Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Search This Blog

Recent PostAll the recent news you need to know

10 साल पहले बहुत दयनीय थी फरीदाबाद की कॉलोनियों की हालत, अब हुआ बड़ा बदलाव - केपी गुर्जर

Union-Minister-of-State-Krishnapal-Gurjar

फरीदाबाद। आज मोदी सरकार के नाम का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। मोदीजी भारत की जनता को अपना परिवार मानते हैं। यह बात केंद्रीय राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने कही। वह एमआर गार्डन इस्माइलपुर में भाजपा जिला सचिव लालजी मिश्रा द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे। 

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 10 साल पहले फरीदाबाद की कॉलोनियों में नाली, गली, खडंजा नहीं होते थे, लेकिन आज ऐसा नहीं है। हमने पहले सडकें बनाईं, नालियां बनाईं लेकिन फिर बजट मिला तो हमने सीवर और पानी की लाइनों को डालने का काम चल रहा है। 

हम चुनाव के बाद कोई गली सडक़ पक्की किए बिना नहीं छोड़ेंगे। गुर्जर ने कहा कि जो सामने हैं, वह 15 साल मंत्री रहे लेकिन आपके यहां झांकने तक नहीं आए। लेकिन पिछले 10 साल में देश और प्रदेश में बदलाव की बयार है। 

गुर्जर ने कहा कि आज जो विपक्ष में हैं उन्होंने नरेंद्र मोदी की गरीबी का मजाक उड़ाया था कि चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री नहीं बन सकता। तभी गरीबों ने ठान लिया था कि हम अपने चायवाले को ही प्रधानमंत्री बनाएंगे। इसके बाद विपक्ष में आने के बाद भ्रष्टाचारियों ने कहा कि चौकीदार चोर है और देश की जनता ने अपने नेता को और ज्यादा सीटों के साथ देश की बागड़ोर दे दी। 

अब यह फिर मोदी पर हमला कर रहे हैं कि इसका तो परिवार ही नहीं है। मोदी ने कह दिया कि देश की 140 करोड़ जनता ही मेरा परिवार है। और जनता इस बार पिछली बार से भी ज्यादा मतों के साथ नरेंद्र मोदी को देश सौंपने जा रही है। 

इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि आज भारत में लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व चल रहा है क्योंकि भारत दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी है। उन्होंने कहा कि आज मोदीजी के नेतृत्व में देश बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज भारत में सरकारी अस्पताल, एम्स, एयरपोर्ट, कॉलेज, सडक़ें, हाइवे का बहुत तेजी से विकास हुआ है। आज भारत में कनेक्टिविटी की स्पीड को दुनिया देख रही है। हमारे यहां से गुजर रहे मुंबई बड़ौदा हाइवे को देखें, जो विकास की इबारत लिखेगा। 

आज हमारी आगरा कैनाल पर ही दर्जनों पुल बने हैं जिससे ग्रेटर फरीदाबाद की बाकी शहर के साथ कनेक्टिविटी तेज हुई है। इसके साथ ही हमारी सरकार ने सभी कॉलोनियों को एक ही कलम से पास कर दिया है। इनमें विकास कार्यों के एस्टीमेट बन चुके हैं। जिन पर जल्द ही काम होगा। नागर ने कहा कि हमें अमृत योजना के तहत सडक़, बिजली, पानी और सीवर के लिए हजारों करोड़ों रुपयों के विकास कार्य हो रहे हैं। 

हमारे यहां अनेक मॉडल संस्कृति स्कूल और अनेक स्कूलों को अपग्रेड करवा दिया है। हमारे यहां विकास की बयार आई हुई है। उन्होंने लोगों से कहा कि आपने पिछली बार मुझे प्रदेश में सर्वाधिक वोट देकर जिताया था, आज आप उसी प्रकार हमारे उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर को भी सर्वाधिक मतों से जिताकर भेजें। 

इस अवसर पर पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रक्षवाल, रविकान्त भड़ाना एवं राजेश तंवर, सतपाल, विनोद अवाना, पप्पी चेयरमैन, शिशु अवाना, भारती भाकुनी, सुरेंद्र बिधूडी, विजय कसाना, विवेक मिश्रा, सरदार अमरजीत, लोकेश बैंसला, सरदार प्रीतम, मुकेश, मलकीत, जगदीश प्रधान, उत्तम, जयचंद आदि अनेक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

भूपेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में जीतेंगे हरियाणा की सभी 10 सीटें : महेन्द्र प्रताप सिंह


पलवल/फरीदाबाद। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार एवं हरियाणा के पूर्व केबिनेट मंत्री चौघरी महेन्द्र प्रताप सिंह ने रविवार को पलवल जिले की जाट लेंड से चुनाव प्रचार की शुरूआत की। उन्होंने जिले के घोडी-चांदहट गांव में लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 

कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के उपरांत पहली बार पलवल पहुंचे चौघरी महेन्द्र प्रताप सिंह के प्रति लोगों का उत्साह देखने लायक था तथा उन्होंने भूपेन्द्र हुड्डा जिंदाबाद, प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान जिंदाबाद, महेन्द्र प्रताप सिंह जिंदाबाद व दीपेन्द्र हुड्डा के नारों के साथ जहां उनका फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया वहीं पगडी बांधकर अपने खुले समर्थन का भी ऐलान किया।

इस दौरान वह जहां-जहां से भी गुजरे लोगों के हुजूम ने उनका दिल खेलकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने चांदहट गांव स्थित संत रविदास मंदिर में आयोजित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंति समारोह में भी भाग लिया और बाबा साहेब को अपने श्रद्धासुमन भी अर्पित किए।

पूर्व केबिनेट मंत्री चौधरी महेन्द्र प्रताप सिंह ने कांग्रेस का लोकसभा उम्मीदवार घोषित किए जाने पर अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का आभार व्यक्त करते हुए खुलकर कहा कि आज प्रदेश में चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के पक्ष में एक तरफा लहर चल रही है। प्रदेश के लोगों का झुकाव दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, इसका असर लोकसभा चुनावों में भी देखने को मिलेगा।  

हुड्डा के नेतृत्व में फरीदाबाद सहित हरियाणा की सभी दस की दस लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की ऐतिहासिक विजय होगी क्योंकि हरियाणा के लोग आज फिर से चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सरकार के राज को याद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पलवल को जिला बनाने का श्रेय भी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को ही जाता है। आज फरीदाबाद और पलवल जिले में जितनी भी विकास योजनाएं दिख रही हैं वह सब हुड्डा साहब की ही दैन है। 

उन्होंने खुलकर कहा कि उन्हें लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने में भी सबसे ज्यादा सहयोग भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का ही है इसलिए आज हुड्डा जी की बात पर हम सभी एकजुट हो कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर इस लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए अपनी आवाज बुलंद करें। 

उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि वह पांच बार विधायक, मंत्री रहे हैं उन्होंने कभी भी जात-वाद की राजनीति नहीं कि बल्कि हमेशा विकास और भाईचारे को महत्व दिया है, अगर वह सांसद बने तो लोकसभा क्षेत्र में पडने वाले फरीदाबाद और पलवल दोनों जिलों का समान रूप से विकास करेंगे। उन्होंने भाजपा पर भाई भतिजावाद और जात-पात व धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब मोदी के नाम पर काम चलने वाला नहीं है। 

जनता समक्ष चुकी है कि उनका हितैषी कौन है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अब समय आ गया है कि इन जुम्लेबाजों को वोट की चोट से अपनी ताकत का एहसाह कराना होगा क्योंकि आज जहां दोनों जिलों में भ्रष्टाचार का बोल-बाला है वहीं किसान, कामगार, व्यापारी, कर्मचारी, युवा, महिला सहित हर वर्ग अपने आपको ठगा सा  महशूस कर रहा है। उन्होंने लोगों के उम्साह से सरोबार हो खुलकर कहा कि यह चुनाव लोकसभा का है और फिर इसके बार भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री बनाने के लिए विधानसभा चुनाव के लिए भी तैयार रहना होगा।

इस अवसर पर धनसिंह हवलदार, गिर्राज, श्याम मैम्बर, धर्मपाल, देशराज, बालकराम पंच आदि भी मुख्यरूप से मौजूद थे।

अयोध्या में राम मंदिर बना और अब पहरावर में परशुराम मंदिर बनेगा – जयहिंद

naveen-jaihind-rohtak-haryana

जयहिंद सेना प्रमुख डॉ नवीन जयहिंद ने आज जयहिंद सेना कोर की मीटिंग ली | इस मौके पर प्रदेश के अलग -अलग जिलों से सैकड़ों लोग पहुंचे | जयहिंद ने कहा कि 14 अप्रैल को जयहिंद सेना की पहली बैठक हुई थी जिसमे आगे की रणनीति सहित उन सभी मुद्दों पर चर्चा हुई थी जो जनता के भी मुद्दे है | रविवार को ये दूसरी बैठक है जिसमे कोर कमेटी का हर सदस्य ने भाग लिया |

जयहिंद ने कहा कि आगामी 19 मई को पहरावर में भगवन परशुराम जन्मोत्सव मनाया जायेगा और उसके न्योता 36 बिरादरी का भाईचारा 36 बिरादरी को घर -घर दे कर आएगा |देश की सबसे बड़ी अयोध्या भगवान राम और पहरावर में 121 फीट भगवान् परशुराम मंदिर मूर्ति निर्माण की नींव रखी जाएगी | भगवान परशुराम की मूर्ति न्याय, मान-सम्मान और स्वाभिमान की प्रतिक होगी

