन्होंने कहा कि देश की सरकार ने पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के अंदर एयर स्ट्राइक करके दिया था और आंतंकवादियों को घुसकर मारा था । देश के खिलाफ इस तरह के आंतकवादी हमले को झूठा और गलत ठहराकर कांग्रेस के नेता ने देश की सेना के शौर्य और देश व सेना का अपमान करने का काम किया है । 

उन्होंने बयान की भर्त्सना करते हुए कहा कि देश की सेना के खिलाफ इस तरह का बयान कतई मंजूर नहीं है, इस बयान के लिए देश की सेना से उनको माफ़ी मांगनी चाहिए और आगे से यह ध्यान  रखना चाहिए देश की सेना को राजनीति और चुनावी प्रचार में ना खींचे । ऐसे बयान उनकी देशद्रोही मानसिकता को दिखाते हैं और इस तरह की गलतबयानी करने वालों को देश की जनता सबक सिखाने का काम करेगी । 

विंग कमांडर सतेन्द्र दुग्गल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी देश की सेना की क़ाबलियत, विदेशी मामलों के जानकारों और विदेशी सरकारों की इंटेलिजेंस पर भी भरोसा नहीं कर रहे और पुलवामा में हुए घिनौने आंतंकवादी हमले को कटघरे में खड़ा करके हमारे सैनिको की शहादत को शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे, यह उनकी देश द्रोही सोच को दर्शाता है । 

पूर्व सैनिकों ने कांग्रेस व गठबंधन उम्मीदवार की ऐसी मानसिकता व वक्तव्य की घोर आलोचना की । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता ही देश विरोधी है और कांग्रेस ने हमेशा देश की सेना के शौर्य का अपमान करने का काम किया है । पूर्व सैनिकों ने कड़े शब्दों में कहा कि कांग्रेस और उसके नेता इस बात का ध्यान रखें कि सेना को राजनीति व चुनावी मुद्दा ना बनांया जाये । 

विंग कमांडर दुग्गल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जहां एक ओर सेना को सुदृढ़ करने के लिए विश्व स्तर के साजो सामान जैसे बुलेट प्रूफ जैकेट, जूते, माइनस डिग्री तापमान में ड्यूटी करने के लिए आवश्यक यूनिफार्म, आधुनिक टेंट व विश्व स्तरीय रायफ़ल्स, गोला बारूद, तेजस, राफ़ेल लड़ाकू जहाज़, अग्नि 5 एवं ब्रह्मोस मिसाइल, होविट्ज़र, एस.एल.आर  आदि उपलब्ध कराये वही दूसरी ओर पूर्व सैनिकों के लिए ओ.आर.ओ.पी-वन व ओ.आर.ओ.पी- द्वितीय लागू कर, महिला शक्ति को सेना में सैनिक स्तर से कमांडिंग ऑफिसर के पद तक पहुँचाने की नीतियाँ बनायी और देश की सेना को मजबूत करने का काम किया है ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

District-Election-Officer-Vikram-Singh

फरीदाबाद, 11 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर विभिन्न स्तर पर तैयारियां की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने आज कैंप ऑफिस में लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर आरओ तथा एआरओ के साथ समीक्षा बैठक की।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि आगामी 25 मई को मतदान केंद्र के भीतर प्रजाइडिंग आफिसर्स, सहायक प्रजाइडिंग आफिसर्स के बैठने की व्यवस्था और ईवीएम, वीवीपैट, सीयू, पीयू, बैलेट कंट्रोल यूनिट सहित तमाम व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार बनाना सुनिश्चित करें। वहीं टेस्ट वोट, मोक पोल, परोक्षी वोट डलवाने सहित अन्य सभी व्यवस्था आयोग की हिदायतों के अनुसार पूरी करें।

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर मतदाता मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्पाई कैमरा इत्यादि लेकर न जाएं, इससे मतदान की गोपनीयता भंग होने की संभावना रहती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल पीठासीन अधिकारी को ही मोबाइल रखने की अनुमति होगी। मतदाता केवल पहचान वाले दस्तावेज ही अपने साथ लेकर जाएं।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए 25 मई को मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर विशेष प्रबंध किए जाएंगे। हीट वेव से बचाव हेतु  तथा छाया के लिए टेंट, पंखे, पीने का पानी सहित मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। इसके अलावा, मतदाताओं को क्यू मैनेजमेंट एप से भी बीएलओ जानकारी देगा कि मतदान के लिए कितने लोग लाइन में हैं, ताकि एक समय में बहुत अधिक भीड़ मतदान केंद्र पर न हो और मतदाता को अपना वोट डालने के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े। 