जयहिंद ने कहा कि 36 बिरादरी के भाईचारे के भाईचारे को न्योता दिया जायेगा और पहरावर पहुंचेगे | 121 लोगों की कमेटी इस जन्मोत्सव का आयोजन करवा रही है  सामाजिक योद्धाओं (36 बिरादरी) के जिन्होंने पहरावर की जमींन के लिए संघर्ष किया को भगवान परशुराम जन्मोत्सव में सम्मानित जायेगा | फरसे दे कर समाज के लिए तन -मन -धन से काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मनित किया जायेगा |

जयहिंद ने साथ ही कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से गैर -राजनीतिक और सामाजिक रहेगा | किसी भी तरह से राजनीतिक बयानबाजी इस कार्यक्रम नहीं होगी |

जयहिंद ने कहा कि इस मौके पर देशी घी का भंडारा किया जायेगा और 36 बिरदारी के लोग प्रसाद गृहण करने पहुंचेगे | सभी कोर कमेटी के सदस्य हर प्रकार से भगवान परशुराम जन्मोत्सव का प्रचार करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों न्योता दे इस जन्मोत्सव को सफल बनायेंगे |

नेताओं के रास्ते नहीं रोको, उन पर सवाल दागो – जयहिंद

जयहिंद ने कहा कि आपके पास वोट मांगने आये नेताओं का रास्ता न रोके सवाल करें उन्होंने पांच साल में बुढ़ापा पेंशन(थारा फूफा जिन्दा है), फैमिली आईडी, बेरोजगारी (बेरोजगारों की बारात), पानी की समस्या, नशे व अपराध की समस्या सहित किन मुद्दों पर आपकी आवाज उठाई  | जब वे आपके पास आये तो उनका न तो रास्ता रोको और न ही उन पर पथराव करो बल्कि अपने मुद्दों पर उनसे सवाल करों | उसकी राजनीति के चक्कर में अपना भाईचारा खराब न करें |

साथ ही जयहिंद ने कहा कि वोट मांगने आए नेताओं को शहर/गांव/मोहल्ले/गली का पानी जैसा आप पानी (जहरीला/मीठा) पीते है पिलाए व उनसे दारू नहीं घी- दूध नगद दान में ले

जयहिंद ने कहा कि पहरावर में लोग अपनी शासन व् प्रशासन से जुडी समस्याओं को लेकर आयेंगे और और उनकी लड़ाई हम लड़ेंगे और समाधान करवाएंगे |

बूथ और पन्ना प्रमुख है भाजपा की ताकत : अजय गौड़

bjp-leader-ajay-gaur-faridabad

फ़रीदाबाद 28 अप्रैल । भाजपा जिला फरीदाबाद की संगठनात्मक बैठक में लोकसभा संयोजक  अजय गौड़ ने कहा कि जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के दम पर फ़रीदाबाद लोकसभा से कृष्णपाल गुर्जर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर इतिहास रचेंगे । बूथ और पन्ना प्रमुख भाजपा की ताकत है व बूथ एवं पन्ना प्रमुखों के माध्यम से फरीदाबाद की एक-एक वोट कमल पर डलवाकर मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनायेंगे ।

लोकसभा फरीदाबाद की चुनावों की तैयारियों के निमित फ़रीदाबाद जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा के नेतृत्व में फरीदाबाद जिला संगठन की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें लोकसभा संयोजक अजय गौड़ ने भाजपा फ़रीदाबाद के जिला पदाधिकारियों, विधानसभा प्रभारियों, विधानसभा संयोजकों, बी.एल.ए-1 भाजपा मंडल प्रभारियों, भाजपा मंडल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रबंधन और बूथ प्रबंधन के कार्य की समीक्षा की और संगठनात्मक विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा की । 

बैठक में जिला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा एवं मनोज वशिष्ठ,  वरिष्ठ भाजपा नेत्री नीरा तोमर, पूर्व जिला महामंत्री मूलचन्द मित्तल एवं आर एन सिंह,  चेयरमैन हुकम सिंह भाटी, प्रदेश प्रवक्ता बिजेन्द्र नेहरा, वरिष्ठ भाजपा नेता टिपरचन्द शर्मा, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव अलावलपुर आदि मुख्य तौर पर उपस्थित रहे ।

बैठक में फरीदाबाद लोकसभा संयोजक अजय गौड़ ने कार्यकर्ताओं को ‘बूथ जीता, चुनाव जीता’ का पाठ पढाया और बूथ समिति, पन्ना प्रमुख और त्रिदेव के माध्यम से बूथों को सशक्त करने,  माइक्रो बूथ मैनेजमेंट, चुनाव मैनेजमेंट आदि महत्वपूर्ण संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा की । अजय गौड़ ने कहा कि बूथ व पन्ने तक के सभी कार्यकर्ताओं को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम घर नहीं बैठेंगे और 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मत पेटी के अंदर एक-एक वोट कमल पर डलावायेंगे । 

जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और कहा कि लोकसंपर्क के माध्यम से कार्यकर्ता बूथ पर घर घर जाकर वोट के सत्यापन का कार्य करें और बूथ की व्यूह रचना मजबूत करते हुए  आगामी 25 मई को एक एक वोट कमल पर पड़े, यह सुनिश्चित करें । 

बैठक में जिला उपाध्यक्ष अनिल नागर, पंकज रामपाल, पंकज सिंगला, सुखबीर मलेरना, लक्ष्मण तंवर, जिला सचिव पंकज सिवाल, गोल्डी अरोड़ा, जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, योगेश तेवतिया, हरेन्द्र भड़ाना, मंडल अध्यक्ष  अनुराग गर्ग, पवन चौधरी, वीरेन्द्र यादव, कुलदीप साहनी, लक्ष्यवर्धन सिंह, नीरज मित्तल, सतेन्द्र पाण्डेय, अमित आहूजा, कमल शर्मा, कैलाश वशिष्ठ, गजेन्द्र वैष्णव, संदीप भड़ाना, संजय अरोड़ा, सह कार्यालय सचिव सचिन गुप्ता, शिवम रतन  आदि उपस्थित रहे । 

कांग्रेस के 70 सालों पर भारी रहा मोदी सरकार के 10 वर्षाे का कार्यकाल : कृष्णपाल गुर्जर

Faridabad-BJP-Lok-Sabha-candidate-Krishnapal-Gurjar

फरीदाबाद। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि मोदी सरकार का दस सालों का कार्यकाल कांग्रेस के 70 सालों पर भारी है, इन दस सालों में गरीब, दलित, पिछड़े सहित हर वर्ग के हितों के लिए कार्य किए गए है। मोदी सरकार ने न केवल देश को मजबूत किया बल्कि लोगों को भी आर्थिक रुप से सुदृढ़ बनाकर समाज की मुख्यधारा से जोडऩे का काम किया है। गुर्जर बल्लभगढ़ विधानसभा की कुंदन कालोनी में समाजसेवी भारत भूषण द्वारा आयोजित विजय संकल्प सम्मेलन में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। 

विजय संकल्प सम्मेलन में उपस्थित हजारों लोगों ने हाथ उठाकर कृष्णपाल गुर्जर का अभिवादन किया और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। 

लोगों को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने दस वर्षाे में देश व प्रदेश की दिशा और दशा बदलने का काम किया है, फरीदाबाद जिला भी पिछले दस वर्षाे में विकास की राह पर अग्रसर हुआ है, शहर और या गांव विकास का पहिया चहुंओर बराबर चला है और लोगों को मौलिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत रही है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में योजनाबद्ध तरीके से शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास किया जा रहा है, पिछले 10 सालों में फरीदाबाद की जनता को बिजली, पक्की सडक़, सिवरेज, मीठे पानी की सप्लाई और इंटर लाकिगं टाइलों से बनाई गई गलियां सहित तमाम मूलभूत विकास कार्यों की सौगात मिली हैं और केंद्र व प्रदेश सरकार ने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आने वाली 25 मई को कमल के सामने वाला बटन दबाकर देश में फिर से मोदी सरकार बनाने का काम करे ताकि विकास का यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहे। सभा में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा दस वर्षाे में किए गए विकास कार्याे का ब्यौरा प्रस्तुत किया और लोगों से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के समर्थन में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। 

कार्यक्रम के आयोजक भारत भूषण ने चौ. कृष्णपाल गुर्जर को सनातनी गदा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया। उन्होंने सभा में आये सभी गणमान्य लोगों का आभार जताते हुए कहा कि इस बार चौ. कृष्णपाल गुर्जर को दस लाख वोटों के अंतर से जिताकर नया कीर्तिमान रचने का काम करेंगे और इस कार्य में बल्लभगढ़ विधानसभा के लोग बढ़चढक़र मतदान करके मोदी जी के हाथों को मजबूत करेंगे।  

इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला सुशासन प्रमुख रमेश भारद्वाज, पुष्पेंदर सनातनी, अजय यादव, सोनू शर्मा, विक्की कौशिक, राजकुमार राणा, मेजर जय चंद, सुन्दर सिंह ठाकुर (शौर्य चक्र विजेता), मनोज चौधरी, चौ. श्रवण, संत हुड्डा , कुंदन परिवार, सुरेंदर राणा, कीर्तन मंडली सेक्टर-3/आदर्श नगर, विक्रम जाखड, शुरवीर दीवान, रमेश लोहिया, लक्ष्मण राणा, मूलचंद पवार , फकरुद्दीन , सांगवान , देवपाल भाटी, डा. राजू सेन, ज्ञानपाल खटाना, संजय सैनी, श्री भगवान , रघुनाथ मास्टर , सतीश शर्मा व समस्त टीम मौजूद रही। 

संदिग्ध लोगों व स्थानों पर रखें कड़ी नजर : CP राकेश कुमार आर्य

CP-Rakesh-Kumar-Arya-Faridabad

फरीदाबाद, 28 अप्रैल।  जिलाधीश ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्तर पर अधिकारी फ्रंट में आकर माइक्रो लेवल तक इंटेलिजेंस बढ़ाए और सीआईडी के इनपुट पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें। 

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह और पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने लोकसभा चुनाव में अवैध शराब तस्करी और जीएसटी चोरी के तमाम  बिंदुओं बारे सभी अधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक  समीक्षा बैठक की।

जिला निर्वाचन विक्रम सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के  दौरान शराब तस्करी के अपराध से सम्बन्धित जो भी केस आते हैं, उन केसों में और तीव्रता लाए, इस दिशा में सभी विभाग आपसी तालमेल करके कार्य करें। जिला में अवैध शराब सप्लाई करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी भी स्थान पर अवैध रूप से शराब की सप्लाई न हो। 

समय-समय पर अवैध शराब ठेकों पर रिकॉर्ड की भी जांच करें। जिले में जीएसटी की चोरी न हो और अवैध शराब न मिले। अगर कहीं भी अवैध शराब पाई गई तो संबंधित लोगों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। आयोग की ओर से सख्त निर्देश है कि इस मामले में कोताही बरतने वाले संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाए। सभी जिलों में प्रमुख मार्गों पर नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने  बताया कि आबकारी विभाग द्वारा जिला में भाटी माईन मांगर, सूरजकुंड, बदरपुर बॉर्डर, दुर्गा बिल्डर के सामने, बसंतपुर और छांयसा में छह नाके लगाए गए हैं। इन नाकों पर 8-8 घंटे के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद जिला में अवैध रूप से शराब सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने पुलिस विभाग से मौजूद सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपनी इंटेलिजेंस को बड़ा कर अवैध शराब ले जाने वालों को पकड़ने में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस विभाग को इनोवेटिव एप्रोच के साथ सोचना होगा, जिससे अवैध रूप से शराब सप्लाई को रोका जा सके। 

जिले के सीमावर्ती चेक पोस्ट पर छोटे से बड़े वाहनों की चेकिंग करते हुए विशेष जब्ती अभियान चलाएं। अवैध कैश, अवैध शराब की तस्करी पर विशेष ध्यान देते हुए नियमानुसार कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि संदिग्ध लोगों व स्थानों पर कड़ी नजर रखते हुए जिले में अवैध शराब की सप्लाई को रोकने में सजगता रखनी है।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आनंद शर्मा, डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा, डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर, डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह, डीसीपी बल्लभगढ़ अनिल कुमार, एसडीएम बड़खल अमित मान,  एसडीएम फरीदाबाद शिखा, नगराधीश अंकित कुमार, डीईटीसी एक्साईज, एआरओ सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद थे।

SDM शिखा अंतिल ने किया L-1 में शराब स्टोक का औचक निरीक्षण

SDM-SHIKHA-ANTIL-FARIDABAD

फरीदाबाद, 28 अप्रैल। उपमंडलाधीश शिखा अंतिल ने जिलाधीश विक्रम सिंह के दिशा-निर्देश पर शनिवार सायं आगरा मार्ग बनाए गए एल-1 में शराब स्टोक का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों को  दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए शराब के स्टॉक की पूरी निगरानी रखना सुनिश्चित करें। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध शराब तस्करी पर पूरी निगरानी रखना सुनिश्चित करें।

हरियाणा के मुख्य सचिव ने अवैध शराब तस्करी पर कार्रवाई तेज करने के दिए निर्देश

Haryana-Chief-Secretary-TVSN-Prasad

फरीदाबाद, हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने शनिवार  को गुरुग्राम से आयोजित वीसी के माध्यम से उपायुक्तों व आबकारी एवं कराधान विभाग के  अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार प्रदेश में अवैध शराब तस्करी पर पूर्णतया पाबन्दी सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश दिए। 

मुख्य सचिव ने जिलावार प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को शराब तस्करी से जुड़ी शिकायतों समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर सीआईडी के एडीजीपी आलोक मित्तल हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल व अन्य उच्च अधिकारी गण वीसी के जरिये  मौजूद रहे।