जहां दिव्यांगजन मतदाता है और उनके मतदान को सुगम बनाने के लिए प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रों पर रैम्प की व्यवस्था कर दी गई है। वहीं दिव्यांगजनो की सुविधा के लिए  व्हीलचेयर भिजवाई जाएगी। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार  2024 आम लोक सभा चुनावों के लिए प्रशासन दिव्यांगजनों के लिए खास ख्याल रखेगा। ताकि उन्हें मतदान के कार्य में किसी भी प्रकार की मुश्किलों का सामना न करना पड़े। 

मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर मेडिकल फैसिलिटी के तहत ओआरएस ग्लूकोस समेत अन्य व्यवस्था को सुनिश्चित करने को कहा गया, जिससे तेज गर्मी के बीच आने वाले मतदाताओं को समस्या न हो। सभी पोलिंग स्टेशन के आस-पास सफाई व्यवस्था हो। पोलिंग बूथ पर मॉडल बूथ भी तैयार करे और साथ ही पिंक बूथ की भी व्यवस्था पूरी करें।

बैठक में एडीसी आनंद शर्मा, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल, सीईओ जिला परिषद् सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिल, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य कई अधिकारीगण मौजूद थे। 

समाज की लड़ाई लड़ने वाले योद्धाओं को 19 मई को पहरावर में किया जायेगा सम्मानित - जयहिंद

naveen-jaihind-in-gurugram-haryana

फरीदाबाद  | जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद  शनिवार को फरीदाबाद  वासियों को जन्मोत्सव का चूल्हा न्यौत देने पहुँचे । इस मौक़े पर जयहिंद ने कहा कि 36 बिरादरी में अगर किसी के साथ भी अन्याय हो रहा हो तो उन्हे आवाज उठानी चाहिए और हमेशा दूसरों की भलाई के लिए तैयार रहना चाहिए । ग़रीब कमजोर की लड़ाई लड़ने वाला ही परशुराम का असली चेला होता है और जो आवाज नहीं उठा सकते वह किसी भी भगवान के भक्त नहीं हो सकते । 

जयहिंद ने कहा कि आगामी 19 मई को पहरावर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया जायेगा और उसका न्योता 36 बिरादरी का भाईचारा 36 बिरादरी को घर -घर दे कर आएगा | देश में अयोध्या में श्री राम की सबसे बड़ी मूर्ति लगाई गई हैं और  पहरावर में 121 फीट भगवान् परशुराम मंदिर मूर्ति निर्माण की नींव रखी जाएगी | भगवान परशुराम की मूर्ति न्याय, मान-सम्मान और स्वाभिमान की प्रतिक होगी |

फरीदाबाद   के बहुत सारे साथियों ने समाज के हक़ की लड़ाई में सहयोग दिया था |  सामाजिक योद्धाओं (36 बिरादरी) को जिन्होंने पहरावर की जमींन के लिए संघर्ष किया उन्हे भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर सम्मानित किया जायेगा |

जयहिंद ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने भी अधर्म के खिलाफ और न्याय के लिए लड़ाई लड़ी थी और परशुराम  भी धर्म और न्याय के देवता है | उन्होंने अधर्म के खिलाफ फरसा उठाया था |  भोलेनाथ की पहली कावड़ परशुराम जी ही लेकर आये थे | भगवान श्री कृष्ण ने ही भगवान परशुराम को सुदर्शन चक्र और भगवन श्रीराम ने अपना धनुष दिया था |

जयहिंद ने साथ ही कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से गैर -राजनीतिक और सामाजिक रहेगा | किसी भी तरह से राजनीतिक बयानबाजी इस कार्यक्रम नहीं होगी | निवेदन है की भ्रष्ट , बेईमान और झूठे लोग इस कार्य्रकम में न आये |

जयहिंद ने कहा कि इस मौके पर देशी घी का भंडारा किया जायेगा और 36 बिरदारी के लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंचेगे | प्रदेश ही नहीं बल्कि दुसरे राज्यों से भी परशुराम भक्त इस जन्मोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचेंगे |

साथ ही जयहिंद ने कहा कि जन्मोत्सव में लोग अपनी शासन और प्रशासन से जुड़ी समस्याओं लेकर आयेंगे । समाधान के लड़ाई वे लड़ेंगे । हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा । खाटू श्याम बाबा के आशीर्वाद से लोगों की आवाज़ उठाने का काम कर रहे है ।और आगे भी करते रहेंगे । पिछली साल भी सैकड़ों लोग अपनी समस्या लेकर  जन्मोत्सव में आये थे और उनकी लगभग सभी समस्याओं का समाधान करवाया था | 19 मई को पहरावर में  पूरे राज्य  से 36 बिरादरी का भाईचारा आये, अपनी समस्या साथ लाए और भगवान परशुराम का आशीर्वाद व प्रसाद ग्रहण करें ।

कृष्णपाल गुर्जर, महेंद्रप्रताप  क्यों नहीं बोल रहे SYL के मुद्दे पर - जयहिंद

जयहिंद ने अपनी "जनता जगाओं  - नेताओं पर सवाल दागो" मुहीम को लेकर कहा कि आपके पास वोट मांगने आये नेताओं चाहे पक्ष के हो या विपक्ष के किसी का रास्ता न रोके  बल्कि उनसे सवाल करें | उन्होंने पांच साल में बुढ़ापा पेंशन(थारा फूफा जिन्दा है), फैमिली आईडी, बेरोजगारी (बेरोजगारों की बारात), खराब सडकों की समस्या, पानी की समस्या, नशे व अपराध की समस्या सहित किन मुद्दों पर आपकी आवाज उठाई  | जब वे आपके पास आये तो उनका न तो रास्ता रोको और न ही उन पर पथराव करो, अपने मुद्दों पर उनसे सवाल पूछों | किसी और की  राजनीति के चक्कर में अपना भाईचारा खराब न करें |

जयहिंद ने प्रदेश की पानी की समस्या उठाते हुए कहा कि फरीदबाद में आज पानी के हालात पहले से भी बुरे हो चुके है | भूमिगत जल स्तर का लेवल पातळ में जा चुका है | फरीदाबाद में रहने वाले उम्र से जल्दी बूढ़े और अनेक तरह की बिमारियों से ग्रस्त हो रहे है | यहाँ की झीले सुख रही है |

जयहिंद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सभी पार्टियों के उम्मीदवार और नेता  SYL के मुद्दे पर चुप है | syl हरियाणा का हक़ का पानी है | आज प्रदेश के हर जिले -गावं में पानी की किल्लत चल रही है |सरकारी आंकड़ों के अनुसार 70 % हरियाणावासी जहरीला पानी पी रहा है | कहि लोग गन्दा पानी पीने को मजबूर है तो कहि पीने को पानी मिल ही नहीं रहा है| किसानों के खेत सुख रहे है | 

बच्चे -बुजुर्ग और महिलाएं गन्दा पानी पीने की वजह से लाइलाज बिमारियों से ग्रस्त हो रहे है | ऐसे में नेताओं को चाहिए कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार वे जनता के हक़ की आवाज उठाये और SYL पर खुल कर बोले | सब वोटों लुटने के चक्कर में एक्टिंग कर रहे है एक्शन कोई नहीं ले रहा है |

साथ ही जयहिंद ने कहा कि वोट मांगने आए नेताओं को शहर/गांव/मोहल्ले/गली का पानी जैसा आप पानी (जहरीला/मीठा) पीते है पिलाए व उनसे दारू नहीं घी- दूध नगद दान में ले | साथ ही जयहिंद ने अपील की कि सभी मतदाता अपना वोट जरुर डाल कर आये चाहे नोटा भी ही क्यों डाले |

इस मौके पर विद्यासागर कौशिक, गोपाल शर्मा ,CP शर्मा, Dr. प्रिंस, अनिल कौशिक , जय किशन मुदगिल , ऋषि प्रकाश , वेद प्रकाश, प्रीतम कौशिक मौजूद रहे

फरीदाबाद की जनता को ‘मोदी की गारंटी’ पर है पूरा विश्वास : कृष्णपाल गुर्जर

 