वी.सी. की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने अवैध शराब तस्करी के तमाम  बिंदुओं बारे विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने  सभी उपायुक्तों को कहा कि वे जिला स्तर पर बैठक लेना सुनिश्चित करें और लोक सभा चुनाव में  आदर्श आचार संहिता के  दौरान शराब तस्करी के अपराध से सम्बन्धित जो भी केस आते हैं, उन केसों में और तीव्रता लाए, इस दिशा में सभी विभाग आपसी तालमेल करके  कार्य करें। उन्होंने इस दौरान जिलावार अवैध शराब तस्करी पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने वीसी के जरिये बताया कि जिला में अवैध शराब सप्लाई करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी भी स्थान पर अवैध रूप से शराब की सप्लाई न हो इसके लिए आबकारी विभाग द्वारा छः स्थानों पर नाके लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 

चुनाव के दौरान अवैध शराब पर पाबंदी लगाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों व सभी रिटर्निंग अधिकारियों की मीटिंग भी निरन्तर  ली जा रही है । मीटिंग में पुलिस विभाग के अधिकारी भी शामिल किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि  आबकारी विभाग द्वारा जिला में भाटी माईन मांगर, सूरजकुंड, बदरपुर बॉर्डर, दुर्गा बिल्डर के सामने, बसंतपुर और छांयसा में छह नाके लगाए गए हैं। इन नाकों पर 8-8 घंटे के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि चैकिंग अभियान के दौरान चेकिंग टीमों द्वारा 8,447 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। 

इस शराब का मूल्य 27 लाख रुपये आंका गया है। वहीं इन मामलों में 233 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद जिला में शराब सहित 73 लाख रुपये के असेट्स सीज किए गए हैं। इनमें 21 लाख रुपये की नकदी भी शामिल है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में ही 414 गाडिय़ों की चैकिंग की गई है।

जिला निर्वाचन विक्रम सिंह ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद जिला में अवैध रूप से शराब सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वीसी के उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा  सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध शराब ले जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। 

उन्होंने एडीसी, एसडीएम व सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भी अपने-अपने क्षेत्रों में चैकिंग अभियान तेज रखें। बता दें कि जिला फरीदाबाद में अवैध शराब तस्करी के चैकिंग अभियान के तहत 8,447 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। पकड़ी गई इस शराब का मूल्य  लाखों रुपये है।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आनंद शर्मा, सीईओ जिला परिषद सतबीर मान,  एसडीएम फरीदाबाद शिखा, नगराधीश अंकित कुमार, डीईटीसी एक्साईज सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

फरीदाबाद में 1570 बूथों पर होगा मतदान, महिलाओं के लिए बनाए गए हैं पिंक बूथ

dc-vikram-singh-faridabad-dipro

फरीदाबाद, जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि मतदाताओं की शिकायतों के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर अब तक आई 2238 शिकायतों का समाधान किया गया है। अधिकतर शिकायतें मतदाताओं के एड्रेस बदलवाने से सम्बन्धित आई हैं। इसके अलावा नए वोट बनवाने के लिए तथा अन्य शिकायतों का भी समाधान किया गया है। 

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करने आमजन सहयोग करें। जिला फरीदाबाद  में 1570 बूथों पर मतदान होगा। वहीं महिलाओं के लिए पिंक बूथ भी बनाए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप अभियान भी निरन्तर चलाया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए जिला में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के माध्यम से लोगों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। चुनाव से संबंधित शिकायत के लिए 1950 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। 

जिसके जरिये बेहतर प्रस्तुति देकर 2237 शिकायतों का निपटान भी करवाया गया है। उन्होंने जिला के सभी नागरिकों से आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि 26 अप्रैल तक नए वोट बनाने की प्रक्रिया चलाई गई, इस दौरान एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले प्रत्येक युवाओं के वोट बनाए गए। ताकि वह लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सकें।

जिला निर्वाचन ने आगे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के लिए अधिसूचना 29 अप्रैल सोमवार को जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों की  नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी,जबकि छ: मई को नामांकन की अंतिम तारीख है। सात मई को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। नौ मई को प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि 25 मई शनिवार को मतदान होगा। वहीं चार जून मंगलवार को मतगणना होगी।

उन्होंने बताया कि जिला फरीदाबाद में 1570 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें  पिंक बूथ हैं, जो कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक है।

बुजुर्गों और दिव्यांगजन मतदाताओं  के लिए यह है खास व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा भी दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाता, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा दी गई है। 

इसके अलावा मतदान के समय कोविड-19 से संक्रमित मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें फार्म-12 डी अपने बीएलओ को देना होगा। उसके बाद उनको पोस्टल बैलेट जारी किया जाएगा। उन्होंने आगे  कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि पोस्टल बैलेट की श्रेणी में आने वाले हर मतदाता के पास फार्म 12-डी भेजा जाएगा I नागरिकों को मतदान में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा I

जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में बनाए गए भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार टोल फ्री नम्बर 1950 की सेवा गत 17 मार्च को कर दी गई थी। जहां यह टोल फ्री नम्बर 1950 24×7 नियमित रूप अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। टोल फ्री नंबर 1950 पर 18 मार्च को 65, 19 मार्च को 22, 20 मार्च को 86, 21मार्च को 57, 22 मार्च को 56, 23 मार्च को 36, 24 मार्च को 23, 25 मार्च को 11, 26 मार्च को 66, 27 मार्च को 53, 28 मार्च को 47, 29 मार्च को 37, 30 मार्च को 36 और 31मार्च को 13 शिकायतों का निपटान किया गया है। 

इसी प्रकार 1अप्रैल को 72, 2अप्रैल को55, 3अप्रैल को 65, 4अप्रैल को 44, 5 अप्रैल को 53, 6 अप्रैल को 38, 7अप्रैल को 35, 8 अप्रैल को40, 9 अप्रैल को 53, 10 अप्रैल को 44, 11 अप्रैल को 34, 12 अप्रैल को 52, 13 अप्रैल को 36, 14 अप्रैल को 42, 15 अप्रैल को 46, 16 अप्रैल को 54, 17 अप्रैल को 47, 18 अप्रैल को 54, 19अप्रैल को 97, 20अप्रैल को 71, 21अप्रैल को 66, 22अप्रैल को 71, 23 अप्रैल को 48, 24अप्रैल को 74, 25 अप्रैल को 67, 26 अप्रैल को 206 और आज शनिवार 27 अप्रैल को अब तक 32 शिकायतों का निपटान किया गया है।

यशवीर डागर के कालेज RITM पहुंचीं इन 74 कंपनियों ने दी 529 युवक-युवतियों को नौकरी

 

पलवल। जिला के गांव सेवली स्थित रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में तीसरी बार रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला में 74 कम्पनियों ने भाग लिया। रोजगार मेला

के किये करीब 2000 बच्चो ने रजिस्ट्रेशन कराया था। मेला में विभिन्न कंपनियों ने 529 युवक-युवतियों को नौकरी के लिए चुना गया। नौकरी मिलने के बाद युवक-युवतियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। मेला की सबसे खास बात यह रही कि इसमें केवल

रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के नही बल्कि दूसरे कॉलेज से आए बच्चों को भी रोजगार मिला। रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के एमडी यशवीर डागर ने बताया कि उनका मकसद केवल बच्चो को शिक्षित करना नहीं बल्कि उनके लिए रोजगार की व्यवस्था करना भी है। और इसी उद्देश्य को लेकर कॉलेज आगे बढ़ रहा है। रूलर एरिया होने के बाद भी यहां पर कंपनियों को अच्छी साइकिल वाले बच्चे मिलते हैं। उनकी कॉलेज के ही नहीं बल्कि दूसरे कॉलेजों के बच्चों की एंट्री भी इस रोजगार मेले में निशुल्क की जाती है ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को रोजगार मिल सके। इससे पहले आयोजित हुए दो रोजगार मेलों में भी हजारों बच्चों को रोजगार मिल चुका है। उन्होंने कहा कि वह लगातार इसी तरह से प्रयास करते रहेंगे। रोजगार मेले में आने वाली सभी कंपनियां बेहद महत्वपूर्ण है। जिन कंपनियों में जाने का बच्चों का सपना होता है वह कंपनियां खुद यहां पर बच्चों का इंटरव्यू करने के लिए आते हैं। रोजगार मेले में चयनित हुए युवक -

युवतियों ने कहा कि इस तरह की प्रयास होते रहनी चाहिए ताकि रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर बच्चों को मिले


 रोजगार मेले में भाग लेने वाली कम्पनिया


1. बजाज मोटर्स डिप्लोमा

2. PICL (बीटेक, एमटेक, डिप्लोमा सभी)

3. एपेक्स प्लास्टिक लिमिटेड (आईटीआई/डिप्लोमा)

4. पेटीएम (12वीं, कोई भी स्नातक)

5. रिलायंस निप्पॉन (कोई भी स्नातक)

6. नवसिखुआ दुनिया (कोई भी स्नातक बीबीए/एमबीए

7. एफ1 इंफो सॉल्यूशन एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (12वीं, डिप्लोमा)

8. केबल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (डिप्लोमा)

9. यूनाइटेड लाइनर(12वीं, डिप्लोमा(सीएस),बीसीए)

10. गुडइयर (बीएससी)

11. कंदर्व मैनेजमेंट लिमिटेड (स्नातक/पीजी) एमबीए

12. इंडिया मार्ट (स्नातक)

13. निवेश बैंकिंग के लिए इम्पर्टिकस लिमिटेड (स्नातक, एमबीए)

14. आईसीआईसीआई बैंक (50% के साथ कोई भी स्नातक)

15. एक्सिस बैंक (50% के साथ कोई भी स्नातक)

16. उत्कर्ष बैंक (12वीं पास, स्नातक)

17. जन लघु वित्त बैंक (50% के साथ कोई भी जी)

18. मुथूट फाइनेंस (कोई भी स्नातक)

19. महिंद्रा फाइनेंस केवल महिलाओं के लिए (कोई भी स्नातक 50%)

20. एचडीएफसी बैंक (कोई भी स्नातक 50%)

21. एयू लघु वित्त बैंक (स्नातक और स्नातक)

22. एसबीआई (12वीं, स्नातक)

23. इएनेर्गिज़र (स्नातक,पीजी)

24. ब्लिंकइट (10वीं से स्नातक तक)

25. आशी ग्लास इंडिया लिमिटेड (10वीं से बीटेक)

26. वकील पैनल (स्नातक, एमबीए)

27. स्पार्क मिंडा (डिप्लोमा, बीटेक)

28. मैक्सॉप (इंजीनियर)

29. जीएमआर ग्रुप एयरपोर्ट(स्नातक)

30. सांक्यू इंडिया लॉजिस्टिक्स (सिविल)

31. टेक्निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड (बीटेक)

32. टाटा स्टारबक्स

33. टाटा कॉपर (सेल्स एक्जीक्यूटिव)

34. वॉयस पावर लिमिटेड

35. अमृत उद्योग लिमिटेड (बिक्री कार्यकारी)

36. डी-मार्ट( कक्षा 10 से......सभी)

37.फ़ोन पे ( कक्षा 10 से......सभी)

38.एयरटेल ( कक्षा 10 से......सभी)

39. स्विगी ( कक्षा 10 से......सभी)

40.रिबेल फ़ूड ( कक्षा 10 से......सभी)

41.देवियानी  ( कक्षा 10 से......सभी)

42.केएफसी ( कक्षा 10 से......सभी)

43.फ्लिपकार्ट (10वीं से स्नातक तक)

44.जेबीएम ग्रुप (डिप्लोमा मैकेनिकल/आईटीआई)

45. आरवीएम सीएडी (एमबीए, सोशल मीडिया)

46. ​​आरएसपीएल (बीटेक/डिप्लोमा/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/केमिकल)

47. जॉब आईक्यू (आईटी, सीएस)

48.रेकॉन्स पावर लिमिटेड (डिप्लोमा/बीटेक)

49.प्रणव विकास(डिप्लोमा)

50.विक्टोरा(डिप्लोमा)

51.हरियाणा वायर्स लिमिटेड (ऑपरेटर प्रशिक्षु इंजीनियर)

52.मुसाशी (डिप्लोमा पॉलिटेक्निक (प्रोडक्शन ऑटोमोबाइल)

53.सनफ्लेम (डिप्लोमा,बीटेक)

54.विकास ग्रुप (डिप्लोमा बीटेक)

55 रबर हाइड्रोलिक्स लिमिटेड (इलाज ऑपरेटर)

56- एमसीएम प्राइवेट लिमिटेड (आईटीआई डिप्लोमा बीटेक ईसीई इलेक्ट्रिकल)

57- पैडगेट इंडिया लिमिटेड (आईटीआई डिप्लोमा बीटेक ईसीई इलेक्ट्रिकल)

58 माउंट टैलेंट कंसल्टिंग प्राइवेट (10वीं, 12वीं डिप्लोमा (फ्रेशर))

59 वोडाफोन (10 से स्नातक)

60 सैमसंग (10 से स्नातक)

61 सांक्यू इंडिया इंजीनियरिंग (सिविल)

62 ग्रोज़ टूल्स गुड़गांव (डिप्लोमा)

63 मैजिकपिन (12वीं, स्नातक, एमबीए सेल्स एवं मार्केटिंग

64 बॉस्को (स्नातक, डिप्लोमा)

65 इंडिया जापान लाइटिंग प्राइवेट (इलेक्ट्रिकल)

66 एनएचके स्प्रिंग इंडिया (सिविल)

67 जेएनएस उपकरण (सिविल, मैकेनिकल)

68 ग्लोबल ऑटोटेक लिमिटेड ग्रेटर नोएडा

69. पूजा इंटरप्राइजेज (आईटीआई डिप्लोमा)

 70. जेएफसीसी सिलेंडर लिमिटेड (इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स)

71. जेपीएम लिमिटेड गुड़गांव (डिप्लोमा/आईटीआई)

72.यूकेबी इलेक्ट्रॉनिक नोएडा (इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स)

73.ईकॉम लिमिटेड (लॉजिस्टिक्स)

74.बिलसाही(बीटेक)