फरीदाबाद। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि पूर्व की सरकारों में भी सांसद रहे हैं और मेरा दस वर्षीय सांसद कार्यकाल भी आपने देखा है, दूसरे सांसदों के कार्याे और मेरे कार्याे को अपने विवेक रुपी तराजू में तौले, जिसके कार्य ज्यादा हो, उसे अपना समर्थन दे और मैं यह विश्वास के साथ दावा कर सकता ह मैंने दस सालों में फरीदाबाद जिले का इतना विकास किया है, जितना विकास किसी भी सांसद ने आज तक नहीं किया। इसी विकास की बदौलत में आप लोगों के बीच समर्थन मांगने आया हूं और मुझे विश्वास है कि मेरी लोकसभा क्षेत्र की भगवान रुपी जनता भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करके अपनी सहमति की मोहर लगाते हुए लगातार तीसरी बार फरीदाबाद सीट मोदी जी की झोली में डालने का काम करेगी। श्री गुर्जर आज पृथला, पलवल और हथीन विधानसभा क्षेत्रों के गांव करनेरा, फुलवाड़ी, पलवल स्थित मोनार्क हॉल, रत्तीपुर, अहरवां, हथीन, घर्राट, बिद्यावती, कौंडल में आयोजित चुनावी सभाओं में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। 

सभाओं में पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर श्री गुर्जर का स्वागत किया वहीं युवा बिग्रेड बाइकों के काफिले के द्वारा उन्हें सभा स्थल तक लेकर पहुंची, जहां नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भाजपा पार्टी जिंदाबाद, कृष्णपाल गुर्जर जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाकर लोगों ने कृष्णपाल गुर्जर को तीसरी बाद सांसद बनाने का संकल्प लिया। लोगों द्वारा दिए गए समर्थन रुपी आर्शीवाद से गद्गद् कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने दस वर्षाे के कार्यकाल में देश व प्रदेश की दिशा और दशा बदलने का काम किया है, फरीदाबाद जिला भी पिछले दस वर्षाे में विकास की राह पर अग्रसर हुआ है, शहर और या गांव विकास का पहिया चहुंओर बराबर चला है और लोगों को मौलिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षाे मेें पलवल को कनेक्विटी के मामले में देश का पहला शहर बनाया गया है, जिससे यहां औद्योगिक गतिविधियों के साथ-साथ रोजगार में भी बढ़ावा मिला है। 

आज पलवल को केजीपी, केएमपी के अलावा मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे सहित सीधे जेवर एयरपोर्ट के साथ जोड़ा गया है, जिससे यहां आवागमन सुगम बना है और पलवल में एलिवेटिड फ्लाईओवर बनाकर शहर को जाममुक्त करने का काम भी भाजपा सरकार ने ही किया है, पहले यहां घण्टों-घण्टों जाम लगता था, जिससे लोगों को भारी परेशानियां पेश आती थी। इसके अलावा शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में भी पलवल में बड़े आयाम स्थापित किए गए है, दुधौला में जहां देश का पहला स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी बनाई गई है वहीं मेडिकल कालेज की भी घोषणा पलवल में की गई है। श्री गुर्जर ने कहा कि भाजपा राज में सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास दिखता नजर आ रहा है, सभाओं में उमड़ रही भारी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि यहां के लोगों को मोदी की गारंटी पर पूरा विश्वास है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आने वाली 25 मई को कमल के सामने वाला बटन दबाकर देश में फिर से मोदी सरकार बनाने का काम करे ताकि विकास का यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहे। 

इस मौके पर पलवल के विधायक दीपक मंगला, पृथला के विधायक नयनपाल रावत व हथीन के विधायक प्रवीण डागर ने अपने-अपने संबोधनों में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा किए गए विकास कार्याे के बारे में लोगों को बताया और उनसे अपील की कि अगर वह देश और फरीदाबाद को विकास की राह पर अग्रसर रखना चाहते है तो भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करके फिर से कृष्णपाल गुर्जर को सांसद बनाएं ताकि देश में फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन सके। इसके उपरांत भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल में प्राइवेट स्कूल एसो. द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में शिरकत की, जहां निजी स्कूलों के संचालकों ने उन्हें समर्थन देते हुए भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर पलवल भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, हरेंद्र पाल राणा,  गौरव गौतम, सतीश बैंसला, सतबीर पटेल, गिर्राज डागर, भगत सिंह, पवन अग्रवाल, नागेंद्र राणा, सतीश कौशिक सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

किसान की MSP, युवा के रोजगार व व्यापारी की सुरक्षा के लिए कांग्रेस की जीत जरूरी है : महेन्द्र प्रताप

FARIDABAD-LOKSABHA-CONGRESS-CANDIDATE-MAHENDRA-PRATAP-SINGH

फरीदाबाद। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व केबिनेट मंत्री चौधरी महेन्द्र प्रताप सिंह ने आज अपने चुनावी अभियान के तहत एक दर्जन से अधिक चुनावी सभाओं को संबोधित कर लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने जहां पलवल जिले हथीन में बडी जनसभा को संबोधित किया वहीं पलवल के बघौला के अलावा अनाज मंडी ओल्ड फरीदाबाद, सदपुरा, जवाहर कॉलोनी, अनंगपुर, पल्ला, तिलपत व अज्जी कॉलोनी में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उनका जगह-जगह लोगों द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया गया और सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एकजुट हो दोनों हाथ उठाकर ’25 मई-भाजपा गई’ के नारे लगाए।

पलवल जिले के हथीन में पूर्व मंत्री हर्ष कुमार द्वारा आयोजित चुनावी सभा में उपस्थित विशाल जनसैलाब को संबोधित करते हुए कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी चौधरी महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा हिंदु-मुस्लिम एकता व सोहार्द बनाने की बात की है जबकि भाजपा ने जुम्ले फैंक जातिवाद-धर्म व मंदिर की बात कह लोगों की भावनाओं से खेल वोट हथियाने का कार्य किया है। 

उन्होंने कहा कि इस बार यह लड़ाई सिर्फ चुनावी नहीं है बल्कि संविधान व देश को बचाने की भी है। क्योंकि गरीब, दलित व पिछड़ा विरोधी मानसिकता से ग्रस्त भाजपा संविधान को बदलने की बात कह रही है। लेकिन सभी वर्ग मिलकर इस संविधान विरोधी भाजपा को ही बदलने का काम करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने भाजपा के विरुद्ध लडऩे के लिए घोषणापत्र के रूप में सबसे बड़ा हथियार हमें सौंपा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र हर वर्ग की भागीदारी व बीजेपी की हार की गारंटी है। उन्होंने कहा कि

जनसभा में मौजूद हजारों लोगों की हाजरी बता रही है कि आपने भाजपा को हराने का पक्का मन बना लिया है लेकिन इस जोश और  उत्साह को बढाते हुए हम सभी को 25 मई तक पूरी तत्परता व सतर्कता के साथ जमीनी स्तर पर काम करते हुए कांग्रेस की घोषणाओं को घर-घर तक पहुंचाना होगा और वोट की चोट से 36 बिरादरी को एकजुट होकर भाजपा को जवाब देना होगा।  उन्होंने कहा कि एकता, एकजुटता और भाईचारा ही कांग्रेस की जीत का मंत्र है और किसान की एमएसपी, युवा के रोजगार व व्यापारी की सुरक्षा देने के लिए कांग्रेस की जीत जरूरी है।

इस मौके पर सभा के आयोजक पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने कहा कि आज फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार व ईमादारी के बीच चुनावी लडाई है। ऐसे में हमने ईमानदारी को चुनते हुए कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी बाबू महेन्द्र प्रताप सिंह को अपना समर्थन दिया है क्योंकि महेन्द्र प्रताप जी ने पांच बार विधायक और हरियाणा सरकार में केबिनेट मंत्री रहते अपनी बेदाग छवि को दर्शात हुए विकास व रोजगार को बढावा दिया है। उन्होंने जनसभा में मौजूद हजारों की संख्या में लोगों से दोनों हाथ उठवाकर महेन्द्र प्रताप सिंह की जीत दिलाने का आश्वासन दिया।

जनसभा में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड, गोपाल सरपंच, कुमर मैम्बर, रमन सरपंच, अमर चंद, विजय सरपंच,देशराज सरपंच, जोरमल सरपंच, तारा सरपंच, राधाशरण सरपंच,  सुखीराम पटवारी, देशराज सरपंच फुलवाडी, इशराईल सरपंच, शिवराम, रविन्द्र, इरसाद, फकरू, तुल्ली,  विजन सरपंच, रतन सरपंच बढ़ा, संदीप सरपंच, प्रदीप ब्लॉक मैम्बर, जावेद, अशोक सरपंच, अकरम वकील, टेकी पहलवान, शहीद ठेकेदार, सुन्दर सरपंच आदि अनेकों मुख्यरूप से मौजूद थे